सरकार ने विनय टोंसे को SBI का MD नियुक्त किया. विनय टोंसे का कार्यकाल 30 नवंबर 2025 तक रहेगा. Source: People in the know.रेटगेन ने 93.3 लाख शेयरों के लिए QIP आज बंद कर दिया. 643 रुपये/ शेयर के भाव पर QIP. 4.97% के डिस्काउंट पर फ्लोर प्राइस.Source: Exchange filing.सिटीग्रुप ने रिस्ट्रक्चरिंग के तहत 300 से ज्यादा मैनेजर के पद पर मौजूद कर्मचारियों को निकाल दिया है. कंपनी आने वाले दिनों में कुछ और कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. Source: Bloomberg.सोमवार को FIIs ने 646 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 78 करोड़ रुपये की खरीदारी की.Source: NSE.अगस्त, 2023 में EPFO ने 16.99 लाख सदस्य जोड़े थे. सालाना आधार पर सदस्यों की संख्या 38,262 बढ़ी.सितंबर, 2023 में 8.92 लाख नए सदस्यों ने एनरोल किया.Source: Ministry of Labour & Employment.चुनाव आयोग ने बताया कि घोषणा के बाद से आगामी विधानसभा के 5 चुनावी राज्यों (मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना) से कुल 1,760 करोड़ रुपये की रकम व सामान बरामद किया गया. इसमें पैसे के साथ मादक पदार्थ, शराब और कीमती धातुएं भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने बताया कि 2018 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार 7 गुना बढ़ोतरी रही. Source: PIB.एमवे इंडिया एंटरप्राइज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने PMLA, 2002 के तहत मुकदमा दाखिल किया. ये मुकदमा मेट्रोपॉलिटेन सेशंस जज कम स्पेशल कोर्ट (PMLA) हैदराबाद में दाखिल किया गया. कोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया है.Source: Twitter/dir_ed.सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 8 पैसे कमजोर होकर 83.35 रुपये पर बंद हुआ.ये रुपये की अब तक की रिकॉर्ड लो क्लोजिंग है.शुक्रवार को ये 83.27 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए.सेंसेक्स 0.21% या 140 अंक फिसलकर 65,655 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही..निफ्टी 0.19% या 38 अंक फिसलकर 19,694 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 2 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ..RBI के नए नियम पेटीएम को प्रभावित करेंगेपर्सनल लोन पर लोन ग्रोथ का रिस्क बढ़ेगाFY25 के लिए अनुमानित EBITDA पर प्रभाव 5% से कमइंक्रिमेंटल बैंक/NBFC पार्टनर्स के साथ साइनिंग अप की गति में आएगी कमीपर्सनल लोन में 50 bps तक की बढ़ोतरी होने का अनुमानपेटीएम और NBFC पार्टनर्स इसे कंज्यूमर को पास करेंगे1,165 रुपये टारगेट प्राइस के साथ 'buy' रेटिंगSource: BofA नोट.OpenAI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन माइक्रोसॉफ्ट ज्वाइन करेंगे. इसके साथ ही ग्रेग ब्रॉकमैन भी कंपनी को ज्वाइन करेंगे. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने इसकी जानकारी ट्विटर के जरिए दी.ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन नई एडवांस्ड AI रीसर्च टीम को लीड करेंगे.Source: Twitter/satyanadella.सैम ऑल्टमैन, ग्रेग ब्रॉकमैन ने ज्वाइन की माइक्रोसॉफ्ट, सत्या नडेला ने दी जानकारी.डेल्हिवरी में बड़े सौदे में 12.3 लाख यानी 0.2% इक्विटी का लेन-देन हुआये सौदा 400.35 रुपये/शेयर के भाव पर हुआफिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैSource: Bloomberg.गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी50 के 2024 के अंत तक 21,800 के लेवल छूने का अनुमान लगाया हैएजेंसी ने 2024 इक्विटी आउटलुक रिपोर्ट जारी कीबड़े स्तर पर कॉरपोरेट मुनाफा में ग्रोथ का अनुमान2025 में कॉरपोरेट मुनाफे में 14% की ग्रोथ का अनुमान2024 में कॉरपोरेट मुनाफे में 15% की ग्रोथ का अनुमानSource: Cogencis.ओबेरॉय रियल्टी शेयर सोमवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी द्वारा गुरुग्राम में 597 करोड़ रुपये में 14.8 एकड़ जमीन पार्सल के अधिग्रहण के बाद आया है. कंपनी ने इरियो रेसिडेंसीज और अन्य के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 57 में 59,956.2 वर्ग मीटर जमीन का अधिग्रहण किया है. सोमवार को कंपनी के शेयर में 4.94% का उछाल आया.शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 57.98% उछला है. कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 25 एनालिस्ट में 11 ने कंपनी शेयर खरीदने, 9 ने होल्ड करने और 5 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.SEBI चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने BSE पर IRRA प्लेटफॉर्म लॉन्च किया. निवेशक ब्रोकर प्लेटफॉर्म के फेल होने पर सौदे IRRA से काट सकेंगे. इससे निवेशकों को होने वाला नुकसान कम किया जा सकेगा..BSE का IRRA प्लेटफॉर्म लॉन्च, तकनीकी दिक्कत आने पर एक्सचेंज से काट सकेंगे सौदा.बाजार में तेज गिरावट नजर आ रही है. इस बीच निफ्टी 19,676 के इंट्राडे लो तक पहुंचा.सेंसेक्स 0.32% या 221 अंक टूटकर 65,574 पर कारोबार कर रहा है. इसके 10 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है..मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर शेयर में सोमवार को 6.85% का उछाल दिखा और शेयर 354.95 तक पहुंच गया.कंपनी शेयरों में ये उछाल जेफरीज के कंपनी पर 'BUY' रेटिंग देने के बाद आया है. रेटिंग एजेंसी ने शेयर पर 48.22% अपसाइड के साथ टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है. Source: Bloomberg.टैल्ब्रोस ऑटोमोटिव सोमवार को 279.9 की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. कंपनी शेयरों में ये उछाल 580 करोड़ रुपये के कई घरेलू और विदेशी ऑर्डर मिलने के बाद आया है.कंपनी को ये ऑर्डर कई प्रोडक्ट्स, जैसे गास्केट, हीट शील्ड, फोर्जिंग्स, चेसिस और रबर होसेज के लिए मिले हैं.कंपनी ने जानकारी दी कि इन ऑर्डर से कंपनी के मार्जिन को भी फायदा मिलेगा.कंपनी का शेयर इंट्राडे में 19.23% उछलकर 279.9 की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंच गया. कंपनी का शेयर ईयर-टू-डेट आधार पर 136.43% तक उछला है.Source: Bloomberg.L&T ने जानकारी दी कि,L&T एनर्जी हाइड्रोकार्बन को मध्य पूर्व से मेगा ऑर्डर्स मिलेNote: कंपनी 10,000 से 15,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर को मेगा ऑर्डर में क्लासिफाई करती हैSource: Exchange filing.निफ्टी IT में 0.67% की बढ़त, HCL टेक, LTTS और LTI माइंडट्री में तेजीरियल्टी 0.54% चढ़ा, ओबेरॉय रियल्टी, प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स में बढ़तPSU बैंक में 0.61% की तेजी, PNB, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने किया लीडऑटो में 0.43% की गिरावट, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अशोक लेलैंड में गिरावट.Citi ने BQ Prime से बातचीत में कहा,Q2 नतीजों में सभी सेक्टर में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शनप्राइवेट लेंडर्स को मिली अच्छी NII ग्रोथइंडस्ट्रियल में अच्छी अर्निंग हो सकती थीऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ और अर्निंग ग्रोथ 25% से ज्यादाप्राइवेट लेंडर्स ने अनुमान से 5-6% बेहतर नतीजे दिएक्रेडिट कॉस्ट और फीस इनकम से मिले आश्चर्यजनक रिजल्टप्राइवेट लेंडर्स में कोई अर्निंग डाउनग्रेड नहीं.निफ्टी रियल्टी 0.88% की बढ़त के साथ टॉप गेनरओबेरॉय रियल्टी और मैक्रोटेक डेवलपर्स ने लीड किया रियल्टी सेक्टरफाइनेंशियल सर्विसेज टॉप लूजर्स, 0.13% फिसलाICICI लोंबार्ड और एक्सिस बैंक ने सेक्टर पर बनाया सबसे ज्यादा दबाव.बेंचमार्क में हल्की गिरावट के साथ कारोबार; एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स में गिरावटनिफ्टी स्मॉलकैप150 0.46% की बढ़त के साथ 13,023.7 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचानिफ्टी स्मॉलकैप150 में बढ़त, ITI लीडरनिफ्टी मिडकैप150 में बढ़त 0.27%, बनाया 15,601.75 का रिकॉर्ड हाईनिफ्टी मिडकैप150 में बढ़त, वोडाफोन आइडिया लीडरनिफ्टी नेक्स्ट50 में 0.04% की बढ़त, बनाया 46,870.75 का रिकॉर्ड हाई.कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.02% या 16 अंक फिसलकर 65,778 पर कारोबार कर रहा है. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है..निफ्टी 0.04% या 8 अंक चढ़कर 19,739 पर कारोबार कर रहा है. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली है..प्रताप स्नैक्स में प्री-मार्केट में बड़े सौदे में 13 लाख यानी 5.4 इक्विटी का लेन-देन हुआफिलहाल, शेयर खरीदने या बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं हैSource: Bloomberg.L&T टेक्नोलॉजीज ने एनवीडिया (Nvidia) के साथ पार्टनरशिप की.कंपनियों ने ये पार्टनरशिप जेनेरेटिव AI के लिए की गई है.Source: Exchange filing.प्री-ओपन में बाजार में सपाट कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.01% या 7 अंक फिसलकर 65,788 पर पहुंचा.निफ्टी 0.65 अंक फिसलकर 19,731 पर पहुंचाSource: BSE, Niftyindices.सोमवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.27 रुपये पर खुला.Source: Bloomberg.टेलब्रोस ऑटोमोटिव को कई साल के लिए कुल 580 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलाइसमें 415 करोड़ रुपये का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल हैइसमें लेंडिंग OEMs के साथ कई कंपनियों के साथ किए गए कुल 270 करोड़ रुपये के EV ऑर्डर भी शामिल हैं.Source: Exchange filing.Larsen & Toubro: कतर की जनरल टैक्स अथॉरिटी ने कंपनी पर 2016-2017 के लिए 111.31 करोड़ रुपये और 2017-2018 के लिए 127.64 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. इस जुर्माने के खिलाफ अपील दायर की गई है, क्योंकि कंपनी का मानना है कि यह मनमाना और गलत है. RITES: कंपनी CFM मोजाम्बिक के दो टेंडर में सबसे कम बोली लगाने वाले बिडर के रूप में सामने आई है. दो टेंडर में से एक 3.7 करोड़ रुपये की आकस्मिक सेवा के साथ 10 डीजल इलेक्ट्रिक इंजनों की सप्लाई के लिए है, जबकि दूसरी 300 हाई-साइड वैगनों की सप्लाई के लिए है. Bajaj Finance: कंपनी ने अपने दो लोन प्रोडक्ट्स ‘eCOM’ और ‘इंस्टा EMI कार्ड’ के तहत लोन बांटना बंद कर दिया है, जबतक की रिजर्व बैंक की तरफ से बताई गईं कमियों को ठीक नहीं कर लिया जाता है. Dalmia Bharat Sugar: कंपनी ने बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण महाराष्ट्र में कोल्हापुर और निनायदेवी यूनिट में काम में रुकावट है. कंपनी ने कहा कि वो स्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. SBI Cards and Payment Services: रिजर्व बैंक ने क्रेडिट रेटिंग में जो बदलाव किए हैं उससे कैपिटल एडिक्वेसी में 400 बेसिस पॉइंट गिरावट आने की संभावना है. बैंक में पूंजी पूरी तरह से पर्याप्त है और रेगुलेटरी जरूरत 15% से ऊपर है. इसके असर को कम करने के लिए काफी स्रोत और एक डायवर्सिफाइड लेंडर बेस है. इस वित्तीय वर्ष के दौरान कॉस्ट ऑफ फंड पर कोई बड़ा असर पड़ने की आशंका नहीं है.लार्ज कैप कैटेगरी में मैनकाइंड फार्मा शेयर हुआ शामिलस्मॉल कैप कैटेगरी में नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट को मिली जगहमाइक्रोकैप शेयर कैटेगरी में, एवलॉन टेक्नोलॉजीज, BEML लैंड एसेट्स, GHCL टेक्स्टाइल्स, HMA एग्रो इंडस्ट्रीज, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी, IKIO लाइटिंग, नेटवेब टेक्नोलॉजीज इंडिया शामिलSource: FTSE release.20 नवंबर यानी आज काएंस टेक्नोलॉजी इंडिया IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया2.53 करोड़ इक्विटी लॉक-इन पीरियड से बाहर आ गएये सभी शेयर प्रोमोटर्स के हैंलिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 2.17 गुना उछाल आया हैSource: RHP.20 नवंबर यानी आज ग्लैंड फार्मा IPO का लॉक-इन पीरियड खत्म हो गया3.27 करोड़ इक्विटी लॉक-इन पीरियड से बाहर आ गएये सभी शेयर प्रोमोटर्स के हैंलिस्टिंग के बाद से अब तक शेयर में 4.75% की गिरावट आई है.Source: RHP.शुक्रवार को अमेरिकी बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.डाओ जोंस 0.01% चढ़कर 34,947 पर बंदS&P 0.13% चढ़कर 4,514 पर बंदनैस्डेक 0.08% चढ़कर 14,125 पर बंद.अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 103.87 परअमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% परब्रेंट क्रूड 0.26% चढ़कर $80.82/बैरल परनाइमेक्स क्रूड 0.25% चढ़कर $76.08/बैरल पर