टाटा मोटर्स लिमिटेड के बोर्ड ने स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट कंपनी के ऑर्डिनरी शेयरों के बदले में टाटा मोटर्स के 'A' साधारण शेयरों या DVR (Differential Voting Rights) शेयरों को खत्म करने के लिए NCLT के जरिए स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है.
कंपनी अपने पास मौजूद हर एक 10 DVR शेयरों के बदले में 7 ऑर्डिनरी शेयर जारी करेगी, यानी टाटा मोटर्स DVR शेयरधारकों को हर एक 10 DVR शेयरों के लिए 7 ऑर्डिनरी शेयर मिलेंगे.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई सूचना में बताया है कि शेयरहोल्डिंग के रीस्ट्रक्चरिंग के पूरा होने पर, प्रमोटर और प्रमोटर समूह के प्रभावी वोटिंग अधिकार 3.16% कम हो जाएंगे.
टाटा मोटर्स ने विदेशी निवेश के लिए धन जुटाने के मकसद से राइट्स इश्यू के हिस्से के रूप में 2008 में 'A' ऑर्डिनरी शेयर जारी किए थे. 'A' ऑर्डिनरी शेयरों से जुड़े अधिकार सभी मामलों में ऑर्डिनरी शेयरों से जुड़े अधिकारों के समान हैं, सिवाय इसके कि इसमें डिविडेंड राइट्स और कम वोटिंग राइट्स हैं. इसलिए ये DVR सामान्य शेयरों की तुलना में डिस्काउंटर पर ट्रेड करते हैं.
टाटा मोटर्स DVR स्टॉक एक्सचेंजों पर ऑर्डिनरी शेयरों की तुलना में 41.6% छूट पर कारोबार कर रहा है.