मंगलवार को भारतीय बाजारों की शुरुआत तो अच्छी हुई थी, लेकिन अंत में सारी बढ़त गंवाकर बाजार करीब करीब फ्लैट बंद हुए, आज भी ग्लोबल मार्केट्स से बाजार के लिए कोई खास संकेत नहीं हैं. अमेरिकी बाजारों में दो दिन की तेजी के बाद थोड़ा ठहराव सा देखने को मिला है. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी आज सुस्त हुई है.
डाओ जोंस लगातार तीसरे सेशन में तेजी पर जरूर बंद हुआ है, लेकिन ये तेजी हल्की रही है, डाओ जोंस मंगलवार को 104 अंक ऊपर बंद हुआ है, लेकिन नैस्डेक में 30 अंक में मामूली गिरावट र ही है, S&P500 बिल्कुल फ्लैट बंद हुआ है. जहां तक यूरोपीय बाजारों की बात है, यहां भी ज्यादा हलचल देखने को नहीं मिली है.
एशियाई बाजारों में दो दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया है, SGX Nifty आज 18124 पर खुला, लेकिन इस मजबूत शुरुआत के बाद अब ये 45 अंकों की गिरावट के साथ 18100 के नीचे फिसल चुका है. चीन और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार आज भी बंद हैं, जापान का बाजार भी तेजी के बाद आज थोड़ा सुस्ता रहा है, निक्केई आज करीब 100 अंकों की तेजी के साथ खुला था, लेकिन हल्की उठा पटक के बाद ये तेजी सिर्फ 30-35 अंकों की रह गई है.
कच्चा तेल का उबाल भी ठंडा हुआ है, ब्रेंट क्रूड मंगलवार को 2% टूटा, अभी ये 86.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड भी 80 डॉलर प्रति बैरल पर कामकाज कर रहा है.
रुपया भी लगातार दूसरे दिन कमजोर हुआ है, डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 33 पैसे कमजोर होकर 81.72 पर बंद हुआ.
अब बात उन शेयरों की जिनमें खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है
Tata Steel/TCS/Tata Power: टाटा संस में मेजोरिटी स्टेकहोल्डर टाटा ट्रस्ट ने सिद्धार्थ शर्मा को CEO और अपर्णा उप्पलुरी को COO नियुक्त किया है, ये नियुक्तियां 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी.
NDTV: कंपनी ने मुंबई स्थित शिक्षा सलाहकार विरल जगदीश दोशी को एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया.
Barbeque -Nation Hospitality: अनुराग मित्तल ने कंपनी के CFO के पद से इस्तीफा दे दिया
Rail Vikas Nigam: कंपनी को दक्षिण रेलवे के तहत चेन्नई डिवीजन के अरक्कोणम जंक्शन-नगरी खंड में ऑटोमैटिक ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए 38.4 करोड़ रुपये का एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है.
Coffee Day Enterprises: सेबी ने प्रमोटरों से जुड़ी एक कंपनी को 7 सहायक कंपनियों द्वारा पैसों के डायवर्जन के लिए कंपनी के खिलाफ 26 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
टाटा मोटर्स
बजाज ऑटो
अमारा राजा बैटरी
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल
ब्लू डार्ट
सिएट
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
सिप्ला
डिक्सन टेक्नोलॉजीज
DLF
डॉ रेड्डीज