ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

L&T Q1 Results: अनुमान से बेहतर रहे तिमाही नतीजे, मुनाफा 46.5% बढ़ा

Q1FY24 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 46.47% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा. ब्लूमबर्ग के 41 एनालिस्ट के पोल में 2,128.5 करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था.
BQP Hindiमंगलम मिश्र
BQP Hindi05:15 PM IST, 25 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

L&T Q1 Results: इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी L&T ने जून तिमाही के नतीजे जारी किए. Q1FY24 में कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 46.47% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा. ब्लूमबर्ग के 41 एनालिस्ट के पोल में 2,128.5 करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था.

इसके साथ ही, कंपनी की आय पिछले साल के मुकाबले 33.55% बढ़कर 47,882.37 करोड़ रुपये रही. इसके लिए ब्लूमबर्ग अनुमान 41,056.8 करोड़ रुपये का रहा था.

L&T Q1 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 33.55% बढ़कर 47,882.37 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 41,056.8 करोड़ रुपये)

  • मुनाफा 46.47% बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 2,128.5 करोड़ रुपये)

  • EBITDA 23.15% बढ़कर 4,868.64 करोड़ रुपये (ब्लूमबर्ग अनुमान: 4,490 करोड़ रुपये)

  • मार्जिन 11.02% से घटकर 10.06% (ब्लूमबर्ग अनुमान: 11%)

कंपनी करेगी शेयरों का बायबैक

बोर्ड ने 3000 रुपये/शेयर के भाव पर बायबैक को मंजूरी दी. टेंडर रूट के जरिए बायबैक किया जाएगा. बायबैक पर कंपनी 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी 6 रुपये/शेयर का डिविडेंड भी देगी.

Q1 में 40% इंटरनेशनल ऑर्डर

कंपनी को जून तिमाही में 47,882 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले. इसमें कंपनी को 40% इंटरनेशनल ऑर्डर मिले. पिछले साल कंपनी के 37% इंटरनेशनल ऑर्डर मिले थे. मंगलवार को कंपनी का शेयर NSE पर 1.7% टूटकर 2,560.9 रुपये पर बंद हुआ था.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT