ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

निफ्टी के ये दो लेवल हैं बेहद अहम, गौतम शाह की सलाह- इन सेक्टर्स में अब दांव लगाने का टाइम

अगर फॉरेन एक्सचेंज, कमोडिटी और डॉलर इंडेक्स की बात करें, तो ग्लोबल मार्केट्स का असर भारतीय बाजारों पर पड़ने का अनुमान फिलहाल नहीं है.
BQP Hindiनीरज शाह
BQP Hindi09:15 AM IST, 18 Aug 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च के गौतम शाह के मुताबिक भारत इस वक्त सेक्टर, स्टॉक और थीम आधारित मार्केट की ओर देख रहा है.

BQ Prime के नीरज शाह को गोल्डीलॉक्स प्रीमियम रिसर्च के फाउंडर और चीफ स्ट्रैटेजिस्ट गौतम शाह ने बताया कि पिछले दो से ढाई महीने में, भारत ने शेयर बाजार में एक अलग किस्म की रैली देखी है. ये माहौल 2003 से 2007 के सीजन की याद दिलाता है जब फॉरेन लिक्विडिटी ने बाजार की चाल को बनाए रखने में एक अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस बार घरेलू लिक्विडिटी ने इसको बनाए रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाई है.

उन्होंने कहा, 'SIP का पैसा मिडकैप और स्मॉलकैप में जा रहा है. इसी से पता चलता है कि चीजें पिछले कुछ समय में नाटकीय रूप से बदली हैं.' वह आगे जोड़ते हुए कहते हैं, 'अगर आप सही थीम पकड़े हुए हैं और ब्रॉडर मार्केट को लेकर आपका नजरिया पॉजिटिव है, तो मीडियम-टर्म में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे.'

अगर फॉरेन एक्सचेंज, कमोडिटी और डॉलर इंडेक्स की बात करें, तो ग्लोबल मार्केट्स का असर भारतीय बाजारों पर पड़ने का अनुमान फिलहाल नहीं है.

गौतम शाह ने कहा, 'भारतीय मार्केट का ओवरऑल ट्रेंड बरकरार है, फिर चाहे भारत किसी भी ग्लोबल परिदृश्य में विकसित देशों से या इमर्जिंग मार्केट से जुड़ा हो.'

चार्ट से क्या समझ आता है?

बाजार संभावित रूप से दो खास नंबर्स पर बॉटम आउट हो सकता है

निफ्टी50 के लिए, पहला नंबर 19,300 का है, जिसके इर्द-गिर्द बाजार घूम रहा है. पिछले 2 हफ्ते में ऐसे कई मौके आए हैं, जब इंडेक्स इस नंबर से रिबाउंड हुआ है.

गौतम शाह एक परिस्थिति की कल्पना करते हैं, जहां पर मार्केट 19,300 के लेवल के ऊपर नहीं संभल पाता. इस मौके पर दूसरा लेवल बनता है 18,900 का. गौतम शाह कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि मार्केट हाल फिलहाल में 18,900 के लेवल के नीचे जाएगा.'

अवसर के चौतरफा मौके

1. बैंक निफ्टी

गौतम शाह निफ्टी बैंक इंडेक्स पर बुलिश हैं, जिसमें ब्रॉडर बैंकिंग सेक्टर के पब्लिक सेक्टर के बैंक भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, 'PSU बैंक इंडेक्स अभी 52-हफ्ते के उच्चतम स्तर पर हैं और इसमें ऊपर जाने की बहुत क्षमता है.'

गौतम शाह आगे कहते हैं, 'अगर आपको बैंकिंग सेक्टर में खेलना है, तो अगले 3 से 6 महीने में बैंक निफ्टी के बजाय PSU बैंक में खेलना चाहिए.'

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, बैंक निफ्टी इस साल में अब तक (year-to-date) 2.23% चढ़ा है वहीं, निफ्टी50 में 7.51% का उछाल आया है.

2. फार्मा सेक्टर

शाह कहते हैं कि फार्मा सेक्टर में भी ग्रोथ की क्षमता है. 'फार्मा सेक्टर में हमारा वर्किंग टार्गेट 17,000 का है. इसलिए इस सेक्टर में आसानी से 10-12% ऊपर जाएगा.'

ब्लूमबर्ग के अनुसार, निफ्टी फार्मा में इस साल में अब तक 22.24% का उछाल आया है.

3. मेटल

मेटल सेक्टर में गौतम शाह के अनुसार रुख पूरी तरह से फेवर में है. टेक्निकल चार्ट की एनालिसिस को देखें, तो वह बताते हैं कि मेटल में आने वाले 3 से 6 महीने में उम्मीद से कहीं ज्यादा एक विजेता के रूप में उभरने की पूरी क्षमता है.

उनकी सलाह JSW स्टील, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, टाटा स्टील और नेशनल एल्यूमीनियम है.

4. IT सेक्टर

गौतम शाह बताते हैं कि कुछ हफ्ते पहले तक इस सेक्टर के लिए निगेटिव डिबेट बाजार में घूम रही थी. हालांकि, हाल के दिनों में कुछ IT शेयरों में उछाल के बाद, मजबूत भरोसा जगता है कि इस सेक्टर में कुछ महत्वपूर्ण डेवलपमेंट हो रहा है.

गौतम शाह के अनुसार, पिछले 6 से 9 महीने में IT सेक्टर अपना आधार बना रहा है.

ब्लूमबर्ग डेटा के अनुसार, पिछले साल से अब तक निफ्टीIT में 9.05% की मजबूती आई है.

VIDEO: पूरा इंटरव्यू यहां देखें

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT