महंगाई का झटका! अमूल ने 3 रुपये बढ़ाए दूध के दाम, आज से ही लागू

अमूल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कामकाज और उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  03 February 2023, 10:02 AMPublished On   03 February 2023, 10:02 AM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

बजट के दो दिन बाद ही आम लोगों को महंगाई का झटका लगा है, अमूल ने दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं, बढ़ी हुई कीमतें आज यानी 3 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं.

आज से अमूल का दूध महंगा

गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए बताया कि अब अमूल गोल्ड फुल क्रीम का एक लीटर का पैकेट 66 रुपये का मिलेगा, जो कि पहले 63 रुपये प्रति लीटर का मिलता था.

अमूल ताजा भी महंगा हो गया है अब ये 1 लीटर का पैकेट 54 रुपये का मिलेगा. अमूल गाय का दूथ 56 रुपये का मिलेगा, जो पहले 55 रुपये का मिलता था, और अमूल A2 भैंस का दूध 3 फरवरी से 70 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, जो कि पहले 65 रुपये का मिलता था.

इसके पहले अमूल ने अक्टूबर में अपने गोल्ड, ताजा और शक्ति मिल्क की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

लागत बढ़ने से कीमतें बढ़ाईं

अमूल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कामकाज और उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से दूध की कीमतों में इजाफा करना पड़ रहा है. जानवरों का चारा 20% तक महंगा हो चुका है.

मदर डेयरी ने पिछले साल बढ़ाए थे दाम

इसके पहले मदर डेयरी ने भी दिसंबर में दूध के दाम 2 रुपये लीटर बढ़ाए थे. मदर डेयरी ने मार्च से लेकर दिसंबर तक पांच बार दूध के दाम बढ़ाए, ये बढ़ोतरी 9 रुपये प्रति लीटर रही.मदर डेयरी ने पिछले दूथ की कीमतों में 16% का इजाफा किया. पिछले पूरे के दौरान फुल क्रीम दूध के दाम 57 रुपये से बढ़ाकर 66 रुपये कर दिए. जबकि टोंड और डबल टोंड मिल्क इस दौरान 6 रुपये तक महंगा हो गया.

BQP Hindi
फॉलो करें