ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुस्त हो सकती है भारतीय बाजारों की शुरुआत, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब

कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी. सऊदी अरब ने ऐलान किया कि वो 10 लाख बैरल प्रति दिन की उत्पादन कटौती को दिसंबर तक जारी रखेगा
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:29 AM IST, 06 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं, इसलिए बाजारों की शुरुआत दबाव के साथ हो सकती है. सोमवार को एक दिन की छुट्टी के बाद अमेरिकी बाजार मंगलवार को खुले और गिरावट के साथ बंद हुए, एशियाई बाजारों में आज मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है, ज्यादातर एशिया के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

अमेरिकी बाजारों में गिरावट

अमेरिका में डाओ जोंस मंगलवार को 196 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तरों पर बंद हुआ है. नैस्डेक में मंगलवार को काफी उतार चढ़ाव के साथ कारोबार देखने को मिला, अंत में नैस्डेक में अच्छी रिकवरी भी आई और ये फ्लैट होकर बंद हुआ. S&P500 में भी करीब आधा परसेंट की गिरावट देखने को मिली.

दरअसल, फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वॉलर ने एक बयान दिया कि फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी सावधानीपूर्वक करनी चाहिए. इस बयान का अमेरिकी बाजारों पर असर पड़ा, इसके अलावा कच्चे तेल में आई तूफानी ने भी बाजारों पर दबाव बनाया.

एशिया के बाजार सुस्त

GIFT निफ्टी में 25 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है, फिलहाल ये 19675 के ऊपर टिका हुआ है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान के बाजार निक्केई में 250 अंकों की तेजी है, जबकि चीन का बाजार शंघाई चौथाई परसेंट की गिरावट के साथ सुस्त है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग भी चौथाई परसेंट से ज्यादा कमजोर है और कोरिया का बाजार कोस्पी भी आधा परसेंट तक टूटा हुआ है.

कच्चा तेल 90 डॉलर के पार

कच्चे तेल की कीमतों में अचानक आई तेजी ने दुनिया भर के बाजारों को मुश्किल में डाल दिया है. सऊदी अरब ने ऐलान किया कि वो 10 लाख बैरल प्रति दिन की उत्पादन कटौती को अगले तीन महीने तक जारी रखेगा, साथ ही रूस ने भी एक्सपोर्ट में भी कटौती का ऐलान किया है. इसका असर ये हुआ कि ब्रेंट क्रूड 90 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर निकल गया और 10 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया. कच्चा तेल नवंबर के बाद पहली बार 90 डॉलर के पार गया गया है. WTI क्रूड भी 87 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है.

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 104.77 पर आ गया है, इसका कच्चे तेल की कीमतों पर तो कोई असर नहीं दिख रहा है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1% गिर गया है. सोना का दिसंबर वायदा 1951 डॉलर प्रति आउंस पर आ गया है. चांदी में भी गिरावट है ये 24 डॉलर प्रति आउंस से नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

Jio Financial Services: ये शेयर को 7 सितंबर से NSE Nifty 50 और अन्य निफ्टी इंडेक्स से से बाहर हो जाएगा, भले ही ये आज यानी बुधवार को प्राइस बैंड पर पहुंच जाए, लेकिन इसके बाहर होने की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा

Vedanta: जाम्बिया की सरकार कोंकोला कॉपर माइंस का स्वामित्व वेदांता रिसोर्सेज को लौटाने पर राजी हो गई है. कोंकोला कॉपर माइंस की संपत्ति में 16 मिलियन टन तांबे का भंडार है.

GAIL India: CBI ने 50 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में केबी सिंह, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ER & प्रोजेक्ट्स), और कंपनी के एक चीफ जनरल मैनेजर को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है, जिसमें दो पाइपलाइन प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट में वडोदरा स्थित एक कंपनी को फायदा पहुंचाया गया था.

NBCC (India): कंस्ट्रक्शन कंपनी ने कोच्चि में बोर्ड की 17.9 एकड़ जमीन के डेवलपमेंट के लिए केरल राज्य हाउसिंग बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. परियोजना की वैल्यू 2,000 करोड़ रुपये है.

HDFC Asset Management Company: अमरेश जेना ने निजी कारणों और अत्यावश्यकताओं की वजह से 8 सितंबर से हेड ऑफ मार्केटिंग पद से इस्तीफा दे दिया है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT