ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

भारतीय बाजारों की हो सकती है कमजोर शुरुआत, ग्लोबल मार्केट्स से संकेत खराब

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज सुस्त हुई है. ये 20-25 अंकों की गिरावट के साथ 19590 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:15 AM IST, 05 Sep 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

भारतीय बाजारों की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हो सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत आज अच्छे नहीं हैं. अमेरिकी बाजार सोमवार को लेबर डे के मौके पर बंद थे, इसलिए वहां से कोई संकेत नहीं हैं, लेकिन अमेरिकी फ्यूचर्स में आज हल्की नरमी के साथ कारोबार हो रहा है.

अमेरिकी फ्यूचर्स में गिरावट

फिलहाल डाओ फ्यूचर्स में 50-60 अंकों की गिरावट है, नैस्डेक फ्यूचर्स में 20 अंकों से ज्यादा की सुस्ती है, जबकि S&P फ्चूचर्स फ्लैट टू निगेटिव में घूम रहा है. अमेरिकी बाजारों के लिए सबसे बड़ा ट्रिगर अब 18-19 सितंबर को होने वाली फेड की पॉलिसी है, जिस तरह से अमेरिका के आर्थिक आंकड़े आए हैं, उस हिसाब से एनालिस्ट्स यही अनुमान लगा रहे हैं कि फेड ब्याज दरों से छेड़छाड़ नहीं करेगा.

एशिया की सुस्त शुरुआत

GIFT निफ्टी की शुरुआत भी आज सुस्त हुई है. ये 20-25 अंकों की गिरावट के साथ 19590 के इर्द-गिर्द कारोबार कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान के बाजार में तेजी आज थमी है, ये 40-50 अंकों गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई आज 0.50% से ज्यादा कमजोर है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में कल जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी, आज इसमें 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी आज चौथाई परसेंट कमजोर है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 9 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है, ब्रेंट क्रूड 89 डॉलर प्रति बैरल के आस पास ट्रेड कर रहा है, फिलहाल ये 88.68 डॉलर प्रति बैरल पर है. WTI क्रूड में भी तेजी है, 86 डॉलर के इर्द-गिर्द बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतें हल्की नरम हुई हैं, सोना का दिसंबर वायदा 1960-1964 डॉलर प्रति आउंस के बीच में झूल रहा है, चांदी का दिसंबर वायदा 24.21 डॉलर प्रति आउंस पर है. डॉलर इंडेक्स 104.15 के करीब आ गया है, जो कि एक हफ्ते की ऊंचाई है, जबकि अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.2% पर है.

खबरों में शेयर

  • Hero MotoCorp: कंपनी ऑटोमेकर एथर एनर्जी के राइट्स इश्यू में 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगाी. हीरो मोटोकॉर्प के पास वर्तमान में एथर में 33.1% हिस्सेदारी है, कंपनी में इसकी शेयरहोल्डिंग में बढ़ोतरी हो जाएगी, लेनदेन सितंबर के अंत से पहले पूरा होने की उम्मीद है.

  • Cipla: कंपनी की दक्षिण अफ्रीकी सब्सिडियरी कंपनी ने निजी स्वामित्व वाली दवा कंपनी एक्टर होल्डिंग्स में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक बाइंडिंग टर्म शीटर पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • Mahindra and Mahindra: फॉक्सवैगन ई-ड्राइव और यूनिफाइड सेल जैसे सेंट्रल MEB कंपोनेंट्स के इस्तेमाल पर ऑटोमेकर के साथ चर्चा में है.

  • Yes Bank: बैंक ने जेसी फ्लावर्स ARC को लोन पोर्टफोलियो की बिक्री के बाद सेटलमेंट या बातचीत में किसी भी भूमिका को स्पष्ट किया है और इनकार किया है. जेसी फ्लावर्स ARC के साथ बैंक का जुड़ाव इसकी मौजूदा शेयरहोल्डिंग की सीमा 9.9% तक सीमित है.

  • Tata Power: कंपनी की यूनिट, टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने नियोसिम इंडस्ट्री के साथ 26 MW सोलर पावर डिलीवरी एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए, जिसे महाराष्ट्र के जामखेड में स्थापित किया जाएगा और प्रति वर्ष 59 MU बिजली पैदा की जाएगी.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT