ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

DGCA Aviation Data: अगस्त में घरेलू पैसेंजर ट्रैफिक में 23% की ग्रोथ, 63% मार्केट पर इंडिगो का कब्जा बरकरार

कुल 1.24 करोड़ यात्रियों ने अगस्त में घरेलू हवाई यात्राएं कीं. जानें अलग-अलग एयरलाइंस का मार्केट शेयर
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi03:21 PM IST, 14 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

DGCA ने अगस्त के लिए एयर ट्रैफिक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस महीने डोमेस्टिक पैसेंजर एयर ट्रैफिक में सालाना आधार पर 22.8% की ग्रोथ हुई है. कुल 1.24 करोड़ यात्रियों ने अगस्त में हवाई यात्राएं कीं.

अगर एक महीने पहले के आंकड़ों की बात करें, तो जुलाई की तुलना में अगस्त में कोई ग्रोथ दर्ज नहीं की गई. दोनों महीने ही 1.24 करोड़ यात्रियों ने यात्राएं कीं. ये लगातार छठवां महीना है, जब एयर ट्रैफिक ने डोमेस्टिक लेवल पर प्री कोविड लेवल को पार किया है.

इंडिगो का दबदबा बरकरार

इंडियो का घरेलू मार्केट शेयर (Indigo Passenger Market Share) ज्यों का त्यों बना हुआ है. अगस्त में 63.3% यात्रियों ने एयरलाइन का घरेलू उड़ान के लिए इस्तेमाल किया, जबकि जुलाई के लिए ये आंकड़ा 63.4% था.

इंडिगो के बाद मार्केट विस्तारा का मार्केट शेयर (जुलाई: 9.8%) है, इसमें पिछले महीने की तुलना में 1.4% का इजाफा हुआ है. वहीं आकासा एयर के पैसेंजर ट्रैफिक में 1% की गिरावट आई है. एयरलाइन का मार्केट शेयर जुलाई में 5.2% था, जो अगस्त में गिरकर 4.2% हो गया है.

प्रमुख एयरलाइंस का मार्केट शेयर-

  • इंडिगो: अगस्त- 63.3%, जुलाई- 63.4%

  • विस्तारा: अगस्त- 9.8%, जुलाई- 8.4%

  • आकासा एयर: अगस्त- 4.2%, जुलाई- 5.2%

  • एयर इंडिया: अगस्त- 9.8%, जुलाई- 9.9%

  • स्पाइसजेट: अगस्त- 4.4%, जुलाई- 4.2%

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT