फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला का मार्च तिमाही में मुनाफा 45% बढ़ा है. पिछले साल की मार्च तिमाही के 362 करोड़ के मुनाफे के मुकाबले कंपनी का मुनाफा इस साल की मार्च तिमाही में 526 करोड़ रुपये रहा है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में मार्च तिमाही में 751 करोड़ के मुनाफे का अनुमान था.
कंपनी की आय भी 5,260 करोड़ से बढ़कर 5,739 करोड़ रुपये हो गई है. एनालिस्ट पोल में सालाना आधार पर आय 5,776 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था.
मुनाफा 362 करोड़ से बढ़कर 526 करोड़ रुपये (751 करोड़ का अनुमान था)
आय 5,260 करोड़ से बढ़कर 5,739 करोड़ रुपये (5,776 करोड़ का अनुमान था)
EBITDA 750 करोड़ से बढ़कर 1,174 करोड़ रुपये (1,233 करोड़ का अनुमान था)
मार्जिन 14.3% से बढ़कर 20.5% (21.4% का अनुमान था)
नतीजों के पहले सिप्ला का शेयर शुक्रवार को BSE पर दोपहर 3:20 बजे 0.27% की तेजी के साथ 946.25 रुपये पर कारोबार करता दिखा.