ADVERTISEMENT

Wipro Q4 Results: अनुमान के मुताबिक नतीजे, 445 रुपये/शेयर पर बायबैक को मंजूरी

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 3,129 करोड़ रुपये के मुनाफे और 23,460 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी04:58 PM IST, 27 Apr 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

विप्रो (Wipro) को मार्च तिमाही 3,093 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. हालांकि आय में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 3,065 करोड़ से बढ़कर 3,093 करोड़ रुपये का हो गया है. विप्रो की आय 23,229 करोड़ से घटकर 23,190 करोड़ रुपये रही है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 3,129 करोड़ रुपये के मुनाफे और 23,460 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

विप्रो Q4 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 3,065 करोड़ से बढ़कर 3,093 करोड़ रुपये (3,129 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 23,229 करोड़ से घटकर 23,190 करोड़ रुपये (23,460 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT 4,257 करोड़ घटकर 4,219 करोड़ रुपये (3,739 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIT मार्जिन 18.33% से घटकर 18.19% (15.94% का अनुमान था)

बायबैक को मंजूरी

कंपनी के बोर्ड ने 26.97 करोड़ शेयरों के बायबैक को भी मंजूरी दी है जो कंपनी के कुल शेयरों का 4.91% है. विपो ने इस बायबैक के लिए 445 रुपये/शेयर की कीमत तय की है. बायबैक की ये कीमत 27 अप्रैल की 374.35 रुपये की क्लोजिंग से 18.87% के प्रीमियम पर है. इस बायबैक पर कंपनी 12,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

गुरुवार को नतीजों के पहले BSE पर विप्रो का शेयर 0.04% की हल्की गिरावट के साथ 374.35 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT