देश के एक बडे़ सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने होली पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया. बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों को 40 bps घटा दिया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की दर को 40 bps घटाकर 8.50% कर दिया है. वहीं MSME लोन पर भी ब्याज दरों को घटाया है. अब बैंक MSMEs को 8.40% की दर से लोन ऑफर कर रहा है. ये अभी इंडस्ट्री में सबसे कम लोन की दरें हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि होम लोन और MSMEs लोन की दरों को घटा दिया गया है. बैंक ने जानकारी दी है कि इस ऑफर का फायदा 31 मार्च 2023 तक ही उठाया जा सकता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने सिर्फ होम लोन सस्ता नहीं किया है, बल्कि बैंक ने होम लोन लेने वालों के लिए प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह से माफ कर दी है. जबकि MSME लोन पर प्रोसेसिंग फीस में 50% की छूट दी जा रही है.
बैंक ऑफ बड़ौदा नए ग्राहकों 8.50% की दर से होम लोन देने के साथ, बैलेंस ट्रांसफर और होम इम्प्रूवमेंट लोन पर भी कम ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.
होम लोन ब्याज दरों को कम करने में बैंक को काफी खुशी हो रही है और 8.50% दर पर होम लोन एक विशेष सीमित अवधि के लिए है. घर खरीदारों के लिए घर खरीदने को और अधिक किफायती बना देगी, जहां दूसरी ओर ब्याज दरों में काफी बढ़ोतरी हुई है.अजय के खुराना, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन के लिए ग्राहक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए BoB वर्ल्ड मोबाइल बैंकिंग ऐप या बैंक की वेबसाइट https://www.bankofbaroda.in/ पर जाना होगा. यहां लॉग-इन करके ग्राहक लोन ले सकते हैं.