ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

G20 Summit 2023: PM मोदी ने की G20 समिट के समापन की घोषणा, ब्राजील को सौंपी अगली G20 समिट की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समापन की घोषणा करते हुए एक प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि नवंबर में G20 में इस समिट का वर्चुअल सेशन रखा जाए.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi09:22 AM IST, 10 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

G20 समिट (G20 Summit 2023) खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आखिरी सेशन वन फ्यूचर पर सभी देशों के साथ चर्चा के बाद इसके समापन का ऐलान किया.

इसी के साथ ही अगली G20 अध्यक्षता ब्राजील को सौंप दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 समापन की घोषणा करते हुए एक प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि नवंबर में G20 में इस समिट का वर्चुअल सेशन रखा जाए, जिसमें हम इस समिट में तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं.'

9 सितंबर को शुरू हुआ पहला दिन काफी शानदार रहा था. इस दौरान दो बेहद अहम सत्र, वन अर्थ और वन फैमिली पर चर्चा हुई. ग्‍लाेबल लीडर्स के बीच दिल्ली डेक्लेरेशन पर आम सहमति बनी थी.

राजघाट पर 'बापू' को श्रद्धांजलि

तीसरे सत्र की शुरुआत ग्‍लोबल लीडर्स के राजघाट पर महात्‍मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. आज सुबह करीब 8 बजे के बाद से ही वैश्विक नेताओं का आगमन राजघाट पर शुरू हो गया. यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लीडर्स का स्वागत किया. महात्‍मा गांधी की समाधि पर पुष्‍पांजलि के बाद बापू के प्रिय भजनों का लाइव परफॉर्मेंस और फिर लीडर्स भारत मंडपम के लिए प्रस्थान कर गए.

आज चले जाएंगे सभी राष्ट्राध्यक्ष

तीसरे सेशन से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन वियतनाम के लिए रवाना हो गए. इसके बाद धीरे धीरे राष्ट्राध्यक्षों की विदाई का सिलसिला शुरू हो जाएगा. कुल-मिलाकर रात 9: 15 मिनट तक सभी राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री भारत छोड़ चुके होंगे.

क्या रहीं उपलब्धियां?

  • सबसे अहम डेवलपमेंट नई दिल्ली डेक्लेरेशन पर आम सहमति बनना रही. इसके अलावा दो सेशन 'वन अर्थ' और 'वन फैमिली' आयोजित हुए.

  • एक अहम डेवलपमेंट में अफ्रीकन यूनियन को G20 का स्थायी सदस्य बना लिया. इस तरह G20 अब G21 बनने की तरफ आगे बढ़ा.

  • वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और जापान के PM फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी की.

  • PM मोदी और कई G20 समिट नेताओं ने भारत मंडपम में ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस को लॉन्च किया. इस एलायंस को 19 बड़े कंज्यूमर, प्रोड्यूसर और 12 संस्थाओं के सपोर्ट से लॉन्च किया गया है.

  • एक और बड़े डेवलपमेंट में 'इंडिया मिडिल-ईस्ट यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर' के लिए भारत, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, सऊदी अरब, UAE और यूरोपियन यूनियन में MoU पर साइन हुए.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT