ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Byju's का लेंडर्स को नया प्रस्ताव, 6 महीने में 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने का ऑफर

सूत्रों के मुताबिक अगर प्रस्ताव पर सहमति बन जाती है, तो 3 महीने के भीतर बायजूज 300 मिलियन डॉलर का कर्ज चुकाएगी. बाकी बचा अमाउंट अगले तीन महीनों में चुकाया जाएगा.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi01:33 PM IST, 11 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

न किसी को भनक थी, न अंदाजा एडटेक दिग्गज बायजूज (Byju's) ने अपने कर्जदाताओं को 1.2 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाने का नया प्रस्ताव देकर चौंका दिया है.

मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक, अचानक आए इस प्रस्ताव (Byju's Debt Restructuring Proposal) में बायजूज ने 6 महीने में कर्ज चुकाने की बात कही है.

नाम ना छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि अगर इस संशोधित प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो 3 महीने के भीतर बायजूज 300 मिलियन डॉलर का कर्ज चुका देगी. बाकी बचा अमाउंट अगले तीन महीनों में चुकाया जाएगा. लेंडर्स इस प्रस्ताव का रिव्यू कर रहे हैं और कैसे रिपेमेंट होगी, इस पर ज्यादा जानकारी जुटा रहे हैं.

एक साल से लेंडर्स से जारी है विवाद

बता दें बायजूज और इसके लेंडर्स के बीच बीते एक साल से विवाद चल रहा है, इस दौरान लोन एग्रीमेंट में सुधार के लिए हुई कई बातचीत असफल रहीं. कंपनी अपने टर्म लोन पर एक इंटरेस्ट पेमेंट करने में नाकाम रही थी, ये वैश्विक स्तर पर किसी स्टार्टअप द्वारा सबसे बड़े अमाउंट डिफॉल्ट में से एक था.

लेंडर्स के एक रिप्रेजेंटेटिव ने कंपनी की तरफ से दिए गए रिपेमेंट प्रोपोजल पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. जबकि बायजूज के स्पोक्सपर्सन ने अब तक हमारी टिप्पणी की अपील पर जवाब नहीं दिया है.

बायजूज रवींद्रन ने 2015 में अपना लर्निंग ऐप लॉन्च किया था. फर्म की पेरेंट कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड' ने 2021 में पांच साल के लिए लोन जुटाया था. इसका मकसद कंपनी का भारत के बाहर विस्तार करना था.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT