नहीं बिकेगी बिस्लेरी! टाटा कंज्यूमर ने डील को लेकर बातचीत बंद की

ब्लूमबर्ग ने पहले इस मामले से कई लोगों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि डील की बातचीत वैल्यूएशन को लेकर ठप हो गई थी.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
Last Updated On  17 March 2023, 4:42 PMPublished On   17 March 2023, 4:42 PM
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products Ltd.) ने बोतलबंद पानी बेचने वाली कंपनी बिस्लेरी (Bisleri International Pvt.) को खरीदने के लिए बातचीत को बंद कर दिया है.

ब्लूमबर्ग में छपी खबर के मुताबिक - टाटा समूह की कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी ने अब संभावित लेनदेन के लिए बिस्लेरी के साथ "बातचीत बंद कर दी है" और इस मामले पर किसी भी निश्चित एग्रीमेंट या बाध्यकारी प्रतिबद्धता को नहीं किया गया है.

ब्लूमबर्ग ने पहले इस मामले की जानकारी रखने वालों का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी थी कि डील की बातचीत वैल्यूएशन को लेकर ठप हो गई थी.

वॉलिंटियरी डिस्क्लोजर में न्यूज रिपोर्ट्स के बाद ये आया कि रमेश चौहान इस बिक्री के लिए टाटा समूह के साथ बातचीत कर रहे थे. इकोनॉमिक टाइम्स ने पहली बार नवंबर में इस बारे में खबर दी थी. चौहान ने BQ प्राइम से इस बात की पुष्टि भी की थी कि वो टाटा समूह की कंपनी के साथ बातचीत कर रहे हैं.

BQP Hindi
फॉलो करें