लगातार तीसरे महीने गिरा एक्सपोर्ट, इंपोर्ट में भी गिरावट, व्यापार घाटा 13 महीने के निचले स्तर पर

एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में आई गिरावट के बावजूद फरवरी में भारत का व्यापार घाटा 13 महीने के निचले स्तर पर आ गया है.
BQP Hindiजितेन्द्र ज्योति
Last Updated On  15 March 2023, 4:24 PMPublished On   15 March 2023, 4:24 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Trade Deficit in February: भारत के एक्सपोर्ट में लगातार तीसरे महीने गिरावट दर्ज हुई है. फरवरी 2023 में एक्सपोर्ट सालाना आधार पर 8.8% गिरकर 33.88 बिलियन डॉलर रहा है. जो कि पिछले साल इसी महीने 37.15 बिलियन डॉलर था. फरवरी में इंपोर्ट में भी गिरावट दर्ज की गई है.

व्यापार घाटे में हल्की कमी

बावजूद इसके फरवरी 2023 में व्यापार घाटे में गिरावट दर्ज की गई है और ये 17.43 बिलियन डॉलर रहा. हालांकि मंथली आधार पर देखें तो ये हल्की गिरावट है. जनवरी 2023 में देश का व्यापार घाटा 17.75 बिलियन डॉलर रहा था.

फरवरी में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर देखा जाए तो एक्सपोर्ट-इंपोर्ट में कमी आई है. एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 8.8% की कमी रही जबकि इंपोर्ट में 8.2% की गिरावट दर्ज की गई.

लगातार तीसरे महीने गिरा निर्यात

वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, फरवरी में देश के निर्यात में 8.8% की गिरावट हुई है. सालाना आधार पर एक्सपोर्ट 8.8% गिरकर 33.88 बिलियन डॉलर रहा. निर्यात में लगातार तीसरे महीने गिरावट देखी गई है.

आयात में भी आई गिरावट

इंपोर्ट की बात करें तो फरवरी में महीने में देश के इंपोर्ट में भी कमी आई है. सालाना आधार पर इसमें 8.2% की गिरावट दर्ज की गई है और ये 51.31 बिलियन डॉलर का रहा. इसका मतलब है कि विदेश से सामान कम मंगवाए गए.

बता दें कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल 2022 से लेकर फरवरी 2023 के बीच भारत का ओवरऑल मर्चेंडाइज निर्यात सालाना आधार पर 7.5% उछलकर 405.94 बिलियन डॉलर रहा. इस दौरान आयात में सालाना आधार पर 18.82% की तेजी रही.

BQP Hindi
फॉलो करें