नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने जानकारी दी कि SGX निफ्टी 3 जुलाई से GIFT निफ्टी कहलाएगा. सिंगापुर एक्सचेंज के सभी ऑर्डर NSE IFSC बोर्स को मैचिंग के लिए भेजे जाएंगे.Source: PTI.मंगलवार को मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 4 लोग और 1 संस्था समेत कुल 5 इकाइयों पर गैर-वास्तविक व्यापार के चलते कुल 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. इन 5 में चित्राबाई वसंतराव निकम, दमयंती झुनझुनवाला, नेमीचंद कस्तूरचंद जैन, नरेश कुमार अग्रवाल और चंदा लक्ष्मी सेफ्टी ग्लास लिमिटेड शामिल हैं. SEBI ने BSE पर इलिक्विड स्टॉक ऑप्शंस सेगमेंट में बड़े पैमाने पर रिवर्सल ट्रेडों को देखा था, जिससे एक्सचेंज पर गलत तरीके से बढ़ोतरी हुई थी.Source: PTI.मंगलवार को अदाणी ग्रुप की एयर एंबुलेंस ने काठमांडू में फंसे भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू को बचाया. अप्रैल महीने में अनुराग नेपाल के अन्नपूर्णा ट्रेक पर गए थे, जहां एक हिम दरार के बीच वो फंस गए थे. अनुराग के भाई अशीष मालू ने ट्वीट कर गौतम अदाणी और अदाणी फाउंडेशन का शुक्रिया अदा किया.Source: PTI.मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैंडाओ जोंस में 0.52% की गिरावट के साथ 33,176 पर कारोबारS&P में 0.34% की गिरावट के साथ 4,122 पर कारोबारनैस्डेक में 0.05% की गिरावट के साथ 12,358 पर कारोबार.एअर इंडिया एक्सप्रेस ने मंगलवार को जानकारी दी कि कंपनी ने 280 पायलट और 250 केबिन क्रू को दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में नौकरी दी है.इस पूरी प्रक्रिया में 300 से ज्यादा पायलट्स ने हिस्सा लिया.Source: PTI.आय 306 करोड़ रुपये से 8% घटकर 283 करोड़ रुपयेमुनाफा 40 करोड़ रुपये से 17% घटकर 33 करोड़ रुपयेEBITDA 75 करोड़ रुपये से 6% घटकर 70 करोड़ रुपयेमार्जिन 24.5% से बढ़कर 24.9%Source: Exchange filing.मंगलवार को टूरिज्म कंपनी मेकमाइट्रिप (MakeMyTrip) ने मार्च तिमाही के आंकड़े जारी किए. कंपनी ने बताया कि उसे इस तिमाही में $5.4 मिलियन का मुनाफा दर्ज किया है. पिछले साल कंपनी को $4.1 मिलियन का घाटा दर्ज किया था.Source: PTI.मंगलवार को Paytm ने भावेश गुप्ता को कंपनी का नया प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया. वह लेंडिंग, इंश्योरेंस, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पेमेंट्स, कंज्यूमर पेमेंट्स की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके साथ ही वो यूजर ग्रोथ, ऑपरेशन रिस्क, फ्रॉड रिस्क और कंप्लाएंस के बड़े फैसले में सहयोग करेंगे.वो कंपनी के CEO विजय शेखर शर्मा को रिपोर्ट करेंगे.Source: Exchange filing.मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष DK शिवकुमार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की.मंगलवार को DK शिवकुमार दिल्ली पहुंचे हैं.Source: ANI.मंगलवार को FII ने 1,407 करोड़ रुपये की खरीदारी की. वहीं, DII ने 886 करोड़ रुपये की बिकवाली की.Source: NSE.आय 35,804 करोड़ रुपये से 0.47% बढ़कर 36,009 करोड़ रुपयेमुनाफा 2,614 करोड़ रुपये से 61.68% बढ़कर 4,226 करोड़ रुपयेEBITDA 18,711 करोड़ रुपये से 1.42% बढ़कर 18,982 करोड़ रुपयेमार्जिन 47.74% से बढ़कर 52.17%कंपनी ने 4 रुपये/शेयर का डिविडेंड देने का निर्णय लिया है.Source: Exchange filing.Bharti Airtel Q4 Results: मुनाफे में 60% से ज्यादा का उछाल, ARPU सपाट.मंगलवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 9 पैसे चढ़कर 82.22 रुपये पर बंद हुआ. सोमवार को ये 82.3 रुपये पर बंद हुआ था.Source: Bloomberg.कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में 2 दिन की मजबूती थम गई. मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स दिन के निचले स्तर के करीब 0.66% या 413 अंक टूटकर 61,932 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही. .आखिरी एक घंटे में बिकवाली से निफ्टी 112 अंक या 0.61% टूटकर 18,286 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 35 में बिकवाली रही. TOP GAINERSBPCL (+1.48%)ONGC (+1.45%)कोल इंडिया (+1.37%)बजाज फाइनेंस (+1.08%)NTPC (+0.85%)TOP LOSERSHDFC (-2.22%)टाटा मोटर्स (-1.83%)महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.8%)HDFC बैंक (-1.7%)अपोलो हॉस्पिटल (-1.53%) .HDFC और HDFC बैंक में बिकवाली का असर बाजार पर पड़ा. बैंक निफ्टी 0.38% टूटा. इसके साथ ही ऑटो में भी 0.93% की बिकवाली रही. IT ने बाजार को शुरुआत में संभाला, लेकिन ये खरीदारी ज्यादा देर नहीं चली. बाजार बंद होने तक IT 0.18% चढ़कर बंद हुआ. PSU बैंक में 0.72% की मजबूती रही. क्रूड पर विंडफॉल टैक्स खत्म करने का असर सेक्टर पर नहीं पड़ा और ऑयल एंड गैस में 0.18% की गिरावट रही..मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मॉनसून के सामान्य से देर से आने की जानकारी दी. IMD ने 4 जून तक केरल में आने की जानकारी दी.Source: PTI.आय 1,224 करोड़ रुपये से 27% बढ़कर 1,551 करोड़ रुपयेमुनाफा 172 करोड़ रुपये से 86% बढ़कर 320 करोड़ रुपयेEBITDA 304 करोड़ रुपये से 44% बढ़कर 437 करोड़ रुपयेमार्जिन 24.9% से बढ़कर 28.2%Source: Exchange filing.आय 2,09,045 करोड़ रुपये से 9.4% बढ़कर 2,30,712 करोड़ रुपयेमुनाफा 7,089 करोड़ रुपये से 34.6% बढ़कर 10,841 करोड़ रुपयेEBITDA 14,269 करोड़ रुपये से 19.4% बढ़कर 17,699 करोड़ रुपयेमार्जिन 6.83% से बढ़कर 7.7%Source: Exchange filing.मंगलवार को रिलायंस BP मोबिलिटी लिमिटेड ने जानकारी दी कि कंपनी ने नया डीजल लॉन्च किया है जिससे हर गाड़ी पर सालाना 1.1 लाख रुपये की बचत हो सकती है. इससे ईंधन की इकोनॉमी में 4.3% तक का लाभ हो सकता है. ये तेल सभी Jio-bp आउटलेट पर मौजूद होगा और बिना किसी अतिरिक्त कीमत के साथ रेगुलर रेट पर मिलेगा.Source: Press Release.मुनाफा 111 करोड़ रुपये से बढ़कर 120 करोड़ रुपये (137 करोड़ रुपये का अनुमान)आय 1,030 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,196 करोड़ रुपये (1,163 करोड़ रुपये का अनुमान)EBITDA 193 करोड़ रुपये से बढ़कर 193 करोड़ रुपये (236 करोड़ रुपये का अनुमान)EBITDA मार्जिन 18.7% से बढ़कर 19.1% (20.3% का अनुमान)1.50 रुपये/शेयर डिविडेंड का ऐलानSource: Exchange filing.मंगलवार को यूरोपीय बाजार में मजबूती दिख रही है. UK के FTSE में 0.22% की मजबूती के साथ 7,794 पर कारोबारफ्रांस के CAC में 0.02% की मजबूती के साथ 7,419 पर कारोबारजर्मनी के DAX में 0.16% की मजबूती के साथ 15,942 पर कारोबार.NII 8,612 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,525 करोड़ रुपये (YoY)मुनाफा 1,779 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,775 करोड़ रुपये (YoY)ग्रॉस NPA 4.53% से घटकर 3.79% (QoQ)नेट NPA 0.99% से घटकर 0.89% (QoQ)Source: Exchange filing.बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. निफ्टी 18400 के नीचे फिसलकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 29 शेयरों में बिकवाली है.. PTI के हवाले से खबर है कि सरकार ने रवनीत कौर को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) का चेयरपर्सन नियुक्त किया है.अक्टूबर 2022 में अशोक कुमार गुप्ता के पद छोड़ने के बाद से CCI के लिए कोई पूर्णकालिक चेयरपर्सन नहीं है. बता दें कि CCI सदस्य संगीता वर्मा पिछले साल अक्टूबर से बतौर कार्यवाहक चेयरपर्सन कार्य कर रही हैं..Government Jobs: PM मोदी ने मंगलवार यानी 16 मई को 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए अप्वॉइंटमेंट लेटर(नियुक्ति पत्र) दिए हैं. बता दें कि रोजगार मेला के तहत ये नियुक्ति पत्र दिए गए. .PM मोदी ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और देश के विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करने का प्रयास है..HDFC बैंक और HDFC के शेयरों में दबाव दिख रहा है. HDFC बैंक करीब 1% फिसलकर 1,661.15 रुपये और HDFC करीब 2% टूटकर 2,740.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.बता दें कि बाजार रेगुलेटर SEBI ने दो कंपनियों के विलय के परिणामस्वरूप HDFC कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC की सब्सिडियरी कंपनी और एक सह-निवेश पोर्टफोलियो प्रबंधक के नियंत्रण में बदलाव को मंजूरी दे दी है..बाजार में ऊपरी स्तर से दबाव दिख रहा है. निफ्टी 18400 के नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है. निफ्टी के 50 में से 28 शेयरों में खरीदारी है, 20 शेयरों में गिरावट है..मजबूत ग्लोबल संकेत के बीच भारतीय बाजार की सपाट शुरुआत हुई है. निफ्टी 18400 के नीचे खुला है. वहीं सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 62,300 के आसपास कारोबार कर रहा है. .डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 82.23 पर खुला है. कल यानी 15 मई को रुपया 82.30/डॉलर पर खुला था. .सिप्ला ने एक्सचेंज को जानकारी दी है कि कंपनी UAE में Shibam Group Holding को Saba Investment का 51% हिस्सा बेचेगी. .अप्रैल में चीन की रिटेल बिक्री 18.4%रहीअप्रैल में चीन का इंडस्ट्रियल आउटपुट 5.6% .नतीजे आज (Results)Bharti AirtelLIC Housing FinanceMax Healthcare InstituteBank of BarodaIndian Oil CorporationJindal Steel & PowerJK PaperParas Defence And Space Technologies.HDFC Bank/HDFC: बाजार रेगुलेटर SEBI ने दो कंपनियों के विलय के परिणामस्वरूप HDFC कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC की सब्सिडियरी कंपनी और एक सह-निवेश पोर्टफोलियो प्रबंधक के नियंत्रण में बदलाव को मंजूरी दे दी है.Ultratech Cement: अल्ट्राटेक नाथद्वारा सीमेंट, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ने राजस्थान के नीम का थाना में 0.8 मिलियन टन की सालाना क्षमता वाली एक ब्राउनफील्ड सीमेंट सुविधा शुरू की है. कंपनी की कुल ग्रे सीमेंट निर्माण क्षमता अब 129.95 मिलियन टन प्रति वर्ष हो गई है.Wipro: कंपनी अपने क्लाउड कंप्यूटिंग फ्रेमवर्क को गूगल क्लाउड के रैपिड माइग्रेशन प्रोग्राम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ऑटोमेटेड टूलिंग के साथ इंटीग्रेट करेगी, ताकि अपने क्लाइंट्स के बीच क्लाउड एडॉप्शन में तेजी लाई जा सके.HCL Technologies: कंपनी ने SAP के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार किया है, SAP SuccessFactors Human Experience Management Suite का ग्राहक और ग्लोबल स्ट्रैटिजिक सर्विस पार्टनर बन गया है.NIIT: कंपनी ने RPS कंसल्टिंग में बाकी 10% हिस्सेदारी 15 करोड़ रुपये में खरीदी है. और अब परफॉर्मेंस बेस्ड अर्नआउट जो कि 3.71 करोड़ है अगले दो वर्षों में देना है. NIIT की अब RPS कंसल्टिंग में 100% हिस्सेदारी है.Punjab & Sind Bank: बैंक अपनी MCLR में 5-10 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करेगा. ये बढ़ोतरी ओवरनाइट, एक महीना और 6 महीना की अवधियों के लिए होंगी. तीन महीने और एक साल की अवधि के लिए लेंडिंग रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है..बिटकॉइन 0.72% नीचे $27,158.79 पर.कच्चे तेल में लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेकबीते सत्र कच्चा तेल मजबूत बंद, $75 के पारग्लोबल वायदा में बुलियन में सुस्ती जारीसोना $2020 के पास, चांदी $24 के पास सपाट.SGX निफ्टी में बढ़त दिख रही है. ये करीब 50 अंक चढ़कर 18450 के पार कारोबार कर रहा है. जापान के बाजारों में भी आज लगातार दूसरे दिन तेजी है, निक्केई 200 अंकों की जोरदार तेजी के साथ कामकाज कर रहा है. शंघाई कंपोजिट की शुरुआत बिल्कुल फ्लैट हुई है. हैंग सेंग में 125 अंकों से ज्यादा की तेजी है..कल अमेरिकी बाजार भी 5 दिनों की गिरावट के बाद हरे निशान में बंद हुए. डाओ जोंस रीबाउंड होकर 48 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. नैस्डेक भी 80 अंक ऊपर बंद हुआ है, S&P500 में भी 12 अंकों की मामूली बढ़त थी. फिलहाल अमेरिकी फ्यूचर्स में सुस्ती दिख रही है..कच्चे तेल में लगातार तीन दिनों की गिरावट पर ब्रेक लग गया. बीते सत्र कच्चा तेल मजबूत बंद हुआ है. सोमवार को 1.7% की जोरदार तेजी रही, फिलहाल ब्रेंट क्रूड $75.69 प्रति बैरल के पार पर ट्रेड कर रहा है, नायमैक्स क्रूड भी 0.60% ऊपर $71.53 प्रति बैरल पर है.