ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद, अदाणी एंटरप्राइजेज 13% उछला

सेंसेक्स 0.03% या 18 अंक चढ़कर 61,980 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.
BQP HindiBQ डेस्क
09:54 PM IST, 23 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

24 मई को होने वाली अदाणी ग्रीन की बोर्ड मीटिंग रद्द

शुक्रवार को अदाणी ग्रीन ने 24 मई को होने वाली बोर्ड बैठक रद्द करने की जानकारी दी.

कंपनी ने 24 मई को फंड जुटाने को लेकर बोर्ड बैठक करने का निर्णय लिया था.

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

Biocon - Q4 FY2023-कंसोलिडेटेड (YoY)

  • आय 2,409 करोड़ रुपये से 57% बढ़कर 3,773 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 239 करोड़ रुपये से 31% बढ़कर 313 करोड़ रुपये

  • EBITDA 592 करोड़ रुपये से 69% बढ़कर 997 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 24.6% से बढ़कर 26.4%

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिकी बाजार में गिरावट

मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

  • डाओ जोंस में 0.35% की गिरावट के साथ 33,170 पर कारोबार

  • S&P में 0.3% की गिरावट के साथ 4,180 पर कारोबार

  • नैस्डेक में 0.35% की गिरावट के साथ 12,672 पर कारोबार

ADVERTISEMENT

JSW Energy Q4 FY23 (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 2,440.68 करोड़ रुपये से 9.39% बढ़कर 2,669.97 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 877.44 करोड़ रुपये से % घटकर 282.03 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1,131.73 करोड़ रुपये से 34.14% घटकर 745.32 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 46.37% से घटकर 27.91%

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

FII ने की 183 करोड़ रुपये की खरीदारी

मंगलवार को FII ने 183 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 397 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Source: NSE

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT