ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ITC Q4 Results: अनुमान से बेहतर रहे नतीजे, मुनाफा 23% बढ़ा

ITC का मार्च तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 4,196 करोड़ से बढ़कर 5175 करोड़ रुपये हो गया. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 4,731 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था
BQP Hindiविकास कुमार
BQP Hindi03:13 PM IST, 18 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

FMCG दिग्गज, ITC के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कंपनी का मुनाफा 23% बढ़ा यानी सालाना आधार पर 4,196 करोड़ से बढ़कर 5,175 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इस तिमाही 4,731 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.

आय में भी 7% की बढ़त देखने को मिली है और मार्च तिमाही में आय 17,754 करोड़ से बढ़कर 19,058 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 16,403 करोड़ की आय का अनुमान था.

ITC Q4 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 4,196 करोड़ से बढ़कर 5,175 करोड़ रुपये (4,731 करोड़ का अनुमान था)

  • आय 17,754 करोड़ से बढ़कर 19,058 करोड़ रुपये (16,403 करोड़ का अनुमान था)

  • EBITDA 5,599 करोड़ से बढ़कर 6,624 करोड़ रुपये (6,382 करोड़ का अनुमान था)

  • मार्जिन 31.5% से बढ़कर 34.8% (38.9% का अनुमान था)

नतीजों के बाद ITC का शेयर दोपहर 3 बजे 1.85% की गिरावट के साथ 419.75 पर कारोबार कर रहा है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT