ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिन के निचले स्तर के करीब बंद हुआ बाजार, FMCG, IT में जोरदार बिकवाली

सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi03:48 PM IST, 10 Jun 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

SEBI ने Emkay Commotrade का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

शुक्रवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने नेशनल स्पॉट एक्सचेंज लिमिटेड (NSEL) मामले में एमके कॉमोट्रेड का रजिस्ट्रेशन रद्द किया.

Source: SEBI

ADVERTISEMENT

रुपया 10 पैसे मजबूत होकर बंद

शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की मजबूती के साथ 82.47 रुपये पर बंद हुआ.

गुरुवार को ये 82.57 रुपये पर बंद हुआ था.

Source: Bloomberg

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

लगातार दूसरे दिन बिकवाली के साथ बंद हुआ बाजार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए. सेंसेक्स 0.35% या 223 अंक टूटकर 62,626 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी इंट्राडे लो के नजदीक 0.38% या 71 अंक टूटकर 18,563 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 33 में बिकवाली हुई.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+2.09%)

  • पावरग्रिड (+1.34%)

  • एक्सिस बैंक (+1.31%)

  • L&T (+0.97%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+0.91%)

TOP LOSERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.21%)

  • आयशर मोटर्स (-2.08%)

  • HDFC लाइफ (-2.05%)

  • डिविस लैब (-2.03%)

  • टाटा स्टील (-2.02%)

ADVERTISEMENT

ICAR का खेती के उत्पादन को अमेजॉन फ्रेश के जरिए बेचने पर एग्रीमेंट

इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर एंड रिसर्च (ICAR) ने खेतों से निकले उत्पादन अमेजॉन फ्रेश के साथ बेचने पर समझौता किया.

Source: Ministry of Agriculture & Farmers Welfare

ADVERTISEMENT

Maan Aluminium बोर्ड की 1:1 शेयर स्प्लिट और बोनस इश्यू को मंजूरी

  • 10 रुपये की फेस वैल्यू वाला 1 शेयर बंटकर अब 5 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 शेयर हो जाएंगे.

  • 15 करोड़ रुपये की शेयर कैपिटल 30 करोड़ रुपये हो जाएगी.

  • शेयरधारकों को हर 1 शेयर से 1 बोनस शेयर मिलेगा, जिससे कंपनी की कुल इश्यू कैपिटल 27.04 करोड़ रुपये हो जाएगी.

Source: Exchange filing

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT