ADVERTISEMENT

Adani Ports Q1 Results: अनुमान से बेहतर नतीजे, मार्जिन बढ़ने से प्रॉफिट में 83% का उछाल

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2,026 करोड़ रुपये के मुनाफे और 5,941 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.
NDTV Profit हिंदीविकास कुमार
NDTV Profit हिंदी03:00 PM IST, 08 Aug 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

पोर्ट कारोबार से जुड़ी अदाणी ग्रुप की दिग्गज कंपनी, अदाणी पोर्ट्स और SEZ (Adani Ports & SEZ) ने जून तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं.

FY24 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा 83% बढ़ा और 1,158.3 करोड़ से बढ़कर 2,114.7 करोड़ रुपये रहा. वहीं कंपनी की आय 24% बढ़ी और 5,058.1 करोड़ से बढ़कर 6,247.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.

ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में 2,026 करोड़ रुपये के मुनाफे और 5,941 करोड़ रुपये की आय का अनुमान था.

कंपनी का कार्गो वॉल्यूम इस तिमाही 11.5% बढ़कर 101.4 MMT पर पहुंच गया. कंटेनर सेगमेंट में 15%, क्रूड के अलावा अन्य लिक्विड सेगमेंट में 7% और ड्राई बल्क सेगमेंट में 10% की ग्रोथ देखने को मिली.

अदाणी पोर्ट्स Q1 नतीजे (कंसो, YoY)

  • मुनाफा 83% बढ़ा, 1,158.3 करोड़ से बढ़कर 2,114.7 करोड़ रुपये (2,026 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • आय 24% बढ़ी, 5,058.1 करोड़ से बढ़कर 6,247.6 करोड़ रुपये (5,941 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIDTA 80% बढ़ा, 2,089.3 करोड़ से बढ़कर 3,764.6 करोड़ रुपये (3,530.5 करोड़ रुपये का अनुमान था)

  • EBIDTA मार्जिन 41.3% से बढ़कर 60.3% (59.4% का अनुमान था)

मंगलवार को नतीजों के बाद अदाणी पोर्ट्स का शेयर BSE पर दोपहर 2:45 बजे 0.25% की तेजी के साथ 793.55 पर कारोबार करता दिखा.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT