बुधवार को अदाणी ट्रांसमिशन ने अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी अदाणी इलेक्ट्रिसिटी औरंगाबाद लिमिटेड को शामिल किया. Source: PTI.TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने अपने पद से इस्तीफा दिया. वे 15 सितंबर 2023 तक अपने पद पर रहेंगे. K. कृतिवासन उनकी जगह अगले CEO बनेंगे.फरवरी 2017 से राजेश गोपीनाथन कंपनी के CEO का पदभार संभाल रहे थे.Source: Bloomberg.TCS के CEO राजेश गोपीनाथन ने इस्तीफा दिया, कृतिवासन संभालेंगे जिम्मेदारी.लेंसकार्ट (Lenskart) ने गुरुवार को जानकारी दी कि कंपनी ने अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) से $500 मिलियन के डेफिनिटिव डॉक्यूमेंट साइन किए हैं. कंपनी अपने प्राइमरी और सेकेंडरी शेयर बेचकर इन्वेस्टमेंट जुटाएगी.Source: Company Statement.गुरुवार को अमेरिकी बाजार में गिरावट दिख रही है. डाओ जोंस करीब 0.85% की गिरावट के साथ 31,603 पर कारोबार कर रहा है. S&P 500 भी 0.53% टूटकर 3,870 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैस्डेक में 0.12% की मामूली गिरावट है और यह 11,419 पर कारोबार कर रहा है..गुरुवार को यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) ने ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की. अमेरिका में 3 बैंकों के डूबने और क्रेडिट सुईस में हो रही उहापोह के चलते ECB ने यह निर्णय लिया है.Source: ECB.गुरुवार को पृथ्वी विज्ञान मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, भारत की भूकंपीय की निगरानी वाली क्षमताओं को और विकसित करने के लिए अगले 2 से 3 साल में 100 और वेधशालाएं स्थापित करने की योजना है.Source: PTI.वीकली एक्सपायरी के दिन FII ने 282 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 2,051 करोड़ रुपये की खरीदारी की.Source: NSE.गुरुवार को रुपया 14 पैसे कमजोर होकर 82.74 रुपये पर बंद हुआ. बुधवार यानी 15 मार्च को रुपया 82.60/डॉलर पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार मामूली मजबूती के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 0.14% और 78 अंकों की मजबूती के साथ 57,634 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही..निफ्टी 0.08% या 13 अंक चढ़कर 16,985 पर बंद हुआ. इसके 32 शेयरों में खरीदारी और 18 में बिकवाली रही. चढ़ने वाले शेयरBPCL (+6.24%)नेस्ले इंडिया (+2.54%)HUL (+2.21%)टाइटन (+2.14%)बजाज-ऑटो (+1.88%)गिरने वाले शेयरहिंडाल्को (-5.22%)टाटा स्टील (-3.31%)JSW स्टील (-2.54%)इंडसइंड बैंक (-2.54%)भारती एयरटेल (-1.41%).गुरुवार को मेटल की जोरदार पिटाई हुई. मेटल 2.58% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ. IT 0.69% टूटा. प्राइवेट बैंक में मामूली गिरावट को छोड़ दें, तो बाकी शेयर हरे निशान पर बंद हुए. मीडिया में 4.16% की सबसे ज्यादा मजबूती आई. वहीं, FMCG और रियल्टी 1% से ज्यादा चढ़े..गुरुवार को पतंजलि फूड्स ने जानकारी दी कि कंपनी फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर लाने की तैयारी में है. कंपनी इसके लिए अप्रैल से प्रोसेस शुरू करेगी. कंपनी इसके जरिए पब्लिक शेयरहोल्डिंग को बढ़ाकर 25% तक करेगी.आपको बता दें कि पतंजलि फूड्स को 15 मार्च को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के चलते फ्रीज कर दिया.Source: PTI.गुरुवार को सोनाटा सॉफ्टवेयर ने टेक्सास स्थित IT सर्विस कॉरपोरेशन क्वांट सिस्टम्स का अधिग्रहण किया. इसके लिए अधिकतम $9.5 करोड़ (785.3 करोड़ रुपये) का भुगतान दो साल के लिए किया जाना था, जिसमें $6.5 करोड़ (537.3 करोड़ रुपये) का अग्रिम भुगतान कंपनी ने कर दिया था .Source: Exchange filing.वीकली एक्सपायरी के दिन एशियन पेंट्स का शेयर इंट्राडे में 4.4% चढ़ा जो कि 10 महीने में सबसे बड़ा उछाल है. फिलहाल ये 2.98% की मजबूती के साथ 2,827 पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 38 एनालिस्ट में 16 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 13 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.गुरुवार को आदित्य बिरला सन लाइफ AMC ने बोर्ड बैठक में 5 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है. कंपनी ने डिविडेंड देने की रिकॉर्ड तारीख 24 मार्च तय की है. इसके साथ ही 10 अप्रैल की को सभी शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड दिया जाएगा.Source: Exchange filing.वीकली एक्सपायरी के दिन मीडिया के शेयरों में गजब का उछाल दिख रहा है. मीडिया सेक्टर 4.07% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है. सेक्टर के 10 में से 6 शेयरों में तेजी है. नेटवर्क18 में 8.64% की सबसे ज्यादा मजबूती है. हैथवे में 2.45% की सबसे ज्यादा गिरावट है..गुरुवार को ब्लूमबर्ग ने अपने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी, कि जी एंटरटेनमेंट ने इंडसइंड बैंक के 8.67 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने के लिए हामी भर दी है.चूंकि जी एंटरटेनमेंट सोनी ग्रुप के साथ विलय की प्रक्रिया में है, यह कर्ज शुक्रवार तक चुका दिया जाएगा.आपको बता दें कि जी ने इंडसइंड बैंक ने जी की इंसॉल्वेंसी के लिए NCLT का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन बाद में NCLAT ने इस इंसॉल्वेंसी प्रक्रिया को खारिज कर दिया.Source: Bloomberg quoting people familiar with the matter.गुरुवार को Zee एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में 8.38% का उछाल आया और यह 204 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 24 एनालिस्ट में 21 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 1 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.Zee Insolvency: इंडसइंड बैंक को 10 मिलियन डॉलर चुकाएगी कंपनी, सोनी डील को करेगी पूरा.गुरुवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. UK का FTSE 1.52% की मजबूती के साथ 7,455 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 1.74% की मजबूती के साथ 7,005 पर कारोबार कर रहा है. जर्मनी का DAX 1.69% की मजबूती के साथ 14,984 पर कारोबार कर रहा है..गुरुवार को पतंजलि फूड्स ने कहा कि कंपनी नियमों का अनुपालन कर रही है. कंपनी के फाइनेंशियल और फंक्शनिंग पर एक्सचेंज के एक्शन का कोई निगेटिव प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके प्रमोटर इक्विटी शेयर गिरवी नहीं रखते हैं.इसके साथ ही प्रमोटर न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को समय पर हासिल करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.कंपनी का शेयर फिलहाल 2.62% टूटकर 939 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.आपको बता दें कि बीते दिन 15 मार्च को NSE और BSE ने पतंजलि फूड्स के प्रमोटर्स शेयरहोल्डिंग को न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नहीं होने के चलते फ्रीज कर दिया था.Source: Company Statement.प्रमोटर्स पर SEBI की कार्रवाई से कारोबार पर कोई असर नहीं होगा: पतंजलि.वीकली एक्सपायरी के आखिरी दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स दोपहर 12:48 बजे 0.23% या 134 अंकों की गिरावट के साथ 57,410 पर कारोबार कर रहा है. इसके 12 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली है..निफ्टी 0.28% या 48 अंकों की गिरावट के साथ 16,923 पर कारोबार कर रहा है. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली है.चढ़ने वाले शेयरBPCL 4.77%टाइटन 1.98%नेस्ले इंडिया 1.7%पावरग्रिड 1.6%एशियन पेंट्स 1.56%गिरने वाले शेयरहिंडाल्को 5.39%टाटा स्टील 3.68%इंडसइंड बैंक 3.34%JSW स्टील 2.88%विप्रो 1.14%.सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार नजर आ रहा है. जहां मीडिया में 1.45% की सबसे ज्यादा मजबूती है, वहीं मेटल 3.05% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है..गुरुवार को ICICI प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 5.43% तक मजबूत हुए और 404 रुपये के भाव पर कारोबार करने लगे. कंपनी के MD & CEO N.S. कन्नन 18 जून 2023 को रिटायर होंगे. अनूप बागची, जो अभी ICICI बैंक के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, कन्नन की जगह लेंगे. उनका कार्यकाल 19 जून 2023 से शुरू होगा.Source: Exchange filing.बाजार में लगातार 5 दिनों से गिरावट है. वो कौन से कारण हैं जो बाजार पर दबाव बना रहे हैं.गिरावट के 5 कारणक्रेडिट सुईस में डिपॉजिट संकट गहराने का असर FIIs(विदेशी निवेशकों) की बिकवाली जारीबॉन्ड मार्केट में गिरावट सें चिंता, रुपये में कमजोरीकमोडिटी मार्केट पर दबाव, क्रूड $74 के नीचेमिडकैप में 31 मार्च तक अनवाइंडिंग का भी असर.रेटिंग एजेंसी CRISIL ने भारत के लिए FY24 में GDP ग्रोथ 6% रहने का अनुमान लगाया है. CRISIL ने कहा है कि आगे भी मंहगाई को लेकर चिंता बरकरार रहेगी..रियल एस्टेट कंपनी DLF के The Arbour प्रोजेक्ट को 8000 करोड़ रुपये की प्री-बुकिंग मिली है. The Arbour प्रोजेक्ट में कंपनी ने 3 दिन में 1137 फ्लैट बेचे हैं. खबर के बाद शेयरों में 2% की तेजी है ओर 352.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है. .क्रूड ऑयल 15 महीने के निचले स्तर पर आ गया है. तेल-गैस शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है..SBI कार्ड्स ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि 21 मार्च के बोर्ड बैठक में अंतरिम डिविडेंड पर विचार कर सकती है. अगर इसे मंजूरी मिलती है तो डिविडेंड का रिकॉर्ड डेट 29 मार्च होगा. Source: Exchange filing.खराब ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है. निफ्टी 17950 के नीचे फिसलकर कारोबार कतर रहा है . सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे फिसल गया है. .डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 82.78 पर खुला है. कल यानी 15 मार्च को रुपया 82.60/डॉलर पर खुला था..AadharCard पर बड़ा अपडेटअब आधार कार्ड में अपडेट के नहीं लगेंगे पैसे UIDAI ने आधार में अपडेट के लिए फीस खत्म कीये सुविधा अगले तीन महीनों के लिए यानी मार्च 15 to जून 14, 2023 तक.क्रेडिट सुईस संकट पर बैंक के CEO ने कहा है कि बैंक रिकवरी के रास्ते पर है. क्रेडिट सुईस SNB(स्विस नेशनल बैंक) से 54 बिलियन डॉलर कर्ज लेगी.Credit Suisse: क्रेडिट सुईस $5370 Cr का कर्ज लेगी स्विस नेशनल बैंक से $5370 Cr का कर्ज लेगी शॉर्ट टर्म लिक्विडिटी फैसिलिटी के तहत कर्ज लेगीग्राहकों और बैंक के कोर बिजनेस को सपोर्ट के लिए कर्ज लेगी.कल यानी 16 मार्च को क्रेडिट सुईस के शेयर में 28% तक की भारी गिरावट दिखी, हालांकि यूरोप के सेंट्रल बैंक ने जब ये ऐलान किया कि वो क्रेडिट सुईस में करीब 53 बिलियन डॉलर डालेंगे तो थोड़ा सुधार देखने को मिला. जर्मनी का बाजार DAX, UK का मार्केट FTSE और फ्रांस का मार्केट CAC40, सभी 3.5% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए..Patanjali Foods: स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने कंपनी में प्रमोटर्स और प्रमोटर ग्रुप की शेयरहोल्डिंग फ्रीज कर दी है क्योंकि यह तय समय सीमा के भीतर पब्लिक शेयरहोल्डिंग को अनिवार्य 25% तक नहीं बढ़ा सके.ITC: ITC इंफोटेक इंडिया कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ने ITC इंफोटेक GmbH के नाम से जर्मनी में एक सहायक कंपनी बनाई.Federal Bank: प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से टियर-2 बॉन्ड के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार करने के लिए बैंक का बोर्ड 18 मार्च, 2023 को बैठक करेगा.JSW Energy: कंपनी की फाइनेंस कमेटी ने 250 करोड़ रुपये जुटाने के लिए 1 लाख रुपये के 25,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के आवंटन को मंजूरी दी.Future Retail: रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की आपत्ति के बाद किशोर बियानी ने कंपनी के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर के पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.Godawari Power & Ispat: शेयर बायबैक कार्यक्रम पर विचार करने के लिए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स 18 मार्च को बैठक करेगाSarda Energy & Minerals: कंपनी को मौजूदा रोलिंग मिल को 1.8 लाख टन से बढ़ाकर 2.5 लाख टन सालाना करने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड से ऑपरेट करने की मंजूरी मिली.SGX निफ्टी 17000 के पार होकर कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई जो शुरुआती ट्रेडिंग में 2% के करीब टूटा हुआ था, अब इसमें भी रिकवरी दिख रही है, अभी इसमें 1% की गिरावट है. शंघाई में भी गिरावट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 1.25% की कमजोरी है. . बुधवार यानी 16 मार्च को फिर से US मार्केट में बिकवाली रही. डाओ जोंस 281 अंक कमजोर होकर 32,000 के नीचे बंद हुआ. नैस्डेक की शुरुआत तो गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन आखिर में आई खरीदारी के चलते ये बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. S&P 500 भी गिरकर बंद हुआ..15 महीनों में पहली बार कच्चा तेल 74 डॉलर के नीचे फिसल गया है. ब्रेंट क्रूड अभी 73 डॉलर के ऊपर टिके रहने की कोशिश में हैं, मांग में कमी के चलते WTI क्रूड भी 7% टूटकर 67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.