अगर आप उत्तर भारत में रहते हैं तो ये खबर पढ़कर आपके पसीने छूटने वाले हैं. मौसम विभाग ने इस साल सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने की आशंका जताई है.
इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट यानि IMD ने कहा है कि मार्च के अंतिम हफ्ते के दौरान गंगा के मैदानी भागों और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस से अधिक रह सकता है.
मौसम विभाग ने मार्च से मई के बीच वैश्विक मौसम की घटनाओं और टेम्प्रेचर आउटलुक के बारे में बताया. IMD ने कहा कि साउथ पेनिन्सुलर को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है और अधिकतम तापमान मे भी बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने आगे बताया कि मार्च में हीट वेव की आशंका नहीं है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वोत्तर, पूर्व और मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है.
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय और डिपार्टमेंट राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि गर्मी को लेकर की जा रही तैयारी को सुनिश्चित किया जा सके और समय पर इससे निपटने के उपायों को लागू किया जाना चाहिए.
उन्होंने मुख्य सचिवों से संबंधित विभागीय सचिवों और जिला कलेक्टरों के साथ संभावित लू की तैयारियों की समीक्षा करने का अनुरोध किया. गौबा ने राज्यों को आश्वासन दिया कि केंद्रीय एजेंसियां उनके साथ संपर्क में रहेंगी और हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगी.