NDTV ने मुंबई के जाने-माने एजुकेशनिस्ट विरल जगदीश दोशी को बतौर एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया. बोर्ड में उनकी नियुक्ति नॉन-एग्जीक्यूटिव, इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में होगी..कंपनी का मुनाफा 41% बढ़कर 404.98 करोड़ रुपये हुआ. पिछले साल एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, कंपनी ने 286.38 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. इसके साथ ही कंपनी की आय पिछले साल 2,155.70 करोड़ रुपये के मुकाबले इस साल 1,902.44 करोड़ रुपये रह गई है.Source: PTI.भारती एयरटेल ने 28-दिन के रीचार्ज के दाम में बढ़ोतरी की. कंपनी ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश पश्चिम के 8 सर्किल में रीचार्ज के दाम 57% बढ़ाकर 155 रुपये कर दिए हैं.इसके साथ ही कंपनी ने 99 रुपये का रीचार्ज बंद कर दिया है जिसमें यूजर्स को 200 मेगाबाइट डेटा और 2.5 पैसे/सेकेंड कॉल रेट की सुविधा थी. हरियाणा और ओडिशा में कंपनी ने 155 रुपये का प्लान शुरू किया है जिसमें अनलिमिडेट कॉलिंग, 1 GB डेटा और 300 SMS की सुविधा होगी.Source: PTI.नियामक संस्था SEBI ने मंगलवार को कैफे कॉफी डे की पेरेंट कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज पर 3,535 करोड़ रुपये के डाइवर्जन के लिए 26 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. Source: SEBI.बुधवार को भारत में पहली बार सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड की नीलामी होगी. 25 जनवरी को सरकार 5 साल और 10 साल के ग्रीन बॉन्ड इश्यू करेगी. सरकार बुधवार को 8,000 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड इश्यू करेगी. सरकार इसके बाद 9 फरवरी को ग्रीन बॉन्ड की नीलामी करेगी.Source: Bloomberg.एस एस राजामौली निर्देशित फिल्म RRR के गाने 'नाटु नाटु' को ऑस्कर में ओरिजिनल गाने की कैटेगरी के लिए नामित किया गया है. इस गाने को एम एम कीरावाणी ने निर्देशित किया है और चंद्रबोस ने लिखा है.इससे पहले नाटु नाटु गाने को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है.Source: The Academy Awards Twitter Handle.टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) ने सिद्धार्थ शर्मा को कंपनी का CEO नियुक्त किया.इसके साथ ही कंपनी ने अपर्णा उप्पालुरी को COO को नियुक्त किया.CEO और COO का कार्यकाल 1 अप्रैल 2023 से शुरू होगा.Source: Company Statement.आय 2,997.59 करोड़ से 5% बढ़कर 2,850.72 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 3,129.24 करोड़ रुपये)मुनाफा 358.49 करोड़ रुपये से 15.2% गिरकर 304.17 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 377.7 करोड़ रुपये)EBITDA 549.03 करोड़ रुपये से 10% गिरकर 495.86 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान 570.98 करोड़ रुपये)EBITDA मार्जिन 16.5% (पिछले साल 19.3%) (ब्लूमबर्ग अनुमान 18.2%)Source: Exchange filing.मंगलवार को FII ने 760 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DII ने 1,144 करोड़ रुपये की खरीदारी की.Source: NSE.आय 6,597.4 करोड़ रुपये से 22% बढ़कर 8,066.1 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 6,345 करोड़ रुपये)कुल मुनाफा 247.8 करोड़ रुपये से 23% बढ़कर 303.9 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 352.6 करोड़ रुपये)EBITDA 769.6 करोड़ रुपये से 33% बढ़कर 1,021.9 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 661.6 करोड़ रुपये)EBTIDA मार्जिन 12.7% (पिछले साल 11.7%) (ब्लूमबर्ग अनुमान: 10.4%)Source: Exchange filing.मंगलवार को रुपया 33 पैसे गिरकर 81.72 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को यह 81.39 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.मंगलवार को शुरुआती मजबूती को बाजार संभाल नहीं सका और सपाट होकर बंद हुआ. सेंसेक्स 37 अंक मजबूत होकर 60,978 पर बंद हुआ. 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली दिखी..निफ्टी 0.25 अंक चढ़कर 18,118 पर बंद हुआ. 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली दिखी.चढ़ने वाले शेयरटाटा मोटर्स 3.33%मारुति 3.31%बजाज-ऑटो 1.67%ब्रिटानिया 1.55%HCL टेक 1.35%गिरने वाले शेयरएक्सिस बैंक 2.40%हिंडाल्को 2.05%डॉक्टर रेड्डी 2.05%पावरग्रिड 1.87%SBI लाइफ 1.76%.ऑटो में 1.28% की सबसे ज्यादा मजबूती दिखी. वहीं, PSU बैंक में 1.36% की सबसे ज्यादा गिरावट रही..आय 6.37% बढ़कर 3,507.12 करोड़ रुपयेमुनाफा 3% गिरकर 509.46 करोड़ रुपयेEBITDA 8.9% बढ़कर 1,040.61 करोड़ रुपयेEBITDA मार्जिन 29.67% (पिछली तिमाही में 28.98%)Source: Exchange filing.दिल्ली में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय केंद्र, भूकंप विज्ञान ने जानकारी दी कि रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 148 किलोमीटर पूर्व नेपाल में है.Source: PTI.मंगलवार को स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) के शेयर 3.88% गिरकर 181.05 पर कारोबार कर रहे हैं. हाल ही में बोर्ड ने 27 जनवरी को फंड उठाने को लेकर मीटिंग करने की जानकारी दी है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, 3 विश्लेषकों ने कंपनी के शेयर 'खरीदने' की सलाह दी है.Source: Bloomberg, Exchange filing.फिनटेक कंपनी भारतपे ने अंबुज भल्ला को चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर नियुक्त किया. इसके साथ ही कंपनी ने राहुल भाटिया को इंटरनल ऑडिट का हेड नियुक्त किया. रविंदर ओबरॉय को कंप्लायंस का हेड नियुक्त किया गया है.Source: Statement.आय 0.4% बढ़कर 1,146 करोड़ रुपयेकुल मुनाफा 14% बढ़कर 124 करोड़ रुपयेEBITDA 4.8% बढ़कर 231 करोड़ रुपयेEBITDA मार्जिन 20% (पिछली तिमाही में 21%)Source: Exchange filing.NII 1,762.61 करोड़ रुपये से 10.74% (YoY) बढ़कर 1,951.86 करोड़ रुपये हुआ.मुनाफा 310.9 करोड़ रुपये से 110.37% (YoY) बढ़कर 652.97 करोड़ रुपये हुआ.ग्रॉस NPA 6.58% (QoQ) से गिरकर 5.63% हुआ.नेट NPA 1.99% (QoQ) से गिरकर 1.66% हुआ.Source: Exchange filing.BPCL 2025 तक रिन्यूएबल पोर्टफोलियो को 1GW तक बढ़ाएगाकंपनी राजस्थान में 1GW रिन्यूएबल एनर्जी का प्लांट लगाएगीSource: Bloomberg.मंगलवार को यूरोपीय बाजार में मिली जुली प्रतिक्रिया दिख रही है. UK का FTSE 0.21% की गिरावट के साथ 7,768 पर कारोबार कर रहा है. फ्रांस का CAC 0.22% की मजबूती के साथ 7,047 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, जर्मनी का DAX 0.03% की मामूली बढ़त के साथ 15,107 पर कारोबार कर रहा है..ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) ने चेक्विन (cheQin) की पेरेंट कंपनी ग्लेगो इनोवेशंस (Glegoo Innovations) के 55% शेयर का अधिग्रहण किया है. कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण से नॉन-एयर, होटल बुकिंग चैनल को फायदा मिलेगा.Source: Exchange filing.मारुति सुजुकी Q3 नतीजे (स्टैंडअलोन)आय 29942.5 करोड़ रुपये से 2.96% गिरकर 29057.5 करोड़ रुपयेमुनाफा 2,112.5 करोड़ रुपये से 13.21% बढ़कर 2,391.5 करोड़ रुपयेEBITDA 2,770.9 करोड़ रुपये से 2.39% बढ़कर 2,837 करोड़ रुपयेEBITDA मार्जिन 9.8% vs 9.3% (पिछली तिमाही में 9.4%)Source: Exchange filing.JSW स्टील की इकाई Ayena Innovation में 31% हिस्सा अधिग्रहण करेगी. इसके लिए कंपनी 5.99 करोड़ रुपये खर्च करेगी. अधिग्रहण के बाद कंपनी का फोकस कोटेड स्टील प्रोडक्ट पर बढ़ेगा.Source: Exchange filing.मंगलवार को बाजार ने अपनी शुरुआती बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स 60 अंकों की मामूली मजबूती के साथ 61,002 पर कारोबार कर रहा है. 14 शेयरों में खरीदारी जबकि 16 में बिकवाली है.. निफ्टी 9 अंक मजबूत होकर 18,127 पर कारोबार कर रहा है. 21 शेयरों में खरीदारी जबकि 29 में बिकवाली है.चढ़ने वाले शेयरटाटा मोटर्स 3.17%HCL टेक 1.52%HDFC बैंक 1.08%इंफोसिस 0.84%एशियन पेंट्स 0.82%गिरने वाले शेयरएक्सिस बैंक 2.65%पावरग्रि़ड 1.62%हिंडाल्को 1.33%ग्रासिम 1.28%SBI लाइफ 1.25% .IT में 1.04% की सबसे ज्यादा मजबूती नजर आ रही है, वहीं, रियल्टी सेक्टर 1.32% की सबसे ज्यादा गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है..एस एस मल्लिकार्जुनराव एक्सिस बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किए गए हैं. बैंक ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि एस एस मल्लिकार्जुनराव एक्सिस बैंक के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर होंगे. Source: Exchange filing.Granules को Amphetamine दवा के लिए ANDA (Abbreviated New Drug Application) मिला है. शेयरों में मामूली गिरावट के साथ 311.40 रुपये पर कारोबार कर रहा है.Source: Exchange filing.Nykka में 37.4 लाख के कई सौदे हुए हैं. इंट्रा-डे में शेयरों में 6% का उछाल दिखा है और 132.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है. Source: Bloomberg, Exchange filing.टोरेंट फार्मा को US FDA से गुजरात स्थित इंद्राद प्लांट के लिए वॉर्निंग लेटर मिला है. US FDA ने इंद्राद प्लांट के लिए OaI ( Official Action Indicated) जारी की है. शेयर में मामूली गिरावट है और 1,593.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.Source: Exchange filing.टाटा कम्यूनिकेशंस के नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 26% की गिरावट देखी गई है. शेयर करीब 4% फिसलकर 1,330.90 रुपये पर कारोबार कर रहा है.टाटा कम्यूनिकेशंस Q3 FY23 (कंसो QoQ) मुनाफा 26% घटकर 393.8 करोड़ रुपये आय 2.2% बढ़कर 4528.3 करोड़ रुपये EBITDA 4.63% 1077.3 करोड़ रुपयेEBITDA मार्जिन 25.5% से बढ़कर 23.79% Source: Bloomberg, Exchange filing.जेनसर टेक्नोलॉजीज का शेयर 6% से ज्यादा उछलकर कारोबार कर रहा है. कंपनी ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. साथ ही मनीष टंडन को 5 साल के लिए MD, CEO नियुक्त किया है. शेयर 6% से ज्यादा उछलकर 234.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 12 हफ्ते की ऊंचाई पर है. जेनसर टेक्नोलॉजीज Q3 FY23 (कंसो QoQ)मुनाफा 34.68% बढ़कर 76.5 करोड़ रुपयेआय 3% घटकर 1197.6 करोड़ रुपयेEBITDA 51.6% बढ़कर 85.2 करोड़ रुपये EBITDA मार्जिन 4.55% से बढ़कर 7.11% मनीष टंडन 5 साल के लिए MD, CEO नियुक्तSource: Bloomberg, Exchange filing.पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में नतीजों के बाद शानदार तेजी है. शेयर 4% से ज्यादा उछलकर 304.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है. पूनावाला फिनकॉर्प Q3 FY23मुनाफा 87.53% बढ़कर 150.4 करोड़ रुपये (YoY)NII 33.2% बढ़कर 360 करोड़ रुपये (YoY)ग्रॉस NPA 4.05% से घटकर 1.69% (QoQ) नेट NPA 1.97% से घटकर 0.89% (QoQ) Source: Bloomberg, Exchange filing.निफ्टी 18200 के आसपास कारोबार कर रहा है. निफ्टी केै 50 में से 40 शेयरों खरीदारी है..मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच बाजार की अच्छी शुरुआत हुई है. निफ्टी 18100 के पार खुला है. निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में तेजी है. सेंसेक्स में करीब 180 अंक उछलकर 61100 के पार कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी है..डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे कमजोर होकर 81.52 पर खुला है. कल यानी सोमवार के 81.39/डॉलर के मुकाबले आज मंगलवार को 81.52/डॉलर पर खुला है. Source: Bloomberg.मारुति सुजुकी इंडियाHDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनीइंडस टावर्सTVS मोटर कंपनीSBI कार्डPNB हाउसिंग फाइनेंसपिडिलाइट इंडस्ट्रीजयूनाइटेड स्पिरिट्सCG पावर और औद्योगिक समाधानकोलगेट पामोलिव (भारत).Maruti Suzuki India: कंपनी ने रियर सीट बेल्ट माउंटिंग ब्रैकेट में खराबी के चलते 11,117 ग्रैंड विटारा गाड़ियों को रीकॉल किया है, इन गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग पिछले साल 8 अगस्त से 15 नवंबर के बीच की हैVedanta: चालू वित्त वर्ष के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए बोर्ड 27 जनवरी को बैठक करेगाFSN E-Commerce Ventures: बोर्ड ने पी गणेश को चीफ फाइेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया, 3 फरवरी से ये नियुक्ति प्रभावी हो जाएगीWelspun Corp: सऊदी अरब बेस्ड सहयोगी कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री ने 569 मिलियन सऊदी रियाल (1,234.03 करोड़ रुपये) की वैल्यू पर वाटर ट्रांसमिशन के लिए के लिए स्टील पाइप की सप्लाई के लिए डील पर हस्ताक्षर किए है.NTPC: कंपनी ने उत्तरी कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-1 का ट्रायल ऑपरेशन पूरा किया और कुल स्थापित क्षमता में 660 मेगावाट क्षमता की यूनिट को जोड़ा है.एशियाई बाजार की बात करें तो जापान के निक्केई में 1.30% की मजबूती है. एशियाई बाजारों की बात करें तो ज्यादातर एशिया के मार्केट्स आज बंद हैं, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट पूरे हफ्ते लिए बंद है, हैंग सेंग और कॉस्पी के बाजार भी बंद हैं. लेकिन SGX Nifty में आज भी तेजी दिख रही है, 18228 पर खुलने के बाद ये करीब 90 अंकों की मजबूती के साथ 18200 के पार कारोबार कर रहा है..आज ये बाजार रहेंगे बंदताइवान: चाइनीज न्यू ईयर के कारणहांगकांग: चाइनीज न्यू ईयर के कारणसिंगापुर: चाइनीज न्यू ईयर के कारणकोस्पी: कोरियन न्यू ईयर के कारण.अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन तेजी रही. डाओ जोंस 254 अंक मजबूत हुआ. नैस्डेक में 2% और S&P 500 में 1.19% का उछाल आया. यूरोपियन बाजार में भी तेजी का सिलसिला जारी है. .ब्रेंट क्रूड 88 डॉलर के पार है. WTI क्रूड में भी तेजी है और ये 81 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. कच्चा तेल फिर से दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है.