बाजार तेजी के साथ बंद; अदाणी एंटरप्राइजेज नीचे से करीब 51% संभला

सेंसेक्स 1.52% चढ़कर 60,841 पर बंद हुआ. 27 शेयरों में खरीदारी जबकि 3 में बिकवाली दिखी.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  03 February 2023, 9:24 PMPublished On   03 February 2023, 8:54 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi
BQP Hindi LIVE FEED
Latest FirstBQP Hindi
  • Oldest First

एक्सचेंज ने अदाणी ग्रीन एनर्जी का प्राइस बैंड बदला

शुक्रवार को BSE और NSE ने अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्राइस बैंड में बदलाव किया. कंपनी ने शेयर का प्राइस बैंड 10% से घटाकर 5% कर दिया.

Source: Exchanges

सरकार ने वोडाफोन आइडिया पर 16,133 करोड़ रुपये के AGR बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी

सरकार ने वोडाफोन आइडिया पर 16,133 करोड़ रुपये के AGR बकाये को इक्विटी में बदलने की मंजूरी दी

16.13 अरब शेयर जारी किए जाएंगे

शेयर 10 रुपये की फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे

Source: Exchange filing

RBI ने एक बड़े कारोबारी ग्रुप पर बैंकों के एक्सपोजर से जुड़ी चिंताओं पर सफाई दी

  • बैंकिंग सेक्टर की मौजूदा स्थिति, स्थिर और मजबूत

  • बैंकिंग सेक्टर, पूंजी, एसेट क्वालिटी, लिक्विडिटी, प्रोविजन कवरेज और मुनाफे के पैमाने पर मजबूत

  • लार्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क (LEF) की गाइडलाइंस का सभी बैंक पालन कर रहे हैं

  • बैंकिंग सेक्टर की स्थिरता पर RBI की कड़ी नजर बरकरार

Source: RBI Statement

राउल रेबेलो होंगे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज के MD & CEO

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि राउल रेबेलो को कंपनी का अगला MD & CEO नियुक्त किया गया है. वह रमेश अय्यर की जगह लेंगे, जो वाइस चेयरमैन और MD हैं.

रेबेलो का कार्यकाल 29 अप्रैल 2023 को शुरू होगा.

Source: Exchange filing

ITC Q3 FY23 (कंसो, YoY)

  • आय 4% बढ़कर 19,020.65 करोड़ रुपये vs 18,365.8 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 23% बढ़कर 5,006.65 करोड़ रुपये vs 4,056.73 करोड़ रुपये

  • EBITDA 20% बढ़कर 6,704.7 करोड़ रुपये vs 5,597.67 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 35.2% vs 30.5%

कंपनी ने शेयरधारकों को 6 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.

Source: BSE Filing

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें