ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

EPFO ने सितंबर में जोड़े 17 लाख सदस्य; 12 लाख मेंबर्स ने की वापसी, पेरोल डेटा रिलीज

पहली बार मेंबर बने 8.92 लाख सदस्यों में 58.92% सदस्य 18 से 25 साल के बीच की उम्र से हैं.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi06:34 PM IST, 20 Nov 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

EPFO ने सितंबर, 2023 में 17.21 लाख नए मेंबर्स जोड़े. EPFO के प्रोविजनल पेरोल डेटा में ये आंकड़े सामने आए हैं. इनमें से 8.92 लाख मेंबर्स ऐसे हैं, जो पहली बार EPFO में जुड़े हैं.

सितंबर में अगस्त, 2023 की तुलना में 21,475 ज्यादा सदस्य जुड़े. जबकि सितंबर, 2022 की तुलना में सितंबर, 2023 में 38,262 सदस्य ज्यादा जुड़े.

यूथ एनरोलमेंट

पहली बार मेंबर बने 8.92 लाख सदस्यों में 58.92% सदस्य 18 से 25 साल के बीच की उम्र से हैं. इससे पता चलता है कि ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर वर्कफोर्स में जुड़ने वाले सदस्यों में ज्यादातर युवा हैं, जो पहली बार नौकरी ज्वाइन कर रहे हैं.

पेरोल डेटा से पता चलता है कि 11.93 लाख सदस्य ऐसे हैं, जो EPFO छोड़ने के बाद सितंबर में फिर से इसमें शामिल हुए. मतलब इन लोगों ने नौकरियां छोड़ीं और अपनी बचत को नई नौकरियों के साथ EPFO अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिया, ना कि एक नौकरी छोड़ने पर फाइनल सेटलमेंट के लिए एप्लाई किया.

कम हुई EPFO छोड़ने वालों की संख्या

पिछले महीने की तुलना में EPFO को छोड़ने वालों की संख्या में भी 12.17% की गिरावट आई है. इस महीने कुल 3.64 लाख लोग EPFO से बाहर निकले.

महिलाओं की भागीदारी कितनी?

जेंडर वाइस एनालिसिस से पता चलता है कि इन 8.92 लाख नए मेंबर्स में 2.26 लाख महिलाएं हैं. कुल मिलाकर 3.30 लाख महिलाएं इस महीने EPFO की सदस्य बनीं.

राज्यवार एनालिसिस बताता है कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा से EPFO में सबसे ज्यादा सदस्य जुड़े. कुल जुड़े सदस्यों में से 57.42% (9.88 लाख) लोग इन 5 राज्यों से थे.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT