Disney+ Hotstar पर 1 अप्रैल से HBO का कंटेंट नहीं देख सकेंगे भारतीय दर्शक

भारत में Disney+ Hotstar के ग्राहक 31 मार्च के बाद प्लेटफॉर्म पर HBO कंटेंट नहीं देख पाएंगे.
BQP HindiBQ डेस्क
Last Updated On  08 March 2023, 5:21 PMPublished On   08 March 2023, 5:21 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अगर आप The Last of Us और Game of Thrones के फैन हैं तो आपके के लिए बुरी खबर है. भारत में Disney+ Hotstar के ग्राहक 31 मार्च के बाद प्लेटफॉर्म पर HBO कंटेंट नहीं देख पाएंगे.

IPL, F1 के बाद अब HBO भी नहीं

हाल ही में भारत में IPL और F1 स्ट्रीमिंग के राइट्स भी डिज्नी से ले लिए गए थे. अब HBO के कंटेंट भी नहीं देख पाना भारतीय दर्शकों के लिए एक झटका है.

दरअसल, IPL के मीडिया राइट्स की रेस में हॉट स्टार मुकेश अंबानी की रिलायंस से हार गई थी, जबकि फॉर्मूला -1 OTT प्लेटफॉर्म F1 TV ने Disney+Hotstar से F1 के लिए स्ट्रीमिंग राइट्स ले लिए थे.

डिज्नी के CEO बॉब इगर ने कंपनी लागत में कटौती करने को लेकर बयान दिया था जिसके कुछ दिन बाद ये खबर सामने आई है.

2016 से HBO के शो की स्ट्रीमिंग कर रहा है Hotstar

Hotstar जनवरी 2016 से HBO के शो की स्ट्रीमिंग कर रहा है. डिज्नी स्टार (पहले स्टार इंडिया) ने स्ट्रीमिंग के लिए दिसंबर 2015 में HBO के साथ एक समझौता किया था. इस समझौते के तहत शो उसी दिन भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए गए थे जिस दिन अमेरिका में टेलीकास्ट किया जाता था. इसके बाद अप्रैल 2020 में इस सर्विस को Disney+ Hotstar के रूप में रीब्रांड किया गया.

31 मार्च से Disney+ Hotstar पर नहीं देख सकेंगे ये शो ?

Disney+ Hostar ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘31 मार्च से HBO कंटेंट Disney+ Hotstar पर उपलब्ध नहीं होगा. आप 10 भाषाओं में 1,00,000 घंटे से अधिक के टीवी शो और मूवीज़ और कवरेज की डिज़्नी+ हॉटस्टार की लाइब्रेरी का आनंद लेना जारी रख सकते हैं.

HBO ने शो रिलीज किए हैं जो पहली बार टेलीकास्ट होने के दशकों बाद भी लोकप्रिय बने हुए हैं. इनमें The Sopranos जैसे शो शामिल हैं, जिसका आखिरी एपिसोड जून 2007 में टेलीकास्ट हुआ था.

  • Game of Thrones

  • Succession

  • The Last of Us

  • The Sopranos

  • House of the Dragon

  • Band of Brothers

  • The Wire

  • Mare of Easttown

  • Curb Your Enth

  • Watchmen

  • Ballers

  • Scenes from a Marriage

  • Catch and Kill

  • The Baby

  • Obama

  • We Own this City

  • The Time Traveller’s Wife

  • The Nevers

  • The Gilded Age

  • Shaq

  • Undercurrent

  • Mind Over Murder

  • Entourage

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें