IDBI ट्रस्टीशिप सर्विसेज लिमिटेड ने कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Coffee day enterprises ltd.) के खिलाफ इन्सॉल्वेंसी एप्लीकेशन (Insolvency Application) दाखिल की है. ये एप्लीकेशन 228.5 करोड़ रुपये के कथित डिफॉल्ट को लेकर दायर की गई है.
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु ब्रॉन्च में 'इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड' के तहत ये एप्लीकेशन लगाई गई है.
ये एप्लीकेशन कैफे कॉफी डे आउटलेट्स चलाने वाली कंपनी के खिलाफ चल रही बैंकरप्सी प्रोसीडिंग्स के हिस्से के तौर पर लगाई गई हैं.
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी करते हुए कॉफी डे ने कहा कि वे अपने हितों की रक्षा करने के लिए मामले में कानूनी सलाह ले रहे हैं और जरूरी कदम उठाएंगे.