ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3 दिन की मजबूती पर लगा ब्रेक; मेटल, बैंकिंग से टूटा बाजार

सेंसेक्स 0.34% या 208 अंक टूटकर 61,774 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 12 में बिकवाली हुई.
BQP HindiBQ डेस्क
09:36 PM IST, 24 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

Adani Enterprises शॉर्ट टर्म - ASM फ्रेमवर्क में

बुधवार को NSE और BSE ने अदाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क में डाला.

17 मार्च को शेयर ASM फ्रेमवर्क से निकाला गया था.

Source: NSE, BSE Circular

ADVERTISEMENT

अमेरिकी बाजार में गिरावट

बुधवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.1% की गिरावट के साथ 33,021 पर कारोबार

  • S&P में 0.50% की गिरावट के साथ 4,123 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.61% की गिरावट के साथ 12,486 पर कारोबार

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

FII ने की 1,186 करोड़ रुपये की खरीदारी

बुधवार को FII ने 1,186 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 301 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

ADVERTISEMENT

वियतनाम में $3 बिलियन का निवेश करेगा Adani Ports

मंगलवार को अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के CEO करण अदाणी ने वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की.

अदाणी पोर्ट्स वियतनाम में पोर्ट्स के इकोसिस्टम को बेहतर करने के साथ विंड पावर और सोलर पावर में कुल $3 बिलियन का निवेश करेगा.

Source: Vietnam Government Statement

ADVERTISEMENT

Nykaa Q4 FY23 (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 8.56 करोड़ रुपये से घटकर 2.41 करोड़ रुपये (7.6 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • आय 973.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,301.73 करोड़ रुपये (1,350.99 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA 38.52 करोड़ रुपये से बढ़कर 70.70 करोड़ रुपये (70.7 करोड़ रुपये का अनुमान)

  • EBITDA मार्जिन 4% से बढ़कर 5.4% (5.2% का अनुमान)

Source: Exchange filing

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT