गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने बुधवार को पद्म पुरस्कारों की घोषणा की. इस साल 109 लोगों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा इस साल 106 पद्म पुरस्कार दिए जाएंगे.
मुलायम सिंह यादव, जाकिर हुसैन समेत 6 लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. सुधा मूर्ति, कुमार मंगलम बिड़ला समेत 9 लोगों को सरकार ने पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया है. सरकार ने राकेश झुनझुनवाला समेत 94 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. 3 पद्म श्री पुरस्कारों को 6 लोगों में संयुक्त रूप से बांटा जाएगा.
मेडिकल के क्षेत्र में दिलीप महालनोबिस को पद्म विभूषण पुरस्कार (मरणोपरांत) से सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही अंडमान के रिटायर्ड डॉक्टर रतन चंद्र कर, जो निकोबार द्वीप में जरावा जनजाति के साथ काम करते हैं, को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.
पद्म विभूषण पुरस्कार (6)
बालकृष्ण दोशी (मरणोपरांत)
जाकिर हुसैन
एस एम कृष्ण
दिलीप महालनोबिस (मरणोपरांत)
श्रीनिवास वाराधन
मुलायम सिंह यादव (मरणोपरांत)
पद्म भूषण (9)
एस एल भयरप्पा
कुमार मंगलम बिड़ला
दीपक धर
वाणी जयराम
स्वामी चिन्ना जीयर
सुमन कल्यानपुर
कपिल कपूर
सुधा मूर्ति
कमलेश डी पाटिल
पद्म श्री पुरस्कार (91)
राकेश झुनझुनवाला (मरणोपरांत)
सुकामा आचार्य
जोधाईबाई बाइगा
प्रेमजीत बरिया
रवीना रवि टंडन
उषा बारले
मुनीश्वर चंदावर
हेमंत चौहान
भानुभाई चैत्र
हेमोप्रोवा चुटिया
नरेंद्र चंद्र देबर्मा (मरणोपरांत)
सुभद्रा देवी
खादर वल्ली दुदेकुला
हेम चंद्र गोस्वामी
प्रीतिकाना गोस्वामी
राधा चरण गुप्ता
किशोर बियानी ने 23 जनवरी को पद से इस्तीफा दिया
IBC के तहत, किशोर बियानी का इस्तीफा क्रेडिटर्स की कमिटी के सामने रखा जाएगा
अलर्ट: NCLT ने जुलाई 2022 में फ्यूचर रिटेल के लिए इंसॉल्वेंसी की कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया था
Source: Exchange filing
केंद्र सरकार ने बुधवार को खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं बेचने का निर्णय लिया है. गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 28.24 रुपये/किलोग्राम के मुकाबले इस साल अधिकांश शहरों में गेहूं के औसत दाम 33.43 रुपये/किलोग्राम हैं.
इसके साथ ही आटे के दाम 37.95 रुपये/किलोग्राम पहुंच गए हैं, जो पिछले साल 31.41 रुपये/किलोग्राम थे.
Source: PTI
गूगल (Google) ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय यूजर्स को एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन में डिफॉल्ट सर्च इंजन का विकल्प चुनने का मौका देगा.
हाल ही में CCI ने गूगल पर एंड्रॉयड फोन में डोमिनेंट पोजीशन बनाने के लिए 1,337.76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. CCI के इस निर्णय के खिलाफ गूगल ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया.
Source: PTI
हैपिएस्ट माइंड्स ने बुधवार को जानकारी दी कि कंपनी 111 करोड़ रुपये में मदुरै स्थित IT सर्विस कंपनी SMI का 111 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी. कंपनी SMI के 100% शेयरों का अधिग्रहण करेगी.
आपको बता दें कि 400 कर्मचारियों वाली कंपनी SMI की सालाना आय 73 करोड़ रुपये रही.
Source: PTI