ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टाटा मोटर्स DVR शेयरों को ऑर्डिनरी शेयरों से स्वैप करेगी, बोर्ड से मिली मंजूरी

शेयरहोल्डिंग के रीस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने पर, प्रमोटर और प्रमोटर समूह के प्रभावी वोटिंग अधिकार 3.16% कम हो जाएंगे.
BQP HindiBQ डेस्क
BQP Hindi05:00 PM IST, 25 Jul 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनी के ऑर्डिनरी शेयरों के बदले में टाटा मोटर्स के 'A' साधारण शेयरों या DVR (Differential Voting Rights) शेयरों को खत्म करने के लिए NCLT के जरिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है.

कंपनी अपने पास मौजूद हर एक 10 DVR शेयरों के बदले में 7 ऑर्डिनरी शेयर जारी करेगी, यानी टाटा मोटर्स DVR शेयरधारकों को हर एक 10 DVR शेयरों के लिए 7 ऑर्डिनरी शेयर मिलेंगे.

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई सूचना में बताया है कि शेयरहोल्डिंग के रीस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने पर, प्रमोटर और प्रमोटर समूह के प्रभावी वोटिंग अधिकार 3.16% कम हो जाएंगे.

टाटा मोटर्स ने विदेशी निवेश के लिए धन जुटाने के मकसद से राइट्स इश्यू के हिस्से के रूप में 2008 में 'A' ऑर्डिनरी शेयर जारी किए थे. 'A' ऑर्डिनरी शेयरों से जुड़े अधिकार सभी मामलों में ऑर्डिनरी शेयरों से जुड़े अधिकारों के समान हैं, सिवाय इसके कि इसमें डिविडेंड राइट्स और कम वोटिंग राइट्स हैं. इसलिए ये DVR सामान्य शेयरों की तुलना में डिस्काउंटर पर ट्रेड करते हैं.

टाटा मोटर्स DVR स्टॉक एक्सचेंजों पर ऑर्डिनरी शेयरों की तुलना में 41.6% छूट पर कारोबार कर रहा है.

BQP Hindi
लेखकBQ डेस्क
BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT