बुधवार को अमेरिकी बाजार की मिली जुली प्रतिक्रिया दिख रही है. डाओ जोंस 0.22% की गिरावट के साथ 32,785 पर कारोबार कर रहा है. S&P 0.17% की मजबूती के साथ 3,993 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैस्डेक 0.41% की मजबूती के साथ 11,578 पर कारोबार कर रहा है.
बुधवार को NSE, BSE ने अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पावर और अदाणी विल्मर को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क में रखा.
आपको बता दें कि अदाणी एंटरप्राइजेज को 8 मार्च को ही शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से बाहर निकाला था.
Source: NSE Circular, BSE Annexure
अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन ने SBICap ट्रस्टी के पास अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे
अदाणी ट्रांसमिशन ने SBICap के पास अतिरिक्त 0.76% हिस्सा गिरवी रखा
अदाणी ग्रीन एनर्जी ने SBICap के पास अतिरिक्त 0.99% हिस्सा गिरवी रखा
अतिरिक्त शेयर गिरवी रखने के बाद अदाणी ट्रांसमिशन का 1.32% हिस्सा और अदाणी ग्रीन एनर्जी का 2% हिस्सा SBICap के पास गिरवी
Source: Exchange filing
SBI ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कंपनी ने 8.25% के कूपन रेट पर 3,717 करोड़ रुपये जुटाए.
इन बॉन्ड्स का टेन्योर 10 साल के बाद और उसके बाद हर साल पर कॉल विकल्प के साथ स्थायी है.
कंपनी के बॉन्ड्स 2,000 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर 2.27 गुना सब्सक्राइब किए गए थे.
Source: Company Statement
बुधवार को नियामक संस्था SEBI ने प्रेस रिलीज जारी की. इनकम टैक्स एक्ट, 1961 में पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड धारकों का कार्ड 31 मार्च 2023 के बाद बंद हो जाएगा.
30 मार्च 2022 को जारी किए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) के सर्कुलर नंबर 7 में पैन और आधार कार्ड के लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 की दी गई है.
Source: SEBI