Telecom Tariff War: जियो के मुकाबले अब एयरटेल ने उतारा 5G का झमाझम ऑफर!

रिलायंस जियो के बाद अब भारती एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड और पोस्टपेड 5G दोनों ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G ऑफर का ऐलान किया है.
BQP Hindiजितेन्द्र ज्योति
Last Updated On  18 March 2023, 8:00 AMPublished On   18 March 2023, 8:00 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

Telecom Tariff War: टेलीकॉम सेक्टर के नंबर-वन और नंबर-टू खिलाड़ियों के बीच अब टैरिफ वॉर छिड़ गई है. भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने 5G यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड डेटा ऑफर लॉन्च किया है. कुछ दिन पहले रिलायंस जियो ने एयरटेल को टक्कर देने के लिए दो पोस्टपेड ऑफर्स उतारे थे. अब एयरटेल ने 239 रुपये या उससे अधिक के प्लान के साथ रिचार्ज करने वालों को अनलिमिटेड 5G डेटा का ऑफर दिया है.

Airtel ने ये अनलिमिटेड 5G ऑफर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए के लिए लॉन्च किया है.

239 में 5G का मजा

ये ऑफर सभी पोस्टपेड ग्राहकों और उन प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो 239 रुपये और उससे अधिक के डेटा प्लान के साथ रिचार्ज करते हैं. Airtel 5G Plus सेवा वर्तमान में देश के 270 से अधिक शहरों में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, बशर्ते उनके पास 5G डिवाइस हो. एयरटेल 5G प्लस का दावा है कि ये 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा स्पीड ऑफर करता है.

Airtel अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर

ये Airtel 5G यूजर्स के लिए एक इंट्रोडक्टरी ऑफर है. ये ऑफर सभी प्रीपेड यूजर्स के लिए 239 रुपये और उससे अधिक के अनलिमिटेड रिचार्ज पर उपलब्ध है. पोस्टपेड सब्सक्राइबर हर महीने बिल जेनरेशन पर ऑफर क्लेम कर सकते हैं.

किन पर मिलेगा फायदा, किन पर नहीं

एयरटेल अनलिमिटेड डेटा ऑफर जैसे- 239 रुपये, 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये, 319 रुपये, 359 रुपये, 399 रुपये, 479 रुपये, 499 रुपये, 519 रुपये, 549 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 779 रुपये , 839 रुपये, 999 रुपये, 2999 रुपये और 3359 रुपये. में उपलब्ध होगा. ध्यान रहे कि 455 और 1799 के प्रीपेड पैक अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा नहीं उठा सकेंगे.

रिलायंस जियो फैमिली प्लान

बता दें कि बीते हफ्ते रिलायंस जियो ने 5G के लिए अनलिमिटेड प्लान को ग्राहकों के लिए उतारा था. रिलायंस जियो ने दो नए पोस्टपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनकी कीमत 399 रुपये और 699 रुपये है. यूजर Jio Plus के तहत इन प्लान्स के साथ 3 फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं.

399 रुपये प्रति माह के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेजिंग के साथ 75GB डेटा 5G स्पीड के साथ मिलेगा. वहीं, 699 रुपये प्रति माह वाले प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 75GB डेटा, नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम मेंबरशिप मिलेगी.

BQP Hindi
फॉलो करें