ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Mumbai Airport का पैसेंजर ट्रैफिक अक्टूबर में 18% बढ़ा, दुबई और लंदन टॉप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में सालाना आधार पर 20% इंटरनेशनल पैसेंजर ट्रैफिक ग्रोथ रही.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi09:14 AM IST, 21 Nov 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

अदाणी ग्रुप संचालित मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mumbai International Airport) के पैसेंजर ट्रैफिक में अक्टूबर में 18% की ग्रोथ हुई है. अक्टूबर में कुल 42,50,000 यात्रियों ने एयरपोर्ट का इस्तेमाल किया.

अगर कोरोना से पहले अक्टूबर 2019 से तुलना करें, तो शानदार कनेक्टिविटी और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाले इस एयरपोर्ट के पैसेंजर ट्रैफिक में अक्टूबर, 2023 में 107% की रिकवरी देखी गई है.

दुबई और लंदन टॉप इंटरनेशनल डेस्टिनेशन

छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय ट्रैफिक में सालाना आधार पर 20% की ग्रोथ हुई. टॉप डेस्टिनेशन में क्रमश: दुबई, लंदन और अबूधाबी रहीं.

डोमेस्टिक ट्रैफिक की बात करें, तो इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा टॉप एयरलाइन रहीं, जबकि इंटरनेशनल सेक्टर में इंडिगो, एयर इंडिया और एमिरेट्स मार्केट शेयर के मामले में टॉप पर रहीं.

फ्लाइट मूवमेंट में ग्रोथ

एयरपोर्ट पर अक्टूबर में कुल 28,459 फ्लाइट्स का मूवमेंट रहा. इस आंकड़े में उड़ान भरने वाली और उतरने वाली दोनों फ्लाइट्स शामिल हैं इनमें से 21,349 डोमेस्टिक और 7,110 इंटरनेशनल फ्लाइट्स रहीं. पिछले महीने की तुलना में ये 2% ग्रोथ है.

अदाणी ग्रुप संचालित एयरपोर्ट ने 11 नवंबर को 1,032 मूवमेंट के साथ एक दिन में फ्लाइट मूवमेंट का नया रिकॉर्ड भी बनाया था. इससे पहले सबसे ज्यादा फ्लाइट मूवमेंट 9 दिसंबर, 2018 को हुआ था. तब 1004 फ्लाइट मूवमेंट दर्ज किए गए थे.

कई नए रूट हुए हैं चालू

बता दें एयरपोर्ट ने अपनी इंटरनेशनल कनेक्टिविटी में नए रूट शामिल कर इजाफा किया है. 7 अक्टूबर को उगांडा एयरलाइंस ने मुंबई-एंटेबे रूट पर सर्विसेज चालू की हैं, जबकि अजरबैजान एयरलाइंस ने मुंबई-बाकू रूट पर दोबारा ऑपरेशन चालू कर दिए हैं. जबकि एयर कनाडा ने मुंबई-लंदन-टोरंटो रूट पर 30 अक्टूबर से सर्विसेज चालू की हैं.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT