ADVERTISEMENT

Tata Consumer की दो बड़ी डील; 7,000 करोड़ रुपये में Capital Foods और Organic India को खरीदेगी

टाटा कंज्यूमर 5,100 करोड़ रुपये में कैपिटल फूड्स और 1,900 करोड़ रुपये में ऑर्गेनिक इंडिया में पूरी हिस्सेदारी खरीदेगी.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit डेस्क
NDTV Profit हिंदी11:23 AM IST, 13 Jan 2024NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

टाटा कंज्यूमर लिमिटेड (Tata Consumer Ltd.) 7,000 करोड़ रुपये में दो बड़ी डील्स करने जा रही है. कंपनी चिंग्स सीक्रेट (Ching's Secret) और स्मिथ एंड जोंस (Smith & Jones) की पेरेंट कंपनी कैपिटल फूड्स (Capital Foods) को पूरी तरह खरीदेगी. इसके अलावा फैब इंडिया (FabIndia) सपोर्टेड ऑर्गेनिक इंडिया (Organic India) का भी अधिग्रहण करेगी.

कंपनी अपने पोर्टफोलियो में हाई-मार्जिन वाले बिजनेस को शामिल करना चाहती है, जिसके चलते कंपनी ने ये अधिग्रहण किया है.

5,100 करोड़ रुपये में एक डील

एक्सचेंज फाइलिंग को दी गई जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप कंपनी ने इस बारे में कैपिटल फूड्स के फाउंडर अजय गुप्ता के साथ पूरी तरह कैश में डील की है. कुल 5,100 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू वाली कंपनी के शेयरों का अधिग्रहण टाटा कंज्यूमर चरणबद्ध तरीके से करेगी.

कंपनी 31 मार्च 2024 के पहले 75% हिस्सेदारी खरीदेगी और अगले 3 साल में बाकी 25% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी. इसके लिए शुक्रवार को बोर्ड ने भी मंजूरी दे दी है.

कैपिटल गुड्स का बिजनेस

कैपिटल गुड्स पैकेज्ड फूड और मसाले बेचती है. कंपनी मुख्य रूप से ट्रेडमार्क चिंग सीक्रेट व स्मिथ एंड जोंस के तहत चटनी, मसाला, सॉस, नूडल्स और सूप बनाती और बेचती है.

1,900 करोड़ रुपये में दूसरी डील

टाटा कंज्यूमर 1,900 करोड़ रुपये में ऑर्गेनिक इंडिया का अधिग्रहण करेगी. इसके जरिए कंपनी हेल्थ एंड वेलनेस प्लेटफॉर्म का निर्माण करेगी.

शुक्रवार को अन्य एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए कंपनी ने जानकारी दी, कि फैबइंडिया के साथ भी कंपनी पूरी तरह कैश डील के तहत शेयर परचेज एग्रीमेंट करेगी.

आने वाले 3 महीने में कंपनी ऑर्गेनिक इंडिया में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी.

क्या करती है ऑर्गेनिक इंडिया

कंपनी का फोकस सस्टेनेबल लिविंग, हर्बल सप्लिमेंट्स, चाय और इंफ्यूजंस और ऑर्गेनिक पैकेज्ड फूड्स पर है.

NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT