ITC Q3 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्जिन में सुधार, सिगरेट आय 16% बढ़ी

दिसंबर तिमाही में ITC का मुनाफा 4,057 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,007 करोड़ रुपये हो गया है. ब्लूमबर्ग एनालिस्ट पोल में 4,700 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.
BQP Hindiविकास कुमार
Last Updated On  03 February 2023, 6:36 PMPublished On   03 February 2023, 6:36 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी ITC का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा है. कंपनी के एग्री बिजनेस में भले ही कमजोरी देखने को मिली लेकिन सिगरेट कारोबार में लगातार ग्रोथ से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. साल दर साल ITC का मुनाफा 23% बढ़ा है और 4,057 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,007 करोड़ रुपये पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग के 16 एनालिस्ट पोल में 4,700 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था. दिसंबर तिमाही में ITC की आय 18,366 करोड़ रुपये से बढ़कर 19,021 करोड़ रुपये हो गई है. एनालिस्ट पोल में 18,300 की आय का अनुमान जताया गया था.

ITC Q3 कंसो नतीजे (YoY)

  • मुनाफा 4057 करोड़ रुपये से बढ़कर 5007 करोड़ रुपये

  • आय 18366 करोड़ रुपये से बढ़कर 19021 करोड़ रुपये

  • EBITDA 5598 करोड़ रुपये से बढ़कर 6705 करोड़ रुपये

  • EBITDA मार्जिन 30.5% से बढ़कर 35.2%

ITC Q3: बिजनेस ग्रोथ (YoY)

  • सिगरेट सेगमेंट से आय 16.2% बढ़कर 8,086 करोड़

  • FMCG बिजनेस से आय 18.3% बढ़कर 4,849 करोड़

  • होटल बिजनेस से आय 49.19% बढ़कर 739 करोड़

  • एग्री बिजनेस की आय 35.9% घटकर 3,305 करोड़

  • पेपरबोर्ड, पेपर और पैकेजिंग सेगमेंट से आय 12.6% बढ़कर 2,306 करोड़

नतीजों के साथ ही बोर्ड ने 6 रुपये/शेयर के अंतरिम डिविडेंड की भी मंजूरी दी है. आपको बता दें कि नतीजों से पहले BSE पर ITC का शेयर 0.50% चढ़कर 380.50 पर पहुंच गया है.

BQP Hindi
फॉलो करें