कंपनी Alexa डिवीजन में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को निकालने जा रही है. कंपनी का कहना है कि वो ये फैसला बिजनेस प्राथमिकता के तहत ले रही है. जिन भारतीय कर्मचारियों की छंटनी होगी, उन्हें अगले हफ्ते इसकी सूचना मिलेगी. Source: Bloomberg.बजाज फाइनेंस ने नए ग्राहकों को EMI कार्ड जारी करना अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. कंपनी ने 15 नवंबर को eCOM और इंस्टा EMI के तहत नए लोन देने पर अस्थायी रोक लगा दी थी. Source: Exchange filing.Delhivery में सॉफ्टबैंक ने 403.51 रुपये/ स्टॉक पर कंपनी के 1.83 शेयर बेचे. 738.6 करोड़ रुपये में कुल 2.49% हिस्सेदारी बेची गई है. Source: NSE.अदाणी पावर के प्रोमोटर्स Ardour इन्वेस्टमेंट होल्डिंग, इमर्जिंग मार्केट इंवेस्टमेंट DMCC ने अतिरिक्त 2.06% शेयर खरीदे.दोनों प्रोमोटर कंपनियों की हिस्सेदारी अब 71.14% हो गई है. शेयर 26 सितंबर और 16 नवंबर 2023 के बीच खरीदे गए हैं. Source: Exchange filing.RBI ने जानकारी दी कि 10 नवंबर तक देश का फॉरेक्स रिजर्व $462 मिलियन घटकर $590.32 बिलियन हो गयाSource: RBI.शुक्रवार को FIIs ने 478 करोड़ रुपये की बिकवाली की. वहीं, DIIs ने 565 करोड़ रुपये की बिकवाली की.Source: NSE.मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 71.11% मतदान हुआ.वहीं, छत्तीसगढ़ में मतदान के दूसरे चरण में 67.34% मतदान हुआ.Source: Election Commission of India.शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे फिसलकर 83.27 रुपये पर बंद हुआ.गुरुवार को ये 83.24 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 0.28% या 188 अंक टूटकर 65,795 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही..निफ्टी 0.17% या 33 अंक फिसलकर 19,732 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही..नई गाइडलाइंस से करीब 220 बेसिस पॉइंट्स का असर होगाकैपिटल एडिक्वेसी करीब 40% बढ़ानी पड़ेगी.इसका ग्रोथ और मुनाफे पर असर नहीं होगा. Source: Exchange Filing.अनसिक्योर्ड लोन बुक के लिए 130 बेसिस पॉइंट्स के अतिरिक्त कैपिटल की जरूरत. NBFCs को लोन से 25 बेसिस पॉइंट्स के अतिरिक्त कैपिटल की जरूरत.नई गाइडलाइंस से कुल 55 बेसिस पॉइंट्स का असर होगा.बैंक के पास अच्छी ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त ग्रोथ कैपिटल है.हमें इन नियमों की वजह से कोई दिक्कत नहीं होगी..IRFC में बड़े सौदे में 0.01% यानी 12.1 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.ये सौदा 76.35 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है.Source: Bloomberg.शुक्रवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती के साथ कारोबार नजर आ रहा है.UK के FTSE में 0.35% की मजबूती के साथ 7,437 पर कारोबारफ्रांस के CAC में 0.52% की मजबूती के साथ 7,205 पर कारोबारजर्मनी के DAX में 0.30% की मजबूती के साथ 15,883 पर कारोबार.दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश में 45.4% मतदान हुआ. वहीं, छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज में दोपहर 1 बजे तक 38.2% मतदान हुआ. Source: Election Commission of India.इंट्राडे में कंपनी का शेयर 11.74% उछला और 936 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी शेयर में 306.19% का उछाल आया है.कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले सभी 8 एनालिस्ट ने कंपनी शेयर खरीदने सलाह दी है..इंद्रप्रस्थ गैस में बड़े सौदे में 0.14% यानी 10 लाख इक्विटी का लेन-देन हुआ.ये सौदा 389.60 रुपये/शेयर के भाव पर हुआ.फिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं है..कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार में हल्की गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.12% या 81 अंक फिसलकर 65,901 पर कारोबार कर रहा है. इसके 19 शेयरों में खरीदारी और 11 में बिकवाली है..निफ्टी 0.02% या 4 अंक फिसलकर 19,761 पर कारोबार कर रहा है. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली है..बैंकिंग सेक्टर को छोड़ दें, तो अन्य सभी सेक्टर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं. निफ्टी मीडिया 0.89%, निफ्टी फार्मा 0.73% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा 1.11% की गिरावट है..चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट पेज के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक मध्य प्रदेश में 28.25% मतदान हुआ. नीमच जिले में सबसे ज्यादा 34.75% मतदान हुआ. वहीं, छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज में सुबह 11 बजे तक 19.67% मतदान हुआ. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सबसे ज्यादा 26.13% मतदान हुआ.Source: Voter Turnout App.State Assembly Elections: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में वोटिंग जारी, EVM में कैद होगी दिग्गजों की किस्मत.फेडरल बैंक में बड़े सौदे में 15.2 लाख यानी 0.06% इक्विटी का लेन-देन हुआये सौदा 148.6 रुपये/शेयर के भाव पर हुआफिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं हैSource: Bloomberg.ब्रिगेड एंटरप्राइजेज शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. कंपनी शेयरों में ये उछाल कंपनी के कृष्ण प्रिया एस्टेट्स एंड माइक्रो लैब के साथ बेंगलुरु में रेसिडेंशियल हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए 2,100 करोड़ रुपये की डील के बाद आया है.कंपनी ने बताया कि वो बेंगलुरु के येलाहांका में 14 एकड़ क्षेत्र में 20 लाख वर्ग फीड एरिया को डेवलप करेगी. ब्रिगेड एंटरप्राइजेज के मैनेजिंग डायरेक्टर पवित्र शंकर के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट कस्टमर्स के लिए गुणवत्ता और स्थिरता को ध्यान में रखकर पूरा किया जाएगा. इंट्राडे में कंपनी का शेयर 6.77% उछला और 763 रुपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया. ईयर-टू-डेट आधार पर कंपनी शेयर में 61.21% का उछाल आया है.कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 15 एनालिस्ट में 14 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने बेचने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.कोटक महिंद्रा बैंक ने अशोक वासवानी (Ashok Vaswani) को कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त किया.उनका कार्यकाल 3 साल का होगा जो 1 जनवरी 2024 से शुरू होगा. Source: Exchange filing.फेडरल बैंक में बड़े सौदे में 14.2 लाख यानी 0.06% इक्विटी का लेन-देन हुआये सौदा 148.9 रुपये/शेयर के भाव पर हुआफिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं हैSource: Bloomberg.निफ्टी फार्मा इंट्राडे में 0.77% चढ़कर 15,773 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.इसके साथ ही निफ्टी नेक्स्ट50 0.45% चढ़कर नई रिकॉर्ड ऊंचाई 46,840 पर पहुंच गयानिफ्टी स्मॉलकैप250 0.57% चढ़कर 13,012 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयाSource: Bloomberg.JSW इंफ्रा शेयर इंट्राडे में 8.48% चढ़कर 220 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी शेयरों में ये उछाल तब आया है, जब कंपनी को कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड से 4,119 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी इसके लिए कर्नाटक के केनी में ऑल-वेदर, डीप वाटर, ग्रीनफील्ड पोर्ट का निर्माण PPP मॉडल के आधार पर करेगी. बता दें, कि शेयर अपने इश्यू प्राइस से अब तक शेयर में 85% का उछाल आ चुका है. इंट्राडे में शेयर 8.48% चढ़कर 220 रुपये पर पहुंच गया, जो कि 3 अक्टूबर के लिस्टिंग के बाद से अब तक सबसे उच्चतम स्तर है. फिलहाल, ये 5.35% चढ़कर 213.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है.कंपनी की ट्रैकिंग करने वाले 2 एनालिस्ट में 1 ने कंपनी शेयर खरीदने, 1 ने होल्ड करने की सलाह दी है.Source: Bloomberg.डेल्हिवरी में बड़े सौदे में 1.35 करोड़ यानी 1.8% इक्विटी का लेन-देन हुआये सौदा 403.5 रुपये/शेयर के भाव पर हुआफिलहाल, शेयर खरीदने और बेचने वालों की जानकारी उपलब्ध नहीं हैSource: Bloomberg.निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में गिरावट जारी है. इसमें सबसे ज्यादा गिरावट SBI कार्ड्स और चोलमंडलम इन्वेस्टमेंट में नजर आ रही है..कंज्यूमर लोन पर RBI की सख्ती का असर, बैंक और NBFC शेयरों की पिटाई.निफ्टी50 में शानदार रिकवरी नजर आ रही है. निफ्टी निचले स्तरों से करीब 100 अंक उछलकर 19,773.95 पर कारोबार कर रहा है. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली है. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं है..रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFCs के लिए कंज्यूमर लेंडिंग को महंगा कर दिया है. इसका दबाव बैंकिंग सेक्टर पर नजर आ रहा है. बैंक निफ्टी 0.83%, प्राइवेट बैंक 0.82% और PSU बैंक सेक्टर 2.4% की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है..कंज्यूमर लोन पर RBI की सख्ती का असर, बैंक और NBFC शेयरों की पिटाई.हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है. सेंसेक्स 0.29% या 190 अंक फिसलकर 65,793 पर कारोबार कर रहा है. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली है..निफ्टी 0.16% या 31 अंक टूटकर 19,734 पर कारोबार कर रहा है. इसके 30 शेयरों में खरीदारी और 20 में बिकवाली है..प्री-ओपन में बाजार में गिरावट के साथ कारोबार नजर आ रहा है.सेंसेक्स 0.29% या 194 अंक टूटकर 65,789 पर पहुंचानिफ्टी 0.46% या 90 अंक टूटकर 19,675 पर पहुंचाSource: Bloomberg.शुक्रवार को 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 2 bps फिसलकर 7.21% पर खुला.Source: Bloomberg.शुक्रवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट होकर 83.24 पर खुला.Source: Bloomberg.सिक्योर्ड सेगमेंट में बढ़ते कंपिटीशन के चलते अनसिक्योर्ड लोन में NBFCs में तिमाही आधार पर 9-10% की बढ़ोतरी, बैंक में 5% की बढ़ोतरीशॉर्ट टर्म पर्सनल लोन (STPL) में बढ़ते अपराध के चलते NBFCs को FY25F में लोन ग्रोथ पर इंपैक्ट पड़ने का अनुमान.IPO का प्राइस बैंड 288-304 रुपये/शेयर तयNote: इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा.Source: Company statement.AGS ट्रांजैक्ट टेक को SBI से 1,100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलाकंपनी आउटसोर्स्ड पोर्टफोलियो की मदद से 2,500+ ATMs लगाएगीSource: Exchange filing.Banks, NBFCs: रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFCs के लिए कंज्यूमर लेंडिंग को महंगा कर दिया है, साथ ही ये भी कहा है कि वो ऐसे लोन में अपना एक्सपोजर कम करें. कंज्यूमर लोन के लिए क्रेडिट रिस्क वेटेज बढ़ाकर 125% कर दिया है, जो कि पहले 100% था. NBFCs के लिए कंज्यूमर लोन रिस्क वेटेज 125% होगा. JSW Steel: कंपनी ने कहा कि डिमांड और सप्लाई की स्थितियों को देखते हुए उसने ओडिशा के क्योंझर में अपनी एक आयरन ओर माइन को सौंपने का आवेदन वापस ले लिया है. JSW Infrastructure: कंपनी को PPP आधार पर कर्नाटक के केनी में हर मौसम के लिए, गहरे पानी के, ग्रीनफील्ड पोर्ट के विकास के लिए कर्नाटक मैरीटाइम बोर्ड से ऑर्डर मिला है. प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 4,119 करोड़ रुपये है, जिसकी शुरुआती क्षमता 30 MTPA है. Axis Bank, Manappuram Finance: RBI ने बैंकिंग क्षेत्र रेगुलेटर के कुछ निर्देशों के उल्लंघन के लिए एक्सिस बैंक पर 90.92 लाख रुपये और मणप्पुरम फाइनेंस पर 42.78 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. PNB Housing Finance: अगले 6 महीनों में प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 3,500 करोड़ रुपये तक के NCDs जारी करने पर विचार करने के लिए बोर्ड 24 नवंबर को बैठक करेगा..IPO का प्राइस बैंड 133-140 रुपये/शेयर तयNote: इश्यू 22 नवंबर को खुलेगा और 24 नवंबर को बंद होगा.Source: Company statement.गुरुवार को अमेरिकी बाजार मिक्स होकर बंद हुए.डाओ जोंस 0.13% फिसलकर 34,945 पर बंदS&P 0.12% चढ़कर 4,508 पर बंदनैस्डेक 0.07% चढ़कर 14,114 पर बंद.अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.34 परअमेरिकी 10-ईयर बॉन्ड यील्ड 4.44% परब्रेंट क्रूड 4.63% टूटकर $77.42/बैरल परनायमेक्स क्रूड 0.27% चढ़कर $73.1/बैरल पर