ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मजबूती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से अच्छे संकेत

GIFT निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 19,800 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. निक्केई 50-60 अंकों की हल्की गिरावट के साथ एक बेहद छोटे दायरे में ट्रेड कर रहा है.
BQP Hindiमोहम्मद हामिद
BQP Hindi08:24 AM IST, 21 Nov 2023BQP Hindi
BQP Hindi
BQP Hindi
Follow us on Google NewsBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP HindiBQP Hindi

आज भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी हो सकती है, क्योंकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव हैं, अमेरिकी बाजार चार महीने की ऊंचाई पर बंद हुए हैं, एशिया में ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ खुले हैं. OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल मजबूती दिखा रहा है, अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड फिसलकर 4.40% पर आ गई है, इससे भी बाजारों को सहारा मिला है.

अमेरिकी बाजारों में तेजी

अमेरिकी बाजारों में डाओ जोंस सोमवार को 204 अंकों की शानदार तेजी के साथ तीन महीने की ऊंचाई पर बंद हुए, लेकिन अमेरिकी बाजारों को सपोर्ट दिया टेक कंपनियों में आई जबरदस्त तेजी ने, उसमें भी खासतौर पर माइक्रोसॉफ्ट और Nvidia के शेयरों में. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा कि OpenAI के चीफ सैम ऑल्टमैन उनकी AI रिसर्च टीम को जॉइन कर रहे हैं, इससे माइक्रोसॉफ्ट शेयर 2% चढ़कर 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया.

ये पूरे टेक सेगमेंट के लिए ही अच्छी खबर रही, Nvidia का शेयर भी 2.3% चढ़ा और अपने ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इसके अलावा कम्यूनिकेशन सेक्टर में भी सोमवार को जबरदस्त रैली देखने को मिली. पॉलो अल्टो नेटवर्क् 5.2%, इनटेल 2.1%, पैरामाउंट 5.6% और नेटफ्लिक्स का शेयर 1.8% चढ़कर बंद हुआ. टेक शेयरों में आई इस तेजी की वजह से नैस्डेक 1.13% चढ़कर 4 महीने की ऊंचाई पर बंद हुआ, S&P 500 लगातार 5वें दिन 0.74% की मजबूती के साथ बंद हुआ है. अमेरिकी बाजारों के लिए ये हफ्ता कारोबार के लिहाज से छोटा रहेगा, क्योंकि गुरुवा को अमेरिकी बाजार थैंक्स गिविंग के मौके पर बंद रहेंगे. शुक्रवार को भी अमेरिकी बाजारों में कारोबार थोड़े समय के लिए ही होगा.

एशिया में मजबूती

GIFT निफ्टी 50 अंकों की मजबूती के साथ 19,800 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाकी एशियाई बाजारों में जापान का बाजार निक्केई 50-60 अंकों की हल्की गिरावट के साथ एक बेहद छोटे दायरे में ट्रेड कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट मजबूत है. हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 200 अंकों की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% की मजबूती दिखा रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

बीते तीन सेशन से कच्चा तेल सुधर रहा है, आज इसमें हल्की सी सुस्ती दिख रही है. बीते 3 सेशन में कच्चा तेल 5 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल तक आ चुका है. बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फिलहाल 82.25 डॉलर प्रति बैलर के इर्द-गिर्द घूमर रहा है, WTI क्रूड भी 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर टिका हुआ है. सोना और चांदी की कीमतों की चमक बढ़ी है, सोने का दिसंबर वायदा अब 2000 डॉलर के करीब बढ़ रहा है, फिलहाल ये 1992 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रहा है, चांदी के भाव भी 23.80 डॉलर प्रति आउंस पर हैं.

खबरों में शेयर

  • Tata Power: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने पिछले सात महीनों में ग्रुप कैप्टिव प्रोजेक्ट्स की 1.4-गीगावाट क्षमता को पार कर लिया है, जिसमें अलग अलग क्षेत्रों की अलग अलग इंडस्ट्रीज के साथ पावर डिलिवरी एग्रीमेंट किए हैं.

  • Adani Enterprises: अदाणी एंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी मुंबई ट्रैवल रिटेल ने मकाऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टोबैको की दुकानें लगाने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी MTRPL मकाऊ लिमिटेड को शामिल किया है।

  • Tech Mahindra: टेक महिंद्रा अमेरिका ने डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने के लिए नियोम टेक के साथ एक सहयोग समझौते पर दस्तखत किए हैं. ये नियोम ग्रुप की कंपनियों को प्रोडक्ट और प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट सर्विसेज देने के लिए एक नई सब्सिडियरी कंपनी को जोड़ेगा.

  • ABB India, Titagarh Rail Systems: ABB इंडिया ने भारत में मेट्रो रोलिंग स्टॉक प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोपल्शन सिस्टम की सप्लाई के लिए टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है.

  • IRCTC: कंपनी को ट्रेनों की क्लस्टरिंग के जरिए सात साल की अवधि के लिए लॉन्ग टर्म टेंडर के लिए रेल मंत्रालय की मंजूरी मिली है. रेल नीर प्लांट ने कमर्शियल उत्पादन शुरू कर दिया है, और प्लांट की उत्पादन क्षमता 72,000 लीटर प्रति दिन है.

BQP Hindi
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT