ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

डेट सीलिंग की चिंता अमेरिकी बाजारों पर हावी, भारतीय बाजारों के लिए संकेत अच्छे नहीं

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत 40 अंकों की गिरावट के साथ 18,252 पर हुई है. जापान के बाजार आज थोड़ा संभलकर खुले हैं
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
08:21 AM IST, 25 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आज मई सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे नहीं हैं. बुधवार को भारतीय बाजारों में बिकवाली दिखी थी. अमेरिका में डेट सीलिंग पर अबतक कोई सहमति नहीं बनने से लगातार चौथे दिन अमेरिकी बाजार गिरकर बंद हुए हैं. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी सुस्त हुई है.

डेट सीलिंग की चिंता से गिरे अमेरिकी बाजार

बुधवार को अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस 256 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है, नैस्डेक में 76 अंकों की गिरावट रही है, S&P500 में भी 0.73% की कमजोरी है. अमेरिकी फ्यूचर्स में डाओ फ्यूचर्स 100 अंकों की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है, जबकि नैस्डेक फ्यूचर्स 180 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है.अमेरिकी बाजारों की चिंता डेट सीलिंग को लेकर है, क्योंकि राष्ट्रपति जो बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैककार्थी के बीच हुई बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला है. साथ ही रेटिंग एजेंसी फिच ने अमेरिका की रेटिंग को निगेटिव वॉचलिस्ट में डाल दिया है.

एशिया की सुस्त शुरुआत

एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी की शुरुआत 40 अंकों की गिरावट के साथ 18,252 पर हुई है. जापान के बाजार आज थोड़ा संभलकर खुले हैं, बीते दिनों की गिरावट के बाद आज जापान के मार्केट रिकवर मोड में हैं, निक्केई अभी 150 अंकों की मजबूती के साथ कामकाज कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई बिल्कुल फ्लैट है. हॉन्ग कॉन्ग के बाजार हैंग सेंग में 300 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ कामकाज हो रहा है. कोरिया के बाजार कोस्पी में भी आज चौथाई परसेंट की सुस्ती है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल में हल्की मजबूती देखने को मिली है, फिलहाल ब्रेंट क्रूड हल्की मुल्की मजबूती के साथ 78.40 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड करता हुआ दिख रहा है, नायमैक्स क्रूड में हल्की सी नरमी है लेकिन ये अब भी 74 डॉलर प्रति बैलर के ऊपर ही टिका हुआ है, सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती जारी है, सोना बुधवार को 15 डॉलर टूटने के बाद आज भी इसमें 5 डॉलर की कमजोर दिख रही है, फिलहाल सोना 1,958 डॉलर प्रति आउंस के आस-पास कामकाज कर रहा है. चांदी की कीमतें 24 डॉलर प्रति आउंस के नीचे ही हैं.

नतीजे आज (Results Today)

  • Vodafone Idea

  • Gujarat State Fertilizers & Chemicals

  • Zee Entertainment Enterprises

  • Infibeam Avenues

  • Triveni Engineering & Industries

  • Page Industries

  • Strides Pharma Science

  • Emami

  • General Insurance Corporation of India

  • Globus Spirits

  • Hindustan Oil Exploration Co.

  • IFCI

  • Reliance Infrastructure

खबरों पर नजर (Stocks To Watch)

  • Adani Ports and Special Economic Zone: कंपनी वियतनाम में 10 बिलियन डॉलर का लॉन्ग टर्म निवेश करेगी. जिसमें बंदरगाहों और विंड और सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 3 बिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.

  • Wipro: कंपनी के इंजीनियरिंग एज बिजनेस लाइन ने एडवांस्ड व्हीकल सॉल्यूशंस बनाने के लिए ऑटोमेटेड मोबिलिटी सेंसर सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर स्पार्टन रडार के साथ साझेदारी की है. कंपनी की कॉर्पोरेट निवेश शाखा विप्रो वेंचर्स ने स्पार्टन रडार की बी राउंड फंडिंग में निवेश किया है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT