फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. सिप्ला का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 729 करोड़ से बढ़कर 801 करोड़ रुपये हो गया है. मुनाफे में सालाना आधार पर 10% की ग्रोथ है लेकिन आपको बता दें कि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में इस तिमाही में 920 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था. दिसंबर तिमाही में कंपनी की आय 5,479 करोड़ से बढ़कर 5,810 करोड़ रुपये हो गई है हालांकि आय के लिए भी एनालिस्ट पोल में 6,172 करोड़ रुपये का अनुमान था.
मुनाफा 729 करोड़ से बढ़कर 801 करोड़ रुपये (920 करोड़ रुपये का अनुमान था)
आय 5,479 करोड़ से बढ़कर 5,810 करोड़ रुपये (6,172 करोड़ रुपये का अनुमान था)
EBITDA 1,256 करोड़ से बढ़कर 1,408 करोड़ रुपये (1,473 करोड़ रुपये का अनुमान था)
मार्जिन 22.9% से बढ़कर 24.2% (23.9% का अनुमान था)
नतीजों के बाद सिप्ला के शेयर में BSE पर दोपहर 2:28 बजे 3.45% की गिरावट दिखी और शेयर 1025 पर कारोबार कर रहा था.