सोमवार को NSE ने सर्कुलर जारी कर अदाणी एंटरप्राइजेज को शॉर्ट-टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाया. अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट के साथ अदाणी एंटरप्राइजेज को ASM फ्रेमवर्क में रखा गया था.आपको बता दें कि अदाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट को 13 फरवरी को NSE ने शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटा दिया था.Source: NSE Circular.सोमवार को जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी ने इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट साइन किया है.इसके तहत IPRS जी एंटरटेनमेंट पर दी इंसॉल्वेंसी की याचिका को वापस लेगा. कंपनी को कोई पेनल्टी नहीं देनी होगी और आर्थिक तौर पर कोई मटीरियल इंपैक्ट नहीं होगा. आपको बता दें, कि IPRS ने कंपनी से लिटररी और म्यूजिकल वर्क्स पर 211 करोड़ रुपये की रॉयल्टी मांगी थी.Source: Exchange filing.सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने गर्मी को लेकर तैयारियों पर बैठक की. आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मार्च से मई महीने तक भीषण गर्मी की आशंका जताई है. PMO ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पतालों के ऑडिट पर जोर दिया. Source: PTI.1901 के बाद सबसे गर्म फरवरी का रिकॉर्ड, मार्च से मई तक बरसेगी आग.बाजार नियामक संस्था SEBI ने BVG इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक इंडिया का प्री-IPO ड्राफ्ट पेपर लौटाए.आपको बता दें कि दोनों ही कंपनियों के ड्राफ्ट पेपर को SEBI ने अनुमति दे दी थी. लेकिन अनुमति देने के 1 साल के अंदर अगर कंपनी अपना IPO नहीं लाती, तो SEBI उन ड्राफ्ट पेपर को वापस लौटा देती है. इस कारण SEBI ने SVG इंडिया और फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के IPO पेपर लौटा दिए.अगर ये दोनों कंपनियां वापस IPO लाने पर विचार करती हैं, तो नए कंपनियों को SEBI के सामने नए IPO ड्राफ्ट पेपर अनुमति के लिए देने होंगे.Source: PTI.एग्रीकल्चरल इनपुट बनाने वाली कंपनी नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) ने IPO के लिए SEBI को ड्राफ्ट पेपर दिए. कंपनी के शेयर BSE और NSE में लिस्ट होंगे.कंपनी ने 140 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही कंपनी के शेयरहोल्डर नुतालापति वेंकटासुब्बाराव अपने 77,58,620 शेयर ऑफर-फॉर-सेल के जरिए बेचेंगे.कंपनी IPO के जरिए 25 करोड़ रुपये तक के शेयरों को बेचने का प्लान बना रही है. Source: PTI.अलकार्गो लॉजिस्टिक्स ने जानकारी दी कि कंपनी अपने पार्टनर्स के कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स से 38.87% शेयरों का अधिग्रहण करेगी. कंपनी 373 करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर शेयरों का अधिग्रहण करेगी. इस अधिग्रहण के साथ ही कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स बिजनेस में 100% शेयरों का अधिग्रहण कर लेगी.Source: Exchange filing.GAIL ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि कंपनी 13 मार्च को अंतरिम डिविडेंड को लेकर बैठक करेगी. अनुमति मिलने पर 21 मार्च 2023 को कंपनी डिविडेंड दे सकती है. नियुक्त लोगों और उनके रिश्तेदारों के लिए ट्रेडिंग 7 से 15 मार्च के लिए बंद रहेगी.Source: Exchange filing.सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर बैरी ओ'फैरेल ने कहा कि अदाणी ग्रुप के सभी कारोबार ऑस्ट्रेलिया में सुचारू रूप से चल रहे हैं. उन्होंने अदाणी ग्रुप के बिजनेस में होने वाली किसी भी रिपोर्ट के होने से इनकार किया. Source: ANI.सोमवार को कॉफी डे एंटरप्राइजेज ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि सिक्योरिटी अपीलीय ट्रिब्यूनल (SAT) ने SEBI द्वारा कंपनी पर लगाए 26 करोड़ रुपये की पेनल्टी पर रोक लगा दी है. Source: Exchange filing.सोमवार को FII ने 721 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 757 करोड़ रुपये की खरीदारी की.Source: NSE.सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे मजबूत होकर 81.92 रुपये पर बंद हुआ. शुक्रवार को यह 81.97 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.शुक्रवार को मजबूत होने की रफ्तार सोमवार को भी जारी रही और बाजार अच्छी खरीदारी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 415 अंक चढ़कर 60,224 पर बंद हुआ. 25 शेयरों में खरीदारी रही, वहीं 5 में बिकवाली रही. .निफ्टी 0.71% मजबूत होकर 17,719 पर बंद हुआ. 39 शेयरों में खरीदारी जबकि 10 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.चढ़ने वाले शेयरअदाणी एंटरप्राइजेज 5.5%टाटा मोटर्स 2.83%ONGC 2.56%NTPC 2.43%पावरग्रिड 2.27%गिरने वाले शेयरब्रिटानिया 2.09%टाटा स्टील 1.26%JSW स्टील 1.18%हिंडाल्को 0.58%इंडसइंड बैंक 0.51%.IT और ऑटो में सोमवार को खरीदारी दिखी. IT 1.22% और ऑटो 0.96% की मजबूती के साथ बंद हुए. रियल्टी में 0.52% और PSU बैंक में 0.23% की गिरावट रही..दिल्ली कोर्ट ने सोमवार को मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा.Source: PTI.सोमवार को अलेंबिक फार्मा (Alembic Pharma) के शेयरों में 4.03% का उछाल आया और ये 523 रुपये के भाव पर कारोबार करने लगा. कंपनी को अमेरिका की दवाइयों की नियामक संस्था USFDA से कैंसर की जेनेरिक दवाइयों को बेचने की अनुमति मिल गई है. इसके साथ ही कंपनी को फ्लोरुआसिल इंजेक्शन के लिए भी USFDA से अनुमति मिल गई. सोमवार को शेयर इंट्रा डे में 4.61% तक उछला जो कि 10 दिसंबर के बाद सबसे बड़ी इंट्रा डे ट्रेडिंग है. 19 विश्लेषकों में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 8 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.सोमवार को यूरोपीय बाजार में खरीदारी दिख रही है. UK का FTSE 0.06% की मजबूती के साथ 7,944 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.48% की मजबूती के साथ 7,390 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी के DAX में 0.21% की मजबूती है और यह 15,625 पर कारोबार कर रहा है..सोमवार को IDFC फर्स्ट बैंक के शेयरों में 2.13% का उछाल दिखा और शेयर 57.6 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी के 12.5 लाख शेयरों में बंच ट्रेड किया गया. इंट्रा डे में शेयर 2.57% तक मजबूत हुआ.13 विश्लेषकों में 7 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 3 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.सोमवार को टाटा स्टील के शेयरों में दोपहर 12:11 बजे 49.4 लाख शेयरों और 12:54 बजे 19.8 लाख शेयरों की बल्क ट्रेड हुई जिसके बाद शेयर 0.09% की मजबूती के साथ 106.9 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्रा डे में शेयर 1.03% तक टूटा. 32 विश्लेषकों में 23 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 5 ने होल्ड करने और 4 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.शुक्रवार के बाद अगले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छा उछाल दिख रहा है. सेंसेक्स करीब 1% की मजबूती के साथ 60,410 पर कारोबार कर रहा है. 27 शेयरों में खरीदारी जबकि 3 में बिकवाली है..निफ्टी भी करीब 1% मजबूत होकर 17,776 पर कारोबार कर रहा है. 45 शेयरों में खरीदारी वहीं 5 में बिकवाली है..चढ़ने वाले शेयरअदाणी एंटरप्राइजेज 8.48%पावरग्रिड 2.86%NTPC 2.78%इंफोसिस 2.45%अदाणी पोर्ट्स 2.35%गिरने वाले शेयरब्रिटानिया 2.67%JSW स्टील 0.35%अल्ट्राटेक सीमेंट 0.09%कोटक बैंक 0.05%ICICI बैंक 0.05%.सेक्टोरल इंडेक्स में भी हरै निशान पर कारोबार होता दिख रहा है. IT में 1.5% की मजबूती है वहीं, मेटल भी चमक रहा है. सेक्टर 1.16% मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. ऑटो में 1.07% की मजबूती है. .Zee Ent में 10 लाख शेयरों का सौदा हुआ है. ब्लॉक डील के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की गिरावट है और 197 रुपये पर कारोबार कर रहा है. .बाजार में चौतरफा खरीदारी है. निफ्टी 17800 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं अदाणी ग्रुप के शेयरों में शानदार तेजी है. अदाणी एंटरप्राइजेज इंट्रा-डे में 12% तक उछला है. .बाजार में होली से पहले हरियाली छाई हुई है. निफ्टी बैंक 300 अंकों से ज्यादा चढ़कर 41400 के आसपास कारोबार कर रहा है. .TVS मोटर ने HLX सीरीज के 30 लाख घड़ियों की बिक्री की है. शेयरों में करीब 2% का उछाल है और 1,088.40 पर कारोबार कर रहा है. .टीटागढ़ वैगन्स के शेयरों में तेजी है और 2% से ज्यादा चढ़कर 225 रुपये पर कारोबार कर रहा है. 1 मार्च 2022 के बाद शेयरों में उछाल दिख रहा है..महानगर गैस यानी MGL के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है. शेयर साल के ऊपरी स्तर पर है. फिलहाल 8% से ज्यादा उछाल के साथ 2,407.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है..Windfall Tax: सरकार ने शुक्रवार को क्रूड और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स में बदलाव किया है. क्रूड ऑयल के विंडफॉल टैक्स में बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल (Diesel) और एयर टरबाइन फ्यूल (ATF) के एक्सपोर्ट पर अतिरिक्त ड्यूटी में कटौती की है. खबर के बाद RIL के शेयरों में करीब 1% का उछाल दिख रहा है और 2,407.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है..मजबूत बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में हरियाली छाई है. ग्रुप के सभी शेयरों में तेजी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज में 8% से ज्यादा का उछाल है..अदाणी एंटरप्राइजेज 8% उछला.मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. निफ्टी 17700 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में शानदार उछाल है औऱ 60200 के पार ट्रेड कर रहा है..निफ्टी के चढ़ने वाले शेयर.FADA ने फरवरी महीने के ऑटो बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. फरवरी महीने में पैसेंजर व्हीकल बिक्री 11% बढ़कर 2.87 लाख यूनिट हुई है.FADA FEB DATA (YoY)पैसेंजर व्हीकल बिक्री 11% बढ़कर 2.87 लाख यूनिट 2-व्हीलर बिक्री 14.8% बढ़कर 12.67 लाख यूनिट कमर्शियल व्हीकल बिक्री 17.2% बढ़कर 79,027 यूनिटट्रैक्टर बिक्री 14% बढ़कर 68,988 यूनिट3-व्हीलर बिक्री 81.5% बढ़कर 72,994 यूनिट.डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत होकर 81.80 पर खुला है. शुक्रवार को रुपया 81.97/डॉलर पर बंद हुआ था..Mastek में मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है. S. Sandilya ने नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राजीव ग्रोवर को नया इंडिपेंडेंट डायरेक्टर चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है..FED चेयरमैन जेरोम पॉवेल US कांग्रेस में बयान देंगेUS में फरवरी महीने के जॉब्स डेटा जारी होंगे UK का Q4 GDP डेटा जारी होगाबैंक ऑफ जापान की पॉलिसी का एलान .HDFC: NCLT ने सब्सिडियरी HDFC कैपिटल एडवाइजर्स के साथ पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरीज HDFC प्रॉपर्टी वेंचर्स और HDFC वेंचर कैपिटल के विलय को मंजूरी दी.Ashoka Buildcon/Mahanagar Gas: मॉर्गन स्टेनली से प्रबंधित नॉर्थ हेवन इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड वाली कंपनी महानगर गैस को 531 करोड़ रुपये में सब्सिडियरी यूनिसन एनवायरो में 100% हिस्सेदारी बेचेगी, जिसमें 13.54 शेयर शामिल हैं.Exide Industries: NCLT ने क्लोराइड पावर सिस्टम्स एंड सॉल्यूशंस की पैरेंट कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के साथ विलय को मंजूरी दे दी.Info Edge (India): कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रेडस्टार्ट लैब्स (इंडिया) पेट केयर कंपनी स्प्लूट में 5.2 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे यह एक सहयोगी यूनिट बन जाएगी.Power Grid Corporation of India: कंपनी को छत्तीसगढ़ में दो विस्तार परियोजनाओं के लिए सफल बिडर घोषित किया गया है.Easy Trip Planners: कंपनी ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार के साथ एक MoU पर दस्तखत किए.मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच एशियाई बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. SGX निफ्टी 17700 के पार कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई आज फिर से शानदार तेजी दिखा रहा है, ये 380 अंक मजबूत है..जॉब डेटा और US FED चेयरमैन के टेस्टिमॉनी से पहले US मार्केट में शुक्रवार 2% तक का उछाल दिखा. डाओ जोंस 1% से ज्यादा चढ़कर 387.40 पर बंद हुआ. वहीं नैस्डेक करीब 2% उछलकर 226.02 पर बंद हुआ. S&P 500 64.29 पर बंद हुआ..OPEC की खबरों के बाद कच्चे तेल में उछाल दिखा है. ब्रेंट क्रूड 85.48 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी 79 डॉलर के पार है. डॉलर के मुकाबले रुपये में शुक्रवार को मजबूती देखने को मिली