ADVERTISEMENT

Reliance Industries Q3 Results: अनुमान से कमजोर रहे नतीजे, मुनाफा 17,265 करोड़ रुपये

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 18,080 करोड़ रुपये के मुनाफे और 2.54 लाख करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी06:39 PM IST, 19 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं. कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में 17,265 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी की आय 2.28 लाख करोड़ रुपये रही है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 18,080 करोड़ रुपये के मुनाफे और 2.54 लाख करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

तिमाही नतीजों पर स्टॉक-इन-ट्रेड की लागत बढ़ने का भी असर पड़ा. तिमाही आधार पर स्टॉक-इन-ट्रेड की लागत 7,000 करोड़ रुपये बढ़कर 57,898 पहुंच गई थी. इसके साथ कर्मचारियों के ऊपर लागत, फाइनेंस कॉस्ट और डेप्रेसिएशन बढ़ने से भी कंपनी के खर्चे बढ़े.

कंपनी ने ये भी बताया कि पहले से प्लान किए गए मेंटेनेंस और शटडाउन का असर भी मुनाफे पर पड़ा है.

हालांकि साल-दर-साल आधार पर देखें तो RIL की आय 11.3% बढ़ी, EBITDA 11.5% बढ़ा और मुनाफे में 11.6% का उछाल देखने को मिला. इस तिमाही के नतीजों को रिलायंस जियो इंफोकॉम के मजबूत प्रदर्शन से भी सहारा मिला.

RIL Q3 FY24 नतीजे (QoQ)

  • मुनाफा 17,394 से घटकर 17,265 करोड़ रुपये (18,080 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 2.31 लाख करोड़ से घटकर 2.28 लाख करोड़ रुपये (2.54 लाख करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBITDA 40,968 करोड़ से घटकर 40,656 लाख करोड़ रुपये (40,413 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • मार्जिन 17.66% से बढ़कर 18.06%

किस बिजनेस से कितनी आय?

  • O2C सेगमेंट से आय 1.48 लाख करोड़ से घटकर 1.41 लाख करोड़ रुपये (QoQ)

  • रिटेल से आय 22.8% बढ़ी, 67,629 करोड़ से बढ़कर 83,040 करोड़ रुपये (YoY)

  • डिजिटल सर्विसेज आय 32,657 करोड़ से बढ़कर 33,463 करोड़ रुपये (YoY)

  • ऑयल & गैस सेगमेंट से आय 6,620 करोड़ से बढ़कर 6,719 करोड़ रुपये (QoQ)

नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मुकेश अंबानी ने कहा, 'हमारे टेलीकॉम सब्सिडियरी जियो ने देश में 5G सर्विसेज का सबसे तेज रोलआउट किया. जियोभारत फोन और जियोएयरफाइबर सर्विसेज की ग्रोथ से जियो के कुल सब्सक्राइबर बेस में भी इजाफा हुआ है जिससे हमारे डिजिटल सर्विसेज बिजनेस में शानदार ग्रोथ के आंकडे़ देखने को मिले हैं. रिटेल सेगमेंट ने भी शानदार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दी है'.

शुक्रवार को नतीजों के पहले RIL का शेयर BSE पर लगभग सपाट होकर 2735.05 पर बंद हुआ.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT