होली की एक दिन की छुट्टी के बाद भारतीय शेयर बाजार आज खुलेंगे, लेकिन ग्लोबल संकेत बाजारों के लिए बहुत खराब है. अमेरिकी बाजार मंगलवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बड़ी गिरावट के साथ हुई है.
फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के ब्याज दरों को लेकर दिए गए बयान ने अमेरिकी बाजारों का मूड खराब कर दिया. डाओ जोंस 575 अंक (-1.72%) टूटकर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ, नैस्डेक में 145 अंकों (-1.25%) की गिरावट रही, जबकि S&P500 भी 62 अंक (-1.53%) लुढ़ककर बंद हुआ. जेरोम पॉवेल ने कहा कि बढ़ती महंगाई की वजह से ब्याज दरें अनुमान से ज्यादा बढ़ सकती हैं. यूरोपीय बाजार भी कल कमजोरी के साथ ही बंद हुए.
एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी में बड़ी गिरावट दिख रही है. 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 17,738 पर खुला, ये गिरावट और बढ़ी है. फिलहाल ये 135 अंकों से ज्यादा की कमजोरी के साथ 17,700 के ऊपर टिके रहने की कोशिश कर रहा है. दूसरे एशियाई बाजारों की हालत भी ज्यादा अच्छी नहीं है. जापान का बाजार निक्कई सिर्फ चौथाई परसेंट मजबूत है. चीन का बाजार शंघाई फ्लैट है. हॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 500 (-2.5%) अंक टूटा हुआ है. कोरिया का बाजार कॉस्पी भी -1.5% के करीब कमजोरी दिखा रहा है.
कच्चा तेल 3.5% कमजोर हुआ है. ब्रेंट क्रूड 83 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है, WTI क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 5 पैसे की मजबूती के साथ 81.92 पर बंद हुआ.
इनके अलावा आपको किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, जहां खबरों के दम पर हलचल देखने को मिल सकती है. एक नजर उस पर भी डाल लेते हैं
Allcargo Logistics: कंपनी कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक बिजनेस में भागीदारों से 38.87% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगीस जो कि 373 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा. इसके साथ ही वो कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक बिजनेस में अपनी हिस्सेदारी को 100% तक ले जाएगी.
GAIL (India): चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और उसे मंजूरी देने के लिए कंपनी का बोर्ड 13 मार्च को बैठक करेगा.
Ajanta Pharma: बोर्ड 10 मार्च को कंपनी के इक्विटी शेयरों के बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगा. बोर्ड बैठक खत्म होने के 48 घंटे बाद तक कंपनी की सिक्योरिटीज में लेनदेन के लिए ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी.
Zee Entertainment Enterprises: कंपनी ने सभी दावों और विवादों को निपटाने के लिए ऑपरेशनल क्रेडिटर इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसाइटी (IPRS) के साथ समझौता कियाय इसके बाद IPRS ने कंपनी के खिलाफ अपनी दिवालिया याचिका वापस ले ली है.
Coffee Day Enterprises: सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) ने प्रमोटरों से संबंधित एक यूनिट को सात सब्सिडियरी कंपनियों से कथित फंड डायवर्जन के मामले में कंपनी के खिलाफ SEBI के 26 करोड़ रुपये के जुर्माने पर रोक लगाई.