ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Swiggy Market Value: Invesco के बाद अब अमेरिकी निवेशक Baron Capital ने कम किया स्विगी का वैल्युएशन

बैरन कैपिटल दूसरी इन्वेस्टर है, जिसने अपनी बुक में स्विगी के वैल्युएशन में कटौती की है.
BQP HindiBQ डेस्क
11:38 AM IST, 16 May 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

US बेस्ड निवेशक बैरन कैपिटल (Baron Capital) ने अपनी बुक में फूड एग्रीगेटर स्विगी (Swiggy) की वैल्युएशन 34% कम कर दी है. सीमित पूंजी से जूझ रहे स्टार्टअप स्विगी में लगातार गिरावट को देखते हुए बैरन कैपिटल ने स्विगी के मालिक Bundl Technologies Pvt. की फेयर वैल्यू कम की है. इससे पहले इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कंपनी Invesco ने भी इसकी वैल्यू घटाई थी.

बैरन कैपिटल अपने इमर्जिंग मार्केट्स फंड के माध्यम से स्विगी में लगभग 0.8% हिस्सेदारी रखती है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन फाइलिंग के अनुसार, बैरन कैपिटल ने जनवरी 2022 में स्विगी में लगभग 76.7 मिलियन डॉलर में 11,578 शेयर खरीदे थे.

दिसंबर 2022 तक, इसने अपने इन्वेस्टमेंट की वैल्यू घटाकर 50.9 मिलियन डॉलर कर दी थी, जो कि करीब 34% कम थी. इस हिसाब से स्विगी की वैल्युएशन भी 9.5 बिलियन डॉलर से घटकर 6.3 बिलियन डॉलर पर आ गई है.

इन्वेस्को ने भी की थी कटौती

बैरन कैपिटल दूसरी इन्वेस्टर है, जिसने अपनी बुक में स्विगी की वैल्युएशन में कटौती की है. इससे पहले, इन्वेस्को ने भी इस साल 31 जनवरी तक अपनी वैल्युएशन घटाकर करीब 5.5 बिलियन डॉलर कर दी थी. इन्वेस्को की ओर से की गई ये दूसरी कटौती थी.

स्विगी का ये मूल्यांकन इसे अपनी लिस्टेड प्रतिद्वंद्वी, Zomato के बराबर लाकर खड़ा करता है. जो 6.8 बिलियन डॉलर यानी 54,890 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ ट्रेड कर रहा है.

कई कंपनियों का गिरा वैल्युएशन

वित्त वर्ष 2022 में स्विगी का घाटा बढ़कर लगभग 5,704.9 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि रेवेन्यू 3,628.9 करोड़ रुपये था. 2021 के बाद से बायजू और ओयो जैसे टेक दिग्गजों के अलावा जोमैटो, नायका और पेटीएम जैसी लिस्टेड कंपनियों का वैल्यूएशन बंपर गिरा है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT