ADVERTISEMENT

वीकली एक्सपायरी पर फिसला बाजार, निफ्टी 18500 के नीचे बंद; कोल इंडिया 4% टूटा

US कांग्रेस में डेट सीलिंग बिल पास हो गया है. Q4 GDP आंकड़े के बाद भारतीय बाजार सपाट होकर खुला. वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में मुनाफावसूली रही. अंत में निफ्टी 18500 के नीचे बंद हुआ.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी10:12 PM IST, 01 Jun 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
NDTV Profit हिंदी LIVE FEED
Latest FirstNDTV Profit हिंदी
  • Oldest First

हीरो मोटोकॉर्प : मई में कुल बिक्री 7% बढ़ी

हीरो मोटोकॉर्प : May Auto Sales (YoY)

  • कुल बिक्री 7% बढ़कर 5.19 लाख यूनिट

  • मोटरसाइकिल बिक्री 8% बढ़कर 4.89 लाख यूनिट

  • स्कूटर बिक्री 12.5% घटकर 30,138 यूनिट

  • घरेलू बिक्री 9% बढ़कर 5.08 लाख यूनिट

  • एक्सपोर्ट 45% घटकर 11,165 यूनिट

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT

अदाणी एंटरप्राइजेज ने MAIF के साथ करार रद्द किया

अदाणी एंटरप्राइजेज की यूनिट ने MAIF इन्वेस्टमेंट्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट रद्द किया. कंपनी ने ये फैसला कारोबारी जरूरतें और शर्तों के पूरा न होने के कारण लिया है. इस फैसले के बाद अब अदाणी एंटरप्राइजेज स्वर्ण टोलवे और गुजरात रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर में हिस्सा नहीं खरीदेगी.

Source: Exchange filing

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोल इंडिया OFS: पहले दिन नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा

Coal India OFS:

  • पहले दिन नॉन रिटेल हिस्सा पूरा भरा

  • शाम 5 बजे तक 345.72% सब्सक्राइब हुआ

  • OFS नॉन-रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 1 जून से खुला

  • रिटेल निवेशक इसे कल यानी 2 जून से सब्सक्राइब कर सकेंगे

बता दें कि कोल इंडिया (Coal India) का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) आज यानी 1 जून से खुला है. इस OFS के जरिए सरकार अपनी 3% हिस्सेदारी यानी कुल 18.48 करोड़ शेयर बेचेगी.

ADVERTISEMENT

RBI 2 जून से 14-दिवसीय  रिवर्स रेपो ऑक्शन(VRR) आयोजित करेगा

  • RBI 2 जून से 14-दिवसीय  VRR रिवर्स रेपो ऑक्शन आयोजित करेगा

  • नीलामी के लिए तय राशि 2 लाख करोड़ रुपये है

Source: RBI

ADVERTISEMENT

आदित्य बिड़ला कैपिटल: फाउंडर ग्रुप को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी

आदित्य बिड़ला कैपिटल ने अपने फाउंडर ग्रुप को प्रेफरेंशियल शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी है. वहीं प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप की इकाई को प्रेफरेंश इश्यू के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाएगी.

कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज और सूर्य किरण इन्वेस्टमेंट को क्रमश: 6.05 करोड़ और 1.51 करोड़ शेयर जारी करेगी.

अलर्ट: आदित्य बिड़ला कैपिटल ने 11 मई को 3,000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने को मंजूरी दी थी.

Source: exchange filing

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT