ADVERTISEMENT

HUL Q4 Results: आय से लेकर मुनाफे में रही गिरावट, ₹24 डिविडेंड का ऐलान

मार्च में कंपनी की आय 15,210 करोड़ रुपये और मुनाफा 2,561 करोड़ रुपये रहा. EBITDA और मार्जिन में भी गिरावट आई है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी04:49 PM IST, 24 Apr 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने मार्च तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का सालाना आधार पर मार्च तिमाही में मुनाफा 1.53% घटकर 2,561 करोड़ रुपये रहा. वहीं, कंपनी की आय में भी हल्की गिरावट नजर आई. सालाना आधार पर कंपनी की आय 0.04% घटकर 15,210 करोड़ रुपये रही. देखने में नतीजे भले ही कमजोर लग रहे हैं, मगर ब्लूमबर्ग की ओर से किए गए अनुमान के मुताबिक है.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड Q4 नतीजे (कंसोलिडेटेड, YoY)

  • आय 0.04% घटकर 15,210 करोड़ रुपये

  • मुनाफा 1.53% घटकर 2,561 करोड़ रुपये

  • EBITDA 1.06% घटकर 3,535 करोड़ रुपये

  • मार्जिन 23.48% से घटकर 23.24%

HUL ने 24 रुपये/ शेयर के फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया. FY24 में कंपनी इसके पहले भी 18 रुपये/ शेयर का डिविडेंड दे चुकी है. इस तरह FY24 में कंपनी ने कुल 42 रुपये/ शेयर का डिविडेंड दिया.

HUL ने BP बिदप्पा को होल टाइम डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल 1 जून 2024 को शुरू होगा और 5 साल तक रहेगा. फिलहाल, बिदप्पा कंपनी में होम केयर बिजनेस सेक्शन के ग्लोबल चीफ HR ऑफिसर हैं.

इसके साथ ही, HUL ने ह्यूमन रिसोर्स सेगमेंट में मौजूदा एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अनुराधा राजदान को यूनिलीवर PLC में चीफ रिवॉर्ड एंड ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया. उनका कार्यकाल भी 1 जून 2024 से शुरू होगा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT