लगातार चौथे दिन टूटा बाजार; PSU बैंक, IT 2% लुढ़का

सेंसेक्स 337 अंक गिरकर 57,900 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों गिरावट में और सिर्फ 7 में तेजी रही.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  14 March 2023, 9:48 PMPublished On   14 March 2023, 9:07 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

6 जनवरी के बाद S&P 500 में सबसे बड़ा उछाल

मंगलवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं S&P 500 करीब 2% की मजबूती के साथ 3,929 पर कारोबार कर रहा है. इंट्राडे में यह 3,937 के अंक तक पहुंचा है जो कि 6 जनवरी 2023 के बाद अब तक का सबसे बड़ा इंट्राडे उछाल है.

NDTV ने सरकार से साझा किया शेयरहोल्डिंग पैटर्न: अनुराग ठाकुर

लोक सभा में एक लिखित जवाब में केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि NDTV ने टीवी चैनलों के अपलिंकिंग और डाउनलिंकिंग के लिए बनी पॉलिसी गाइडलाइन के क्लॉज 29 का पालन करते हुए, मंत्रालय के साथ शेयरहोल्डिंग पैटर्न और नए डायरेक्टर्स की जानकारी साझा की है. इसके साथ ही बताया गया कि NDTV ने नए प्रस्तावित डायरेक्टर्स की जानकारी भी मंत्रालय को दी है. मंत्रालय ने ये सूची, गृह मंत्रालय के पास क्लियरेंस के लिए भेज दी है.

आपको बता दें कि NDTV में अदाणी ग्रुप का मैजोरिटी स्टेक है.

14 मार्च से खुला ब्राइट आउटडोर मीडिया का IPO

ब्राइट आउटडोर मीडिया का IPO 14 मार्च से बाजार में बोली के लिए खुल गया है. कंपनी इसके जरिए 38 लाख शेयर BSE में बेचेगी. कंपनी का शेयर प्राइस 146 रुपये है. IPO 14-17 मार्च तक बोली के लिए रहेगा. इस IPO का एक लॉट 1,000 शेयर का होगा.

Source: PTI

Cipla बेचेगी युगांडा स्थित सब्सिडियरी के 51.18% शेयर

सिप्ला ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए युगांडा स्थित सब्सिडियरी सिप्ला क्वालिटी केमिकल इंडस्ट्रीज के 51.18% शेयर बेचने का निर्णय लिया है. कंपनी $25-30 मिलियन में यह शेयर बेचेगी. 31 मई 2023 तक यह अधिग्रहण पूरा हो जाएगा.

Source: Exchange filing

अमेरिकी बाजार में मजबूती के साथ कारोबार

मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है. डाओ जोंस 0.88% या 279 अंकों की मजबूती के साथ 32,101 पर कारोबार होता दिख रहा है.

वहीं, S&P 55.93 अंक या 1.45% की मजबूती के साथ 3,913 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नैस्डेक 1.92% या 218 अंक मजबूत होकर 11,407 पर कारोबार कर रहा है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें