ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Asian Paints Q1 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मुनाफा 52% बढ़ा, मार्जिन में सुधार

पहली तिमाही में आय में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की आय अब 9,182 करोड़ रुपये दर्ज की गई है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi01:45 PM IST, 25 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

मजबूत डिमांड के चलते देश की दिग्गज पेंट कंपनी एशियन पेंट्स के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं. कच्चे माल की कीमतों में आई कमी के चलते कंपनी का मार्जिन और सुधरा है.

जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% बढ़कर 1550.37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में अनुमान 1350.77 करोड़ रुपये था. इसी तरह कंपनी की आय 7% बढ़कर 9182.31 करोड़ रुपये रही है, जबकि अनुमान 9388.46 करोड़ रुपये था.

एशियन पेंट्स कंसो. Q1 नतीजे (YoY)

  • आय 7% बढ़कर 9182.31 करोड़ रुपये (अनुमान 9388.46 करोड़ रुपये था)

  • नेट प्रॉफिट 52% बढ़कर 1550.37 करोड़ रुपये (अनुमान 1350.77 करोड़ रुपये था)

  • EBITDA 36% बढ़कर 2121.29 करोड़ रुपये (अनुमान 1986.83 करोड़ रुपये था)

  • मार्जिन 18.1% से बढ़कर 23.1% रहा (अनुमान 21.16% था)

कंपनी का EBITDA 36% बढ़ा है और ये 2121.29 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि अनुमान 1986.83 करोड़ रुपये था. मार्जिन 18.1% से बढ़कर 23.1% रहा है, जबकि अनुमान 21.16% था.

कुल बिक्री में आई तेजी

एशियन पेंट्स की कंसोलिडेटेड नेट सेल्स में 6.7% का इजाफा दर्ज किया गया है. सालाना आधार पर ये 8,578.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,153 करोड़ रुपये हो गई है.

इस मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डॉयरेक्टर और CEO अमित सिंगले ने कहा, 'कुल-मिलाकर हमने पिछली तिमाही और सालाना आधार पर, इस तिमाही में मार्जिन में अच्छा सुधार किया है. इसमें ऑपरेशनल, फॉर्मूलेशन और सोर्सिंग क्षमताओं को बेहतर करने के लिए उठाए गए कदमों का योगदान रहा, साथ ही कच्चे माल पर कम हुई महंगाई से भी मदद मिली.'

अंतरराष्ट्रीय बिक्री में गिरावट

इंटरनेशनल बिजनेस में एशियन पेंट्स की बिक्री में 1.4% की गिरावट दर्ज की गई है. आर्थिक अनिश्चित्ता, फॉरेक्स क्राइसिस और लिक्विडिटी से जुड़ी दिक्कतों के बीच कंपनी की बिक्री (सालाना आधार पर) 705.2 करोड़ रुपये से गिरकर 695.1 करोड़ रुपये हो गई.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT