गुरुवार को कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलोत ने CM-डेजिग्नेट सिद्धारमैया और डिप्टी CM-डेजिग्नेट DK शिवकुमार को सभी सदस्यों के साथ शपथग्रहण के लिए बुलाया. शपथग्रहण 20 मई को दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरावा स्टेडियम (Kanteerava Stadium) में होगा.Source: PTI.गुरुवार को लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने जानकारी दी कि 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होगा. इस नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.Source: PTI.गुरुवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है.डाओ जोंस 0.28% की गिरावट के साथ 33,326 पर कारोबारS&P में 0.17% की गिरावट के साथ 4,151 पर कारोबारनैस्डेक 0.18% की मजबूती के साथ 12,524 का कारोबार.आय 2,057.6 करोड़ रुपये से 6% बढ़कर 2,184.3 करोड़ रुपयेमुनाफा 259 करोड़ रुपये से 8% बढ़कर 279 करोड़ रुपयेEBITDA 417 करोड़ रुपये से 8% बढ़कर 451 करोड़ रुपयेमार्जिन 20.3% से बढ़कर 20.7%Source: Exchange filing.RBI ने जानकारी दी है कि 19 मई यानी कल से 50,000 करोड़ रुपये 14 दिवसीय वैरिएबल रेट रेपो ऑक्शन आयोजित करेगा. Source: RBI.गुरुवार को FII ने 970 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 850 करोड़ रुपये की बिकवाली की.Source: NSE.गुरुवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने मेहुल चौकसी को गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में धोखाधड़ी केस में 5.35 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा. SEBI ने 15 दिन के अंदर पैसा जमा न कर पाने की स्थिति में संपत्ति और खातों की कुर्की की चेतावनी दी.Source: PTI.गुरुवार को फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म एयरपे (Airpay) ने ONDC को जॉइन किया. कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि एयरपे 36 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के 561 जिलों और 7,000 गांवों के 6 करोड़ लोगों के बीच एक्टिव है.Source: PTI.गुरुवार को S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने भारत की लॉन्ग टर्म सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'BBB-' कियाइसके साथ ही आउटलुक स्टेबल किया. स्टेबल आउटलुक कमजोर फिस्कल सेटिंग्स में मजबूत इकोनॉमी और रेवेन्यू ग्रोथ में बढ़त को दर्शाता है.Source: S&P Global Settings.इंटरग्लोब एविएशन Q4 FY23 (YoY)घाटे से मुनाफे में आई कंपनी1,681.8 करोड़ रुपये घाटे के बदले 919.2 करोड़ रुपये मुनाफा ( 1,022 करोड़ रुपये मुनाफा का अनुमान)आय 8,020.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 14,160.6 करोड़ रुपये (13,909 करोड़ रुपये का अनुमान)EBITDAR 171.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,966.5 करोड़ रुपयेमार्जिन 2.1% से बढ़कर 20.9%.InterGlobe Aviation Q4 Results: घाटे से मुनाफे में आई इंडिगो, लेकिन नतीजे अनुमान से कमजोर.गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे कमजोर होकर 82.59 रुपये पर बंद हुआ.बुधवार को ये 82.39 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार ने शुरुआत तो मजबूती के साथ की, लेकिन बढ़ते वक्त के साथ बाजार मजबूती को संभाल नहीं पाया और बंद होने तक धराशायी हो गया. सेंसेक्स 0.21% या 129 अंक टूटकर 61,432 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही..निफ्टी 0.28% या 52 अंक टूटकर 18,130 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.TOP GAINERSबजाज फाइनेंस (+1.26%)कोटक बैंक (+0.96%)भारती एयरटेल (+0.90%)ICICI बैंक (+0.76%)एशियन पेंट्स (+0.54%)TOP LOSERSडिविस लैब (-3.5%)अदाणी पोर्ट्स (-2.87%)SBI (-2.06%)ITC (-1.85%)टाइटन (-1.47%) .बैंकिंग ने बाजार को संभालने की कोशिश की और निफ्टी बैंक 0.12% चढ़ा. बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली रही. रियल्टी सबसे ज्यादा 2.37% तक टूटा. FMCG में बिकवाली रही और सेक्टर 1.1% टूटकर बंद हुआ..आय 17,754.02 करोड़ रुपये से 7% बढ़कर 19,058.29 करोड़ रुपयेमुनाफा 4,195.69 करोड़ रुपये से 23% बढ़कर 5,175.48 करोड़ रुपयेEBITDA 5,599.4 करोड़ रुपये से 18% बढ़कर 6,624 करोड़ रुपयेमार्जिन 31.5% से बढ़कर 34.8%Source: Exchange filing.ITC Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 23% बढ़ा.गुरुवार को वेदांत फैशंस (Vedant Fashions) के शेयरों में 1.34% की मजबूती है और शेयर 1,263 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 5.9% तक चढ़ा, जो 12 अप्रैल के बाद सबसे बड़ी इंट्राडे मजबूती है.कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 9 एनालिस्ट में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.आपको बता दें कि रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट ने बतौर प्रमोटर कंपनी के 9.88% शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचने का फैसला किया है. 18 से 19 मई तक बोली के लिए लगने वाले इस शेयर का ऑफर प्राइस 1,161 रुपये तय किया गया है.Source: Bloomberg, Exchange filing.गुरुवार को JSW स्टील शेयर में 0.24% की गिरावट है और ये 693.4 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 32 एनालिस्ट में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 8 ने होल्ड करने और 17 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.NII 31,198 करोड़ रुपये से बढ़कर 40,393 करोड़ रुपये (YoY)मुनाफा 9,114 करोड़ रुपये से 16,694 बढ़कर करोड़ रुपये (YoY)ग्रॉस NPA 3.14% से घटकर 2.78% (QoQ)नेट NPA 0.77% से घटकर 0.67% (QoQ)Source: Exchange filing.SBI Q4 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 83% बढ़ा.यूरोपीय बाजार गुरुवार को मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. UK के FTSE में 0.64% की मजबूती के साथ 7,772 पर कारोबारजर्मनी के DAX में 1.68% की मजबूती के साथ 16,216 पर कारोबारफ्रांस के CAC में 1.04% की मजबूती के साथ 7,476 पर कारोबार.आय 3,806 करोड़ रुपये से 32% बढ़कर 5,011 करोड़ रुपयेमुनाफा 397 करोड़ रुपये से 25% घटकर 297 करोड़ रुपयेEBITDA 660 करोड़ रुपये से 99% बढ़कर 1,314 करोड़ रुपयेमार्जिन 17.3% से बढ़कर 26.2%Source: Exchange filing.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के पुरी में आज देश की 17वीं और राज्य की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही PM मोदी ने 8200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. वंदे भारत को लेकर PM मोदी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आधुनिक भारत का प्रतीक है और न्यू इंडिया अपनी टेक्नोलॉजी का निर्माण कर रहा है, साथ ही देश के अलग अलग हिस्से तक पहुंच रहा है.Source: PTI.वीकली एक्सपायरी पर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 0.24% या 146 अंक चढ़कर 61,706 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है..निफ्टी 0.15% या 27 अंक चढ़कर 18,209 पर कारोबार कर रहा है. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली है.चढ़ने वाले शेयरबजाज फाइनेंस (+1.31%)भारती एयरटेल (+1.14%)ICICI बैंक (+0.98%)इंफोसिस (+0.71%)हीरो मोटोकॉर्प (+0.7%)गिरने वाले शेयरडिविस लैब (-2.88%)डॉक्टर रेड्डीज (-1.62%)अदाणी पोर्ट्स (-1.4%)ग्रासिम (-1.33%)सनफार्मा (-1.1%).रियल्टी फिलहाल 2.17% टूटकर कारोबार कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी 0.6% चढ़ा है..कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का ऐलान हो गया है. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने औपचारिक ऐलान करते हुए कहा कि सिद्धारमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री होंगे और डिप्टी CM DK शिवकुमार होंगे. DK शिवकुमार साल 2024 तक कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे..Karnataka New CM: सिद्धारमैया होंगे मुख्यमंत्री, DK शिवकुमार डिप्टी CM, 20 मई को होगा शपथग्रहण.टीमलीज सर्विसेज के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. नतीजे के बाद शेयरों पर दबाव दिख रहा है. फिलहाल 2% फिसलकर 2,264.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.टीमलीज सर्विसेज Q4 FY23 (कंसो, YoY)मुनाफा 22.42% घटकर 23.94 करोड़ रुपये ( 28.72 करोड़ रुपये का अनुमान)आय 11.55% बढ़कर 2,027.27 करोड़ रुपये ( 2,052.27 करोड़ रुपये का अनुमान) Ebitda 17.94% घटकर 33.67 करोड़ रुपये ( 33.76 करोड़ रुपये का अनुमान) Ebitda मार्जिन 2.26% से घटकर 1.66% (1.6% का अनुमान).नतीजे के बाद जिंदल स्टेनलेस के शेयरों में जोरदार तेजी दिख रही है. कंपनी ने डेट के जरिए 5000 करोड़ रुपये जुटाने को बोर्ड मंजूरी दी है. आज ये 2 महीने के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा और फिलहाल 7% से ज्यादा उछलकर 300.75 रुपये पार कारोबार कर रहा है.जिंदल स्टेनलेस Q4 FY23 (कंसो, YoY)मुनाफा 19.96% घटकर 716.29 करोड़ रुपये (603.07 करोड़ रुपये का अनुमान)आय 0.4% बढ़कर 9766 करोड़ रुपये (10,508.67 करोड़ रुपये का अनुमान)EBITDA 19% घटकर 1,143.93 करोड़ रुपये (904.20 करोड़ रुपये का अनुमान)EBITDA मार्जिन 14.52% से घटकर 11.71% (8.6% का अनुमान).Sandur Manganese & Iron Ore के शानदार नतीजे रहे हैं. आज शेयरों में 9% से ज्यादा की तेजी दिख रही है और 1,337.00 रुपये पर कारोबार कर रहा है.Sandur Manganese & Iron Ore Q4 FY23 (कंसो, QoQ)मुनाफा 319.92% बढ़कर 173.89 करोड़ रुपयाआय 56.66% बढ़कर 607.71 करोड़ रुपया .Union Cabinet Reshuffle: केंद्रीय कैबिनेट में बड़ा बदलाव हुआ है. किरेन रिजिजू को कानून मंत्री पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया है. वहीं किरेन रिजिजू को भू-विज्ञान मंत्रालय का पोर्टफोलियो दिया गया है.Source: PTI .Union Cabinet Reshuffle: किरेन रिजिजू का मंत्रालय बदला, अब अर्जुन राम मेघवाल होंगे कानून मंत्री.निफ्टी 18200 के पार कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में खरीदारी है. वहीं 14 शेयरों में बिकवाली दिख रही है..बेहतर ग्लोबल संकेत के बाद भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. निफ्टी 18250 के पार खुला है. वहीं सेंसेक्स करीब 200 अंकों के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.. NDTV बोर्ड ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करने के लिए मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति लेने के प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.NDTV बोर्ड ने विभिन्न भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करने के लिए मंजूरी दीसूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति लेने के प्रस्ताव को बोर्ड की मंजूरीमंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद चैनलों की लॉन्च तारीख स्टॉक एक्सचेंज को सूचित की जाएगीSource: Exchange Filing.NDTV अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 9 न्यूज चैनल शुरू करेगा.डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 82.35 पर खुला है. कल यानी 18 मई को रुपया 82.39/डॉलर पर बंद हुआ था..State Bank of IndiaITCInterGlobe AviationZydus LifesciencesUnited SpiritsRamco CementsArvindPI IndustriesGland PharmaTata ElxsiBata IndiaRITESPNB Housing FinanceContainer Corporation of Ind.State Bank of India/HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC बैंक के पेड अप कैपिटल या वोटिंग राइट्स का 9.99% तक अधिग्रहण करने की अनुमति दी. SBI फंड्स मैनेजमेंट को RBI द्वारा 15 नवंबर, 2023 तक शेयरहोल्डिंग हासिल करने की सलाह दी गई है.Vedanta: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए कंपनी का बोर्ड 22 मई को बैठक करेगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड तिथि, अगर मंजूर होती है तो 30 मई होगी.JSW Steel: गढ़चिरौली, महाराष्ट्र में सूरजगढ़ 4 आयरन ओर ब्लॉक के कंपोजिट लाइसेंस के लिए कंपनी को पसंदीदा बिडर के रूप में चुना गया है. कंपनी की ओर से सबसे ऊंचा आखिरी प्रस्ताव मूल्य कई ग्रेड और गुणवत्ता के आयरन ओर की औसत मासिक कीमतों का 131.05% है.Surya Roshni: कंपनी को 3LPE कोटेड कार्बन स्टील पाइप की सप्लाई के लिए इंद्रप्रस्थ गैस से ऑर्डर मिला है. इसे API पाइप और GI पाइप की आपूर्ति के लिए मई में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और महाराष्ट्र प्राकृतिक गैस से भी ऑर्डर मिला है. इन ऑर्डर्स की कुल कीमत 62.23 करोड़ रुपये है.NHPC: कंपनी को खावदा में 600 मेगावाट गुजरात राज्य विद्युत निगम के सोलर पार्क के अंदर 200 मेगावाट क्षमता के सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए गुजरात ऊर्जा विकास निगम से लेटर ऑफ इंटेट मिला है. प्रोजेक्ट के लिए अनुमानित खर्च 1,007.60 करोड़ रुपये होगा.ICICI Prudential Life Insurance Company: सत्यन जंबुनाथन के पद से जल्दी सेवानिवृत्त होने के कारण कंपनी ने 18 मई से धीरेन सालियान को मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया..एशियाई बाजारों की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई है. SGX निफ्टी में करीब 70 अंकों का उछाल है और ये 18300 के करीब कारोबार कर रहा है. निक्केई आज 400 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. शंघाई भी 0.50% की तेजी के साथ कामकाज कर हा है. हैंग सेंग में तेजी है..US में डेट सीलिंग डील होने की उम्मीद से ग्लोबल मार्केट में तेजी दिख रही है. बुधवार को बाजार में जोरदार उछाल दिखा.डाओ जोंस 409 अंककी तेजी के साथ बंद हुआ. नैस्डेक में 158 अंक की बढ़त देखने को मिली. S&P500 में भी 1% से ज्यादा की मजबूती रही..बिटकॉइन 0.18% ऊपर $27,386.96 पर.कच्चे तेल में मजबूत कारोबार, ब्रेंट $76 के पारमांग में सुधार की उम्मीद में क्रूड ऑयल चढ़ाअमेरिकी कर्ज सीमा पर डील पारित होने की उम्मीद बढ़ीब्रेंट क्रूड 0.36% गिरकर $76.69 प्रति बैरल परनायमैक्स क्रूड 0.32% गिरकर $72.56 प्रति बैरल परसोना 0.10% ऊपर $1,986.75 डॉलर/आउंसचांदी 0.05% ऊपर $23.898 डॉलर/आउंस .कच्चे तेल में उछाल दिख रहा है.मांग में सुधार की उम्मीद में क्रूड ऑयल में तेजी दिखी है. ब्रेंट क्रूड में अभी $76.69 प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है. नायमैक्स क्रूड 0.32% गिरकर $72.56 प्रति बैरल पर है.