बुधवार को S&P ग्लोबल रेटिंग्स ने अमेरिका के फर्स्ट रिपब्लिक बैंक की रेटिंग्स को जंक कर दिया है. कंपनी के शेयर में 26% से ज्यादा की गिरावट आई. Source: Bloomberg.बुधवार को स्टॉक एक्सचेंज BSE और NSE ने पतंजलि फूड्स के प्रमोटर और प्रमोटर कंपनी को फ्रीज कर दिया.फिलहाल कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 19.18% है, जो कि आवश्यक 25% से कम है.एक्सचेंजों की कार्रवाई से कुल 29.26 करोड़ शेयर प्रभावित हुए हैं. जब तक कंपनी की पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25% नहीं हो जाती, तब तक यह फ्रीजिंग जारी रहेगी.Source: Exchange filing.ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स बुधवार को $75/बैरल के भाव के नीचे चला गया. दिसंबर 2021 के बाद पहली बार यह इतना नीचे गया है. Source: Bloomberg, NSE Cogencis.बुधवार को अमेरिकी बाजार में सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है. डाओ जोंस 1.23% की गिरावट के साथ 31,760 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैस्डेक में 0.88% की गिरावट है और यह 11,325 पर कारोबार कर रहा है. S&P 500 में 1.33% की गिरावट है और यह 3,868 पर कारोबार कर रहा है..बुधवार को बोली के आखिरी दिन ग्लोबल सर्फेसेज का IPO 12.21 गुना सब्सक्राइब किया गया. कंपनी ने इस IPO के जरिए 77,49,000 शेयर बेचने का प्लान बनाया था. 15 मार्च को सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन तक इसका QIB हिस्सा 8.95 गुना, NII हिस्सा 33.1 गुना, RII हिस्सा 5.12 गुना सब्सक्राइब किया गया.Source: BSE.बुधवार को UGC चेयरमैन M जगदीश कुमार ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) में JEE, NEET का विलय होगा. इस साल CUET-UG का एग्जाम 2 के बजाय 3 शिफ्ट में होगा. UGC चेयरमैन ने कहा, अभी तक CUET-UG में करीब 11 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं जो कि इस साल के अंत तक 14 लाख तक हो जाएंगे. इसके लिए पहले से ज्यादा कंप्यूटर, एग्जाम सेंटर भी बतौर प्लान B तैयार किए जा रहे हैं. Source: PTI.तीन शिफ्ट में होंगे CUET-UG एग्जाम, यहां देखिए तारीख से लेकर सभी जानकारियां.बुधवार को FII ने 1,271 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,824 करोड़ रुपये की खरीदारी की.Source: NSE.बुधवार को अमेरिका के सीनेटर बिल हैगर्टी और जेफ मर्कले ने अरुणांचल प्रदेश को भारतीय गणराज्य के अभिन्न अंग के रूप में अमेरिका की मान्यता की पुष्टि करते हुए दो दलों के सीनेट का प्रस्ताव पेश किया.Source: ANI.बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे कमजोर होकर 82.60 रुपये पर बंद हुआ. मंगलवार को यह 82.49 रुपये पर बंद हुआ था. Source: Bloomberg.लगातार पांचवे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 900 अंक टूटकर 57,556 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही..निफ्टी 0.42% या 71 अंक टूटकर 16,972 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 28 में बिकवाली रही. 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ. चढ़ने वाले शेयरअदाणी एंटरप्राइजेज (+5.8%)अदाणी पोर्ट्स (+3.8%)टाटा स्टील (+2.11%)टाइटन (+1.85%)L&T (+1.51%)गिरने वाले शेयरभारती एयरटेल (-1.96%)इंडसइंड बैंक (-1.85%)रिलायंस (-1.71%)HUL (-1.49%)नेस्ले इंडिया (-1.49%).मेटल बुधवार को चमका और 1.8% मजबूत होकर बंद हुआ. इसके साथ ही फार्मा में 0.3% की मामूली मजबूती आई. बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली हावी रही. बैंकिंग सेक्टर में बैंक निफ्टी 0.91% और PSU बैंक 1.21% टूटा. मीडिया भी 1.22% टूटकर बंद हुआ. .फरवरी महीने में एक्सपोर्ट 8.8% घटकर $33.88 बिलियन (YoY) हुआ.फरवरी महीने में इंपोर्ट 8.2% घटकर $51.31 बिलियन (YoY) हुआ.Source: Press briefing by the Ministry of Commerce & Industry.बुधवार को 52-हफ्ते के ऊपरी स्तर को छूने के बाद सोनाटा सॉफ्टवेयर (Sonata Software) के शेयरों में गिरावट दिख रही है.बुधवार को कंपनी का शेयर 2.55% टूटकर 813 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. आपको बता दें कि सोनाटा सॉफ्टवेयर को एग्री-फूड इंडस्ट्री के लिए TOP SI पार्टनर्स ने बेयर की क्लाउड सॉल्यूशन डेवलपमेंट में पार्टनर के तौर पर चुना है.Source: Bloomberg, Exchange filing.बुधवार को HDFC के शेयर लगातार चौथे कारोबारी दिन गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बुधवार को कंपनी का शेयर 1.23% टूटा और 1,545 रुपये के भाव के आस-पास कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 1.3% तक टूटा.कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 44 एनालिस्ट में 41 ने कंपनी के शेयर खरीदने और 3 ने होल्ड करने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट जारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दिन के ऊपरी स्तर से करीब 1% टूटकर कारोबार कर रहे हैं. लेकिन निफ्टी मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 में क्रमशः 0.5% और 0.9% की मजबूती दिख रही है.Source: Bloomberg.बुधवार को अदाणी ग्रुप के शेयरों में रिकवरी होती दिख रही है. ग्रुप के 9 शेयरों में खरीदारी दिख रही है. अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी ग्रीन एनर्जी 5% या उससे ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं..बुधवार को अदाणी पावर (Adani Power) के शेयरों में 3.65% की मजबूती दिख रही है और यह 211 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. दोपहर 1:26 बजे कंपनी के 21.3 लाख शेयरों की बंच ट्रेड और दोपहर 1:31 बजे 11.6 लाख शेयरों की बंच ट्रेड के बाद शेयरों के भाव में यह उछाल आया है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 1 एनालिस्ट ने कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.बुधवार को आदित्य बिरला फैशन (Aditya Birla Fashion) के शेयर 215 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं जो कि 52-हफ्ते का निचला स्तर है. इसके साथ ही बंधन बैंक, भारत रसायन, बालाजी अमींस, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और रोसारी बायोटेक के शेयर भी 52-हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं..रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का शेयर बुधवार को 0.33% टूटकर 22,68 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में शेयर 0.61% तक टूटा. लगातार तीसरे दिन ये शेयर 52-हफ्तों के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. 3 दिन में ये 2.4% तक टूट चुका है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 37 एनालिस्ट में 32 ने कंपनी के शेयर खरीदने, 2 ने होल्ड करने और 3 ने बेचने की सलाद दी है.Source: Bloomberg.ग्लोबल सर्फेसेज का IPO बुधवार को दोपहर 12:48 बजे तक ओवरऑल 4.28 गुना सब्सक्राइब किया गया.इसका QIB हिस्सा 4.15 गुना, NII हिस्सा 8.38 गुना और RII हिस्सा 2.59 गुना सब्सक्राइब किया गया.इस IPO के लिए बोली लगाए जाने की आखिरी तारीख 15 मार्च है.Source: BSE.नजारा टेक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि सब्सिडियरी कंपनी Kiddopia Inc and Mediawrkz Inc को सिलकॉन बैंक से जमाराशि मिल गई है. ये 64 करोड़ रूपये से ज्यादा की राशि थी. खबर के बाद कंपनी के शेयरोें में 1% से ज्यादा की तेजी है और 503.50 रुपये पर कारोबार कर रही है..क्रेडिट सुईस से नीलकंठ मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. ब्लूमबर्ग के एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक नीलकंठ मिश्रा एक्सिस बैंक में रिसर्च डिपार्टमेंट में ज्वाइन कर सकते हैं. बता दें कि नीलकंठ मिश्रा क्रेडिट सुइस में एशिया पैसेफिक स्ट्रैटेजी के को-हेड पद पर कार्यरत थे और बीते दो दशक से कंपनी से जुड़े थे. Bloomberg Exclusiveनीलकंठ मिश्रा ने क्रेडिट सुईस से इस्तीफा दियानीलकंठ मिश्रा जल्द एक्सिस बैंक से जुड़ सकते हैं एक्सिस बैंक में रिसर्च डिपार्टमेंट में ज्वाइन कर सकते हैं नीलकंठ मिश्राAlert:नीलकंठ मिश्रा क्रेडिट सुईस में एशिया पैसेफिक स्ट्रैटेजी के को-हेड पद पर कार्यरत थे नीलकंठ मिश्रा बीते दो दशक से कंपनी से जुड़े थेPM मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद का भी हिस्सा हैं नीलकंठ मिश्रा Source: Bloomberg Exclusive .एक्सिस बैंक के शेयरों में रिकवरी.ब्लूमबर्ग के मुताबिक एप्पल ने कहा है कि उसके कॉरपोरेट वर्कफोर्स के कुछ हिस्सों के लिए बोनस में देरी हो सकती है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है क्योंकि अभी ये सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा गया है. इसके अलावा कंपनी ने लागत में कटौती के लिए हायरिंग को भी थोड़ा धीमा कर दिया है.रेल-टेल को C-DAC(Centre for Development of Advanced Computing) से 287.57 करोड़ का ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में 3% का उछाल है और 108.25 रुपये पर कारोबार कर रहा है..कच्चे तेल में नरमी के कारण पेंट्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है. एशियन पेंट्स निफ्टी का टॉप गेनर बना हुआ है. शेयरों में 3% का उछाल है और 2,831.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. एशियन पेंट्स का शेयर 8 महीने के ऊपरी स्तर पर है. .टीटागढ़ वैगन्स और रामकृष्ण फोर्जिंग को रेलवे मंत्रालय से फोर्ज्ड व्हील्स के लिए ऑर्डर मिला है. खबर के बाद शेयरों में तेजी दिख रही है. रामकृष्ण फोर्जिंग 7% और टीटागढ़ वैगन्स में 2% से ज्यादा का उछाल है..52 हफ्ते की ऊंचाई पर रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर.प्रोमोटर सुजुकी मोटर्स ने कंपनी में 3.45 लाख शेयर खरीदे हैं. मारुति सुजुकी के शेयरों में उतार-चढ़ाव है और 1% की खरीदारी के साथ 8,610 रुपये पर कारोबार कर रहा है..KPIT टेक ने जापान की कंपनी होंडा मोटर्स के साथ सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड व्हीकल के लिए करार किया है. खबर के बाद शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी है और 787.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है. .मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है. निफ्टी 17200 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं सेंसेक्स में 400 अंकों का उछाल है. .डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 82.32 पर खुला है. कल यानी 14 मार्च को रुपया 82.49/डॉलर पर बंद हुआ था..जोमैटो ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी ने आयरलैंड स्थित सब्सिडियरी का अधिग्रहण किया है. ये 12 मार्च से ही लागू होंगे. वहीं जॉर्डन सब्सिडियरी को खत्म कर दिया गया. कंपनी ने कहा कि इससे आय पर कोई असर नहीं होगा.Source: Exchange Filing.Global Commodity Market:सोना डॉलर 1900 के पास, चांदी डॉलर 21.80 के नीचेकच्चा तेल तीन महीने के निचले स्तर पर लुढ़काब्रेंट डॉलर 87 के नीचेअमेरिका में वीकली भंडार बढ़ने की आशंका में टूटा तेल.डूबने से पहले सिग्नेचर बैंक की हुई थी आपराधिक जांच ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिग्नेचर बैंक के डूबने से पहले US प्रोसिक्यूटर्स क्रिप्टो ग्राहकों के साथ मिलकर बैंक के कामकाज की जांच कर रहे थे. वाशिंगटन और मैनहट्टन में न्याय विभाग के जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या न्यूयॉर्क बैंक ने ग्राहकों द्वारा संभावित मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं. इसमें खाते खोलने वाले लोगों की जांच करना और आपराधिकता के संकेतों के लिए लेनदेन की निगरानी करना शामिल है. .China Retail Sales data:चीन की रिटेल बिक्री 3.5% (YoY) चीन का इंडस्ट्रियल आउटपुट 2.4% (YoY)चीन का फिक्स्ड एसेट इन्वेस्टमेंट 5.5% (YoY) .Reliance Industries: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल यूनिट रिलायंस रिटेल वेंचर्स को मेट्रो कैश एंड कैरी के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी हैNBCC (India): कंपनी को पुडुचेरी सरकार से कराईकल, पुडुचेरी में 500 करोड़ रुपये के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने के लिए ऑर्डर मिला है.Cipla: कंपनी अपनी युगांडा की सब्सिडियरी कंपनी सिप्ला क्वालिटी केमिकल इंडस्ट्रीज में 51.8% हिस्सेदारी अफ्रीका कैपिटलवर्क्स SSA 3 को 25-30 मिलियन डॉलर में बेचेगी.RailTel Corporation of India: कंपनी को केंद्र सरकार से ट्रेंनिग और सपोर्ट के साथ साथ नई दिल्ली और बंगलुरु में ग्रीन फील्ड डेटा सेंटर में सप्लाई, इंस्टॉलेशन, इंटीग्रेशन, टेस्टिंग और IT इंफ्रास्ट्रक्चर की कमीशनिंग के लिए एडवांस्ड कंप्यूटिंग के डेवलपमेंट के लिए ऑर्डर मिला है. ये प्रोजेक्ट 287.57 करोड़ रुपये का है.Honeywell Automation India: हनीवेल ने अपने प्रेसिडेंट और COO विमल कपूर को अपना अगला CEO नियुक्त किया है. कपूर मौजूदा चेयरमैन और CEO डेरियस एडमजिक की जगह लेंगे.Elgi Equipments: कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एल्गी कंप्रेशर्स USA ने CS इंडस्ट्रियल सर्विसेज में 33.33% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है..एशियाई बाजारों की शुरुआत आज अच्छी हुई है. SGX निफ्टी 17,165 पर खुला. इसमें 100 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज हो रहा है और ये 17200 के ऊपर टिका हुआ है. निक्केई में 65 अंकों की तेजी है. शंघाई कंपोजिट भी 0.50% से ज्यादा मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. हैंग सेंग में 450 अंकों में ज्यादा की मजबूती है. .डाओ जोंस 5 दिन की गिरावट के बाद हरे निशान में लौटा. डाओ जोंस में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ और अंत में ये 336 अंकों की मजबूती के साथ बंद हुआ, IT शेयरों में तेजी के दम पर नैस्डेक लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ, नैस्डेक में कल 239 अंकों की मजबूती रही..कच्चा तेल कल यानी 14 मार्च को 3% लुढ़क गया. ब्रेंट क्रूड 80 डॉलर प्रति बैरल पर टिका हुआ है. वहीं WTI क्रूड 72 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है