ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

July IIP: जुलाई में देश के औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार बढ़ी, जून के 3.8% के मुकाबले 5.7% हुई ग्रोथ

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों ने जुलाई में IIP ग्रोथ 5.3% रहने का अनुमान लगाया था.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi05:51 PM IST, 12 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

देश के औद्योगिक उत्पादन (IIP) की रफ्तार एक बार फिर से बढ़ी है. जून के संशोधित IIP ग्रोथ 3.8% के मुकाबले जुलाई में IIP ग्रोथ 5.7% दर्ज की गई है. यानी MoM आधार पर ग्रोथ में 1.9% बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इससे पहले कुछ महीनों तक लगातार बढ़ोतरी के बाद जून में औद्योगिक उत्पादन की रफ्तार कम पड़ गई थी. मई के 5.3% ग्रोथ के मुकाबले जून में ये गिर कर 3.8% पहुंच गया था. अब एक बार फिर से IIP के आंकड़े में बढ़ोतरी हुई है.

ब्लूमबर्ग के सर्वे में 30 अर्थशास्त्रियों ने जुलाई में IIP ग्रोथ 5.3% रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन आंकड़े उम्‍मीद से कम/बेहतर रहे.

बता दें कि इस साल मई से पहले अप्रैल में IIP ग्रोथ 4.2% थी. वहीं मार्च में IIP ग्रोथ का आंकड़ा 1.7%, फरवरी में ये आंकड़ा 5.78% था, जबकि जनवरी में ये आंकड़ा 5.5% रहा था.

सेक्टोरल आंकड़े

  • माइनिंग आउटपुट ग्रोथ 7.6% से बढ़ कर 10.7% (YoY)

  • मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 3.1% से बढ़ कर 4.6% (YoY)

  • इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 4.2% से बढ़ कर 8.0% (YoY)

वस्तुओं का उत्पादन (Goods Production)

  • प्राइमरी गुड्स का उत्पादन: 7.6%.

  • कैपिटल गुड्स का उत्पादन: 4.6%

  • इंटरमीडिएरीज गुड्स का उत्पादन: 1.9%

  • इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन गुड्स का उत्पादन: 11.4%

  • कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 2.7%

  • कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स का उत्पादन: 7.4%

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT